पटना: इन दिनों सोशल साइट पर विवेका पहलवान के समर्थकों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसपर बाहुबली विधायक अनंत सिंह के समर्थक ने सवाल उठाया है. समर्थक बंटू सिंह ने कहा है कि एक तरफ अनंत सिंह को हथियार रखने के मामले में जेल में बंद कर दिया गया है. दूसरी तरफ विवेका पहलवान के समर्थक खुलेआम दो-दो एके-47 हाथों में लहरा रहें हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
'AK-47 विवेका पहलवान के घर में मौजूद'
बाहुबली विधायक अनंत सिंह के समर्थक बंटू सिंह ने दावा किया है कि इस वीडियो में तीन लोग हैं, जिसमें से एक विवेका पहलवान का भतीजा कर्मवीर भी है. ये तीनों खुलेआम एके-47 को लहरा रहे हैं. बंटू सिंह ने कहा है कि विधायक अनंत सिंह को साजिश के तहत फंसाया गया है. जबकि एके-47 विवेका पहलवान के घर में मौजूद है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4282442_bantu.jpg)
सरकार नहीं कर रही कोई कार्रवाई
अनंत सिंह के समर्थक ने कहा है कि वायरल वीडियो में विवेका पहलवान के समर्थकों ने दावा किया है कि यह तो दो हथियार है, बाकी के दो हथियार बाहर रखे है. लेकिन फिर भी सरकार उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इस मामले के सामने आने बाद भी पुलिस प्रशासन चुप बैठी हुई है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4282442_karamvir.jpg)
क्या है पूरा मामला
दरसल, इन दिनों सोशल साइट पर एक वीडियो तेजी से देखा जा रहा है. इस वीडियो में तीन शख्स मौजूद हैं. जिसमें से दो युवक अपने हाथों में एके-47 खुलेआम लहरा रहे हैं और उसका वीडियो बनवा रहे है. इस वीडियो में दो शख्स विवेका पहलवान के समर्थक बताए जा रहे हैं जबकि तीसरा शख्स विवेका पहलवान का भतीजा कर्मवीर बताया जा रहा है.