पटना: राजधानी पटना में प्रतियोगी परीक्षा में हो रही धांधली (Rigging in Competitive Exams) और सोमवार को पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ मंगलवार की दोपहर सैकड़ों छात्र सड़क पर उतर गए. कदम कुआं के भिखना पहाड़ी के पास छात्रों ने सड़क जाम कर दिया. छात्रों का कहना है कि आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में धांधली हुई है. भिखना पहाड़ी के सड़कों को घंटों से जाम किए हुए छात्रों पर शाम पुलिस ने जमकर लाठियां चटकाई.
ये भी पढ़ें- रेल रोकने पहुंचे छात्रों पर पुलिस ने चटकाई लाठियां.. दागे आंसू गैस के गोले, विरोध में जमकर पथराव
छात्रों पर पुलिस लाठी चार्ज के विरोध में छात्रों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की. इस पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं तो वहीं छात्रों को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ-साथ वाटर कैनन का भी उपयोग किया. दरअसल, आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट में हुए धांधली को लेकर सोमवार को हजारों परीक्षार्थियों ने पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल को घंटों जाम रखा था.
इसी कड़ी में इसी मामले को लेकर मंगलवार की दोपहर से ही सैकड़ों एनटीपीसी के परीक्षार्थियों ने एक बार फिर से पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के भिखना पहाड़ी इलाके की सड़क को जाम कर दिया. पुलिस के लाख समझाने के बावजूद परीक्षार्थी नहीं माने. शाम होते ही पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को सड़क से हटाने का प्रयास किया तो परीक्षार्थियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस घटना में कई पुलिसकर्मियों को गंभीर रूप से चोट लगी है जिन्हें आनन-फानन में पीएमसीएच भेजा गया है.
मामले की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले छोड़ परीक्षार्थियों को काबू किया. गौरतलब, है कि आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा के रिजल्ट में हुए धांधली में सोमवार से छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी कड़ी में छात्रों ने एक बार फिर से गणतंत्र दिवस समारोह के दिन पूरे प्रदेश में सुबह 11:00 से रेल चक्का जाम करने का ऐलान किया है.
गौरतलब है कि आरआरबी (Railway Recruitment Board) एनटीपीसी (Non-Technical Popular Categories) के रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए उसमें संशोधन की मांग कर रहे छात्रों ने बिहार के कई जिलों में ट्रेन का चक्का जाम (Rail Chakka Jam In Bihar) किया. बड़ी संख्या में आक्रोशित छात्रों ने सोमवार को भी राजेंद्र नगर टर्मिनल पर घंटों रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. पुलिस प्रशासन ने रेलवे ट्रैक पर जमे छात्रों को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े.
ये भी पढ़ें- बिहार में हिंसक हुआ NTPC-RRB छात्रों का आंदोलन : नवादा में रेल इंजन में लगायी आग
ये भी पढ़ें- RRB-NTPC Protest: रेल ट्रैक पर उतरे हजारों छात्र, नवादा में रेल इंजन में लगाई आग, पूरे बिहार में बवाल
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP