पटना: सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में कुल 15 एजेंडों पर मुहर लगी है. बैठक में दो छुट्टियां मारी गईं. इसके अनुसार अब साल 2020 में कुल 35 छुट्टियां ही दी जाएंगी. जबकि साल 2019 में 37 छुट्टियां ही रहेंगी. साथ ही यह भी फैसला लिया गया कि जिलों में तैनात चौकीदारों पर अब एसपी भी चाबुक चला पाएंगे. कैबिनेट की बैठक में बिहार में चौकीदार संवर्ग के नियमावली में संशोधन किया गया.
15 एजेंडों पर लगी मुहर:
- पटना के बेली रोड का नाम बदल कर नेहरू पथ किया गया.
- जवाहर लाल नेहरू मार्ग के नाम को छोटा कर नेहरू पथ किया गया.
- जल जीवन हरियाली के लिए मिशन बनाया गया.
- जल-जीवन-हरियाली अभियान के संचालन के लिये 24 हजार 524 करोड़ होगा खर्च
- जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत लघु जल संसाधन विभाग को 100 करोड़ की राशि दिया जायेगा एडवांस
- मिशन मोड में काम करने के लिए भी मिशन बनाया गया.
- ग्रामीण विकास विभाग होगा मिशन का नोडल विभाग
- ग्रामीण विकास मंत्री होंगे मिशन के सर्वेसर्वा
- एनआई एक्ट के तहत 20 छुट्टियां मिलेंगी
- बेहतर पुलिसिंग के लिए 43 एसडीओ के पद सृजित
- भवन निर्माण में 44 सहायक अभियंता का सेवा में 1 साल का विस्तार
- अब एसपी चौकीदारों पर लाइव दंड और सस्पेंड तक की कार्रवाई कर पाएंगे
- बागवानी विकास कार्यक्रम के तहत 62 करोड़ 25 लाख रुपए खर्च करने की स्वीकृति
- राज्य के 24 जिला मुख्यालयों में 123 करोड़ की लागत से जिला पंचायत संसाधन केंद्र भवन का होगा निर्माण