पटना: प्रदेश में चल रहे पोस्टर वॉर को लेकर राजद के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने नीतीश सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार विकास से कोसों दूर है. विपक्ष को लेकर पोस्टर लगाकर सरकार जनता को भ्रम में डालने का काम कर रही है.
'जनता को बरगलाने की कोशिश'
आलोक मेहता ने कहा कि नीति आयोग ने नीतीश कुमार को बता दिया कि वे कितने बड़े विकास पुरुष हैं. बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य के हालात, अपराध की बढ़ती घटना, शराबबंदी का फेल होना, बेरोजगारी, किसानों के खराब हालात जैसे मुद्दों को छोड़कर सरकार सिर्फ अपने प्रचार-प्रसार में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में सरकार की पोल खुलने के बाद जनता को बरगलाने की कोशिश की जा रही है.
'जनता सरकार से पूछ रही है सवाल'
राजद के प्रधान महासचिव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता अच्छी तरह से जवाब देगी. उन्होंने कहा कि जनता अब नीतीश सरकार के भ्रम में आने वाली नहीं है. अब सरकार से विकास को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं. शराबबंदी का फेल होना और बढ़ती अपराध की घटनाओं जैसे मुद्दों को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसके जवाब में सरकार में बैठे नेता तरह-तरह की बात बोल रहे हैं. जनता इस बार इनके बहकावे में नहीं आने वाली है.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर हैं उनके बेटे निशांत