पटना: आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने बीजेपी को देश तोड़ने वाली पार्टी बताया. नागरिकता संशोधन बिल पर रघुवंश सिंह ने कहा कि राजद इस बिल का विरोध करती है. वहीं, पार्टी में अपनी नाराजगी पर उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह से एकजुट है और वे सभी मिलकर बीजेपी का मुकाबला करेंगे.
बीपेपी पर जमकर किया हमला
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान रघुवंश प्रसाद सिंह बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश को तोड़ने की साजिश कर रही है. नागरिकता संशोधन बिल से सिर्फ देश का अहित होने वाला है. धर्म के आधार पर किसी भी तरह की नागरिकता का प्रावधान हमारे संविधान में नहीं है. राजद इस बिल का पूरी तरह से विरोध करती है.
'पार्टी पूरी तरह से एकजुट है'
वहीं, नीतीश कुमार के मुद्दे पर रघुवंश सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार इस बिल के बारे में क्या सोचते हैं, यह उनका मामला है. वहीं, पार्टी में अपनी नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह से एकजुट है और सब मिलकर बीजेपी का मुकाबला करेंगे. बता दें कि रघुवंश सिंह ने जगदानंद सिंह के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर उनके अनुशासन पर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि इस तरह से कार्यकर्ता नाराज होंगे.
यह भी पढ़ें- पटना में राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, लालू के निर्वाचन पर लगेगी मुहर