पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने अमित शाह के बिहार दौरे पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि अमित शाह बिहार में जहर बोने आ रहे हैं.
एनपीआर का भी विरोध करें सीएम नीतीश
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनआरसी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि यदि सीएम नीतीश एनआरसी नहीं चाहते हैं, तो वे एनपीआर का भी विरोध करें.
वैशाली पहुंचेंगे अमित शाह
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को वैशाली में रैली करेंगे. सीएए और एनआरसी को लेकर लोगों को संबोधन करेंगे. वो इस कानून के बारे में लोगों को जानकारी देंगे. इसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर ली है. सुरक्षा को लेकर जिले में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- आज बिहार आएंगे अमित शाह, CAA पर वैशाली में जनता को करेंगे जागरूक