ETV Bharat / city

बिहार कैबिनेट की बैठक में 15 एजेंडों पर लगी मुहर, 2 सरकारी छुट्टियां हुईं कम - stamped on 15 agenda in cabinet meeting

जल-जीवन-हरियाली अभियान के संचालन के लिये 24 हजार 524 करोड़ खर्च होंगे. इसके लिए लघु जल संसाधन विभाग को 100 करोड़ की राशि एडवांस दी जायेगी.

सीएम नीतीश
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 8:04 PM IST

Updated : Sep 25, 2019, 11:31 PM IST

पटना: सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में कुल 15 एजेंडों पर मुहर लगी है. बैठक में दो छुट्टियां मारी गईं. इसके अनुसार अब साल 2020 में कुल 35 छुट्टियां ही दी जाएंगी. जबकि साल 2019 में 37 छुट्टियां ही रहेंगी. साथ ही यह भी फैसला लिया गया कि जिलों में तैनात चौकीदारों पर अब एसपी भी चाबुक चला पाएंगे. कैबिनेट की बैठक में बिहार में चौकीदार संवर्ग के नियमावली में संशोधन किया गया.

प्रधान सचिव का बयान

15 एजेंडों पर लगी मुहर:

  • पटना के बेली रोड का नाम बदल कर नेहरू पथ किया गया.
  • जवाहर लाल नेहरू मार्ग के नाम को छोटा कर नेहरू पथ किया गया.
  • जल जीवन हरियाली के लिए मिशन बनाया गया.
  • जल-जीवन-हरियाली अभियान के संचालन के लिये 24 हजार 524 करोड़ होगा खर्च
  • जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत लघु जल संसाधन विभाग को 100 करोड़ की राशि दिया जायेगा एडवांस
  • मिशन मोड में काम करने के लिए भी मिशन बनाया गया.
  • ग्रामीण विकास विभाग होगा मिशन का नोडल विभाग
  • ग्रामीण विकास मंत्री होंगे मिशन के सर्वेसर्वा
  • एनआई एक्ट के तहत 20 छुट्टियां मिलेंगी
  • बेहतर पुलिसिंग के लिए 43 एसडीओ के पद सृजित
  • भवन निर्माण में 44 सहायक अभियंता का सेवा में 1 साल का विस्तार
  • अब एसपी चौकीदारों पर लाइव दंड और सस्पेंड तक की कार्रवाई कर पाएंगे
  • बागवानी विकास कार्यक्रम के तहत 62 करोड़ 25 लाख रुपए खर्च करने की स्वीकृति
  • राज्य के 24 जिला मुख्यालयों में 123 करोड़ की लागत से जिला पंचायत संसाधन केंद्र भवन का होगा निर्माण

पटना: सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में कुल 15 एजेंडों पर मुहर लगी है. बैठक में दो छुट्टियां मारी गईं. इसके अनुसार अब साल 2020 में कुल 35 छुट्टियां ही दी जाएंगी. जबकि साल 2019 में 37 छुट्टियां ही रहेंगी. साथ ही यह भी फैसला लिया गया कि जिलों में तैनात चौकीदारों पर अब एसपी भी चाबुक चला पाएंगे. कैबिनेट की बैठक में बिहार में चौकीदार संवर्ग के नियमावली में संशोधन किया गया.

प्रधान सचिव का बयान

15 एजेंडों पर लगी मुहर:

  • पटना के बेली रोड का नाम बदल कर नेहरू पथ किया गया.
  • जवाहर लाल नेहरू मार्ग के नाम को छोटा कर नेहरू पथ किया गया.
  • जल जीवन हरियाली के लिए मिशन बनाया गया.
  • जल-जीवन-हरियाली अभियान के संचालन के लिये 24 हजार 524 करोड़ होगा खर्च
  • जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत लघु जल संसाधन विभाग को 100 करोड़ की राशि दिया जायेगा एडवांस
  • मिशन मोड में काम करने के लिए भी मिशन बनाया गया.
  • ग्रामीण विकास विभाग होगा मिशन का नोडल विभाग
  • ग्रामीण विकास मंत्री होंगे मिशन के सर्वेसर्वा
  • एनआई एक्ट के तहत 20 छुट्टियां मिलेंगी
  • बेहतर पुलिसिंग के लिए 43 एसडीओ के पद सृजित
  • भवन निर्माण में 44 सहायक अभियंता का सेवा में 1 साल का विस्तार
  • अब एसपी चौकीदारों पर लाइव दंड और सस्पेंड तक की कार्रवाई कर पाएंगे
  • बागवानी विकास कार्यक्रम के तहत 62 करोड़ 25 लाख रुपए खर्च करने की स्वीकृति
  • राज्य के 24 जिला मुख्यालयों में 123 करोड़ की लागत से जिला पंचायत संसाधन केंद्र भवन का होगा निर्माण
Intro:Body:

पटना: सीएम नीतीश के नेतृत्व में बुलाई गई कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में कुल 15 एजेंडों पर मुहर लगी. इस बैठक में दो छुटियां मारी गईं. इसके अनुसार अब साल 2020 में कुल 35 छुट्टियां ही दी जाएंगी. जबकि साल 2019 में 37 छुट्टियां ही रहेंगी.



15 एजेंडों पर लगी मुहर: 

⦁    पटना का बेली रोड का नाम बदल कर नेहरु पथ किया गया. 

⦁    जवाहर लाल नेहरू मार्ग के नाम को छोटा कर नेहरू पथ किया गया. 

⦁    जल जीवन हरियाली के लिए मिशन बनाया गया.

⦁    जल-जीवन-हरियाली अभियान के संचालन के लिये 24 हजार 524 करोड़ होगा खर्च

⦁    जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत लघु जल संसाधन विभाग को 100 करोड़ की राशि एडवांस दिया जायेगा

⦁    मिशन मोड में काम करने के लिए भी मिशन बनाया गया. 

⦁    ग्रामीण विकास विभाग होगा मिशन का नोडल विभाग 

⦁    ग्रामीण विकास मंत्री होंगे मिशन के सर्वोसर्वा

⦁    एनआई एक्ट के तहत 20 छुटियां मिलेगी

⦁    बेहतर पुलिसिंग के लिए 43 एसडीओ के पद सृजित

⦁    भवन निर्माण में 44 सहायक अभियंता का सेवा विस्तार

⦁    एक साल के लिए किया गया विस्तारित


Conclusion:
Last Updated : Sep 25, 2019, 11:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.