पटना: बिहार की राजधानी पटना का सियासी पारा लगातार गरम रह रहा है. विपक्षी पार्टियां लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाना बना रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को एक बार फिर बिहार में इंवेस्टर्स मीट के बहाने बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने सरकार के खिलाफ काफी कुछ कहा. सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को धोखेबाज (Sushil Modi Attack on Nitish Kumar in Patna) बताया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के स्वभाव में धोखा देना है. वह सब को धोखा देते हैं. वह जल्द महागठबंधन को धोखा देंगे. महागठबंधन के जल्द इसका परिणाम मिलेगा. सुशील मोदी पटना सिविर कोर्ट में रामानंद यादव पर मानहानि मामले में शुक्रवार को गवाही देने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ेंः लालू प्रसाद से हाथ मिला कर नीतीश ने निवेशकों का भरोसा तोड़ा: सुशील कुुमार मोदी
"आरजेडी के लोग अब कहते नजर आ रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2023 में बिहार का मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बनाकर दिल्ली की राजनीति करेंगे और दोनों दलों के बीच यह तय हुआ है. शायद आरजेडी के नेताओं को पता नहीं है कि धोखा देना नीतीश जी का स्वभाव रहा है, जो इंसान 3 बार जनादेश को धोखा दे सकता है, वह महागठबंधन के नेताओं को धोखा नहीं देगा इस बात पर यकीन नहीं किया जा सकता" -सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी
बिहार में बढ़ रहा अपराधः सुशील मोदी ने बिफरते कहा कि एक तरफ सरकार बिहार इन्वेस्टर्स मीट करवा रही है और वहीं दूसरी ओर लगातार बिहार के कई जिलों सहित राजधानी में अपराधियों का तांडव जारी है. इस मामले पर पटना सिविल कोर्ट के एमपी एमएलए कोर्ट पहुंचे राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने सूबे के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में उद्यमियों के आगमन पर सरकार मीट कर रही है. दूसरी ओर अपराधी बेखौफ हो गए हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ के एनटीपीसी में अपराधी दो बार घुसकर तांडव किया. इनमें से एक भी आजतक नहीं पकड़ा गया. इस खौफ के माहौल में, जहां विधि व्यवस्था ही नहीं वहां कोई कैसे उद्योग के लिए इन्वेस्ट करेगा.
जल्द महागठबंधन को नीतीश कुमार देंगे धोखाः सुशील मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जगदानंद सिंह ने कहा है कि 2023 में तेजस्वी बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे और नीतीश कुमार दिल्ली जायेंगे. ये बात एकदम सही है, लेकिन नीतीश कुमार की फितरत धोखा देना है. तीन बार जनादेश को नीतीश कुमार ने धोखा दिया है. नीतीश जी के स्वभाव में धोखा देना है. दो बार लालू जी को धोखा दिये. एक बार जीतनराम मांझी को और दो बार बीजेपी को धोखा दिया है. जिस व्यक्ति ने सात बार धोखा दिया है, वह फिर एक बार धोखा देगा. इसका परिणाम जल्द ही महागठबंधन को मिलेगा.
रामानंद यादव मामले में गवाही देने पहुंचे थे कोर्टः पटना सिविल कोर्ट में रामानंद यादव मामले में गवाही देने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि रामानंद यादव ने उन पर आरोप लगाया था कि उनके कई मॉल हैं. हालांकि, आरोप के बाद रामानंद यादव ने कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया और इसी मामले को लेकर मोदी ने रामानंद यादव पर मानहानि का मामला पटना सिविल कोर्ट में दर्ज करवाया था. शुक्रवार को इसी मामले में गवाही देने सुशील कुमार मोदी पटना सिविल कोर्ट पहुंचे थे. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आज माननीय कोर्ट ने उनके पिटीशन को स्वीकार करके उनके केस को एमपी-एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया है. इस पूरे मामले की अगली तारीख अक्टूबर में पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है.