पटना: राजधानी के दानापुर थानाक्षेत्र के बीबीगंज स्थित एक कोचिंग संस्थान में 9वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अबतक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. मृतक की पहचान नासरीगंज निवासी अशोक नाथ के बेटे आशीष के रुप में हुई है. पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है और आरोपी कुंदन को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है.
घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रोज की तरह ही आशीष गुरुवार की शाम कोचिंग में पढ़ाई करने पहुंचा. उसी कोचिंग में स्थानीय कुंदन भी पढ़ाई करता है, जो आज पिस्टल लेकर कोचिंग पहुंचा था. कोचिंग पहुंचने के कुछ देर बाद उसने थोड़ी बातचीत के बाद आशीष पर पिस्टल से गोली चला दी. घायल आशीष को तत्काल सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
परिजनों में मचा कोहराम
आशीष की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के मुताबिक आशीष की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. उसका आरोपी कुंदन से क्या विवाद था इसके बारे में भी परिजनों को कोई जानकारी नहीं है.
जांच में जुटी पुलिस
मामले में दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. कोचिंग संस्थान को सील कर दिया गया है. वहीं गिरफ्तार कुंदन से पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.