पटना: राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक बार फिर से भाजपा को हराने के लिए गैर-भाजपाई दल को एकजुट होने की बात कही है. उन्होंने महाराष्ट्र की घटना की चर्चा करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि गैर-भाजपाई दल एक साथ आकर बिहार में भी भाजपा को परास्त करें.
'नीतीश कुमार हैं अनकम्फर्टेबल'
राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने स्पष्ट तौर से कहा कि बिहार में भी बीजेपी का महाराष्ट्र जैसा ही हाल होने वाला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को भी महागठबंधन में शामिल होकर बीजेपी को हराने में उनलोगों का साथ देना चाहिए. उनका कहना है कि बीजेपी के साथ नीतीश कुमार अनकम्फर्टेबल हैं.
नीतीश कुमार को शामिल करने का दावा
मीडिया से बातचीत के दौरान रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार तो चुनाव के पहले महागठबंधन में ही थे. उन्होंने जल्द ही बीजेपी के साथ नीतीश कुमार का गठबंधन टूटने का दावा किया है. उन्होंने ये भी कहा कि नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल करने का प्रयास भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- कुशवाहा के अनशन पर BJP का वार- कुशवाहा का इंटेंशन ठीक नहीं