पटना: पीएमसीएच के सभी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और छात्रों ने मानव श्रृंखला में भाग लिया. इस दौरान पीएमसीएच के मुख्य द्वार पर पीएमसीएच अधीक्षक के साथ पीएमसीएच के सभी डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे. इसके साथ ही आईएमए के पूर्व प्रेसिडेंट डॉ सच्चिदानंद भी मौजूद रहे.
डॉक्टरों और छात्रों में उत्साह
पीएमसीएच के अधीक्षक विमल कारक ने बताया कि जल-जीवन-हरियाली अभियान को लेकर बनाए जा रहे मानव श्रृंखला में शामिल होने को लेकर सभी छात्रों और डॉक्टरों में काफी उत्साह है. पर्यावरण के महत्व को लेकर वे मानव श्रृंखला के दौरान जन जागरुकता का काम कर रहे हैं.
'पर्यावरण का संरक्षण ज्वलंत मुद्दा'
अधीक्षक विमल कारक ने बताया कि पीरबहोर थाना से लेकर पटना कॉलेज तक पीएमसीएच का अधिकार क्षेत्र है. इस पूरे क्षेत्र में डेढ़ किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई है. उन्होंने बताया कि पर्यावरण का संरक्षण आज के समय में सबसे ज्वलंत मुद्दा है. भावी पीढ़ियों को सुंदर भविष्य देने के लिए पर्यावरण का संरक्षण बहुत जरूरी है.
यह भी पढ़ें- मानव श्रृंखला में शामिल बच्चियों ने दिया संदेश- 'सेव वाटर, सेव लाइफ'