पटना: एनआरसी के मुद्दे पर बिहार में एनडीए गठबंधन पर सियासी बयानबाजी जारी है. एक तरफ बीजेपी नेता इसे बिहार में लागू करने की बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ जेडीयू बिहार में इसकी जरूरत नहीं समझता है.
CM नीतीश पर निशाना
नीतीश कुमार के झारखंड दौरे के बाद से बीजेपी के नेता सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधने में लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री ने जिस तरह से झारखंड में जाकर रघुवर दास सरकार की नीति की आलोचना की है वह बीजेपी के नेताओं को नागवार गुजर रहा है.
BJP ने दी CM को सलाह
इस क्रम में बीजेपी के विधान पार्षद संजय पासवान ने नीतीश कुमार को सलाह देते हुए कहा है कि वह केंद्र में जाकर राजनीति करें और बिहार को बीजेपी के हवाले कर दें. इसके बाद से विपक्ष ने भी तंज कसना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा है कि बीजेपी और जेडीयू में सबकुछ ठीक नहीं है. इसलिए ऐसी बातें सामने आ रही हैं.
-
पटना: NRC मुद्दे पर 'हम' ने जेडीयू पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी का विरोध सिर्फ दिखावा @JitanramMajhi @RJDforIndia #NrcInBiharhttps://t.co/AKayeSDtxV
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पटना: NRC मुद्दे पर 'हम' ने जेडीयू पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी का विरोध सिर्फ दिखावा @JitanramMajhi @RJDforIndia #NrcInBiharhttps://t.co/AKayeSDtxV
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 9, 2019पटना: NRC मुद्दे पर 'हम' ने जेडीयू पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी का विरोध सिर्फ दिखावा @JitanramMajhi @RJDforIndia #NrcInBiharhttps://t.co/AKayeSDtxV
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 9, 2019
बिखर जाएगा गठबंधन
विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा कि बिहार में गठबंधन चुनाव से पहले बिखर जाएगा. उन्होंने साफ-साफ कहा कि जिस तरह से बयानबाजी हो रही है, उससे तो यही लगता है कि ज्यादा दिनों तक दोनों दल साथ नहीं रह पाएंगे. चुनाव से पहले ही टूट हो सकती है. उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में सेक्युलर दलों की सरकार बनेगी.