ETV Bharat / city

पटना: दानापुर इलाके में 9वीं के छात्र की हत्या, साथ पढ़ने वाले लड़के ने मारी गोली

author img

By

Published : Aug 1, 2019, 11:50 PM IST

राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाकों में हत्याओं का दौर जारी है. ताजा मामला पटना के दानापुर थाना क्षेत्र का है. यहां बीबीगंज मोड़ के पास एक कोचिंग संस्थान में 9वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

मृतक आशीष (फाइल फोटो)

पटना: राजधानी के दानापुर थानाक्षेत्र के बीबीगंज स्थित एक कोचिंग संस्थान में 9वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अबतक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. मृतक की पहचान नासरीगंज निवासी अशोक नाथ के बेटे आशीष के रुप में हुई है. पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है और आरोपी कुंदन को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है.

घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रोज की तरह ही आशीष गुरुवार की शाम कोचिंग में पढ़ाई करने पहुंचा. उसी कोचिंग में स्थानीय कुंदन भी पढ़ाई करता है, जो आज पिस्टल लेकर कोचिंग पहुंचा था. कोचिंग पहुंचने के कुछ देर बाद उसने थोड़ी बातचीत के बाद आशीष पर पिस्टल से गोली चला दी. घायल आशीष को तत्काल सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

दानापुर इलाके में 9वीं के छात्र की हत्या

परिजनों में मचा कोहराम
आशीष की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के मुताबिक आशीष की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. उसका आरोपी कुंदन से क्या विवाद था इसके बारे में भी परिजनों को कोई जानकारी नहीं है.

जांच में जुटी पुलिस
मामले में दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. कोचिंग संस्थान को सील कर दिया गया है. वहीं गिरफ्तार कुंदन से पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

पटना: राजधानी के दानापुर थानाक्षेत्र के बीबीगंज स्थित एक कोचिंग संस्थान में 9वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अबतक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. मृतक की पहचान नासरीगंज निवासी अशोक नाथ के बेटे आशीष के रुप में हुई है. पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है और आरोपी कुंदन को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है.

घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रोज की तरह ही आशीष गुरुवार की शाम कोचिंग में पढ़ाई करने पहुंचा. उसी कोचिंग में स्थानीय कुंदन भी पढ़ाई करता है, जो आज पिस्टल लेकर कोचिंग पहुंचा था. कोचिंग पहुंचने के कुछ देर बाद उसने थोड़ी बातचीत के बाद आशीष पर पिस्टल से गोली चला दी. घायल आशीष को तत्काल सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

दानापुर इलाके में 9वीं के छात्र की हत्या

परिजनों में मचा कोहराम
आशीष की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के मुताबिक आशीष की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. उसका आरोपी कुंदन से क्या विवाद था इसके बारे में भी परिजनों को कोई जानकारी नहीं है.

जांच में जुटी पुलिस
मामले में दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. कोचिंग संस्थान को सील कर दिया गया है. वहीं गिरफ्तार कुंदन से पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Intro:राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाकों में हत्याओं के दौर जारी है। ताजा मामला पटना के दानापुर थानाक्षेत्र के है जहां बीबीगंज मोड़ के पास स्थित एक कोचिंग संस्थान में छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि अभी हत्या के पीछे के मूल कारणों का पता नही चल सका है और पुलिस भी इस संबंध में बचती नजर आ रही है। Body:घटना के संबंध में बताया जाता है कि दानापुर थानाक्षेत्र के बीबीगंज स्थित कॉमर्स इनसाइट एकेडमी नाम की संस्था में नासरीगंज निवासी अशोक नाथ का बेटा आशीष पढ़ाई करने जाता था। हर रोज की तरह वो गुरुवार की शाम भी कोचिंग में पढ़ाई करने पहुंचा। उसी कोचिंग में नारीगंज का ही रहने वाला कुंदन भी पढ़ाई करता है जो आज पिस्टल लेकर कोचिंग पहुंचा था और आते ही उसने थोड़ी बातचीत के बाद आशीष पर गोली चला दी। घायल आशीष को तत्काल सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। आशीष की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक आशीष का किसी से कोई दुश्मनी नही थी । वह 9वी का छात्र था और समय से कोचिंग जाता था और समय से ही घर आता था। आशीष का कुंदन से क्या विवाद था ये भी परिजनों को नही मालूम।Conclusion:इधर पुलिस ने शुरुवाती कार्रवाई करते हुए आरोपी कुंदन को हथियार समेत गिरफ्तार करते हुए कोचिंग संस्थान को सील कर दिया है। पुलिस भी किस कारण से हत्या हुई है नही बता पा रही और मीडिया से बचती नजर आ रही है। जब इस बाबत दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा से दानापुर अनुमंडल में लगातार हो रही हत्याओं के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने वरीय अधिकारियों का हवाला देते हुए मामले में कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है । वही गिरफ्तार कुंदन से पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में दानापुर अनुमंडल में जैसे हत्याओं के दौर शुरू हो गया है,अभी मंगलवार की रात ही बिहटा में एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी थी उस मामले में भी पुलिस के हाँथ अबतक खाली है।
बाईट - कमलेश - मृतक का चाचा

कुणाल सिंह..ईटीवी भारत...दानापुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.