ETV Bharat / city

पटना: 'मॉब लिंचिंग' के खिलाफ SSP ने लोगों को किया जागरूक, अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील - एसएसपी ने 'मॉब लिंचिंग' के खिलाफ लोगों को किया जागरूक

एसएसपी ने लोगों से कहा कि पुलिस अभी तक ऐसे मामलों में 40 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में लोगों को जागरूक होना होगा.

एसएसपी गरिमा मलिक
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 9:09 PM IST

पटना: पटना पुलिस 'मॉब लिंचिंग' को रोकने के लिए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चला रही है. मंगलवार को एसएसपी गरिमा मलिक ने जिले के वरीय अधिकारियों के साथ दानापुर क्षेत्र में 'मॉब लिंचिंग' के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की.

पटना पुलिस पब्लिक मीट

'अफवाहों से रहें दूर'
'मॉब लिंचिंग' की घटनाओं को रोकने के लिए पटना एसएसपी गरिमा मलिक अपनी पूरी टीम के साथ सड़कों पर आमसभा और नुक्कड़ सभा लगाकर लोगों को अफवाह से दूर रहने की अपील कर रही हैं. मंगलवार को एसएसपी ने दानापुर थानाक्षेत्र में जनसभा का आयोजन कर लोगों को 'मॉब लिंचिंग' के खिलाफ जागरूक किया. उनका कहना है कि पटना और आसपास के इलाकों में एक भी बच्चे की चोरी नहीं हुई. फिर भी इस अफवाह की वजह से कई लोगों की मौत हो गई. ऐसे में अफवाह से दूर रहने की जरूरत है.

ips garima malik
जनसभा के दौरान एसएसपी

घटनाओं में हुई कमी
एसएसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें. 'मॉब लिंचिंग' की घटनाओं में तो कतई भागीदार न बने. अन्यथा पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी होगी. जिस वजह से आपको जेल भी जाना पड़ सकता है. एसएसपी ने बताया कि दानापुर, मनेर, बिहटा, नौबतपुर और फुलवारी शरीफ जैसे ग्रामीण इलाकों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पुलिस के इस अभियान से पिछले दो दिनों में ऐसी घटनाओं में काफी कमी आई है.

पटना
अफवाहों से रहें दूर- SSP गरिमा मलिक

40 को हो चुकी है जेल
एसएसपी ने लोगों से कहा कि पुलिस अभी तक ऐसे मामलों में 40 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में लोगों को भी जागरूक होना होगा. उन्हें ये समझना होगा कि अफवाहों के कारण सिर्फ नुकसान होता है. इसलिए अफवाहों पर कतई ध्यान ना दें.

पुलिस पब्लिक मीट में पटना एसएसपी के अलावा सिटी एसपी वेस्ट अभिनव कुमार, दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा के साथ ही अनुमंडल के तमाम जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. इस दौरान सभी ने अपने स्तर पर मॉब लिंचिंग को लेकर लोगों को जागरूक किया.

पटना: पटना पुलिस 'मॉब लिंचिंग' को रोकने के लिए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चला रही है. मंगलवार को एसएसपी गरिमा मलिक ने जिले के वरीय अधिकारियों के साथ दानापुर क्षेत्र में 'मॉब लिंचिंग' के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की.

पटना पुलिस पब्लिक मीट

'अफवाहों से रहें दूर'
'मॉब लिंचिंग' की घटनाओं को रोकने के लिए पटना एसएसपी गरिमा मलिक अपनी पूरी टीम के साथ सड़कों पर आमसभा और नुक्कड़ सभा लगाकर लोगों को अफवाह से दूर रहने की अपील कर रही हैं. मंगलवार को एसएसपी ने दानापुर थानाक्षेत्र में जनसभा का आयोजन कर लोगों को 'मॉब लिंचिंग' के खिलाफ जागरूक किया. उनका कहना है कि पटना और आसपास के इलाकों में एक भी बच्चे की चोरी नहीं हुई. फिर भी इस अफवाह की वजह से कई लोगों की मौत हो गई. ऐसे में अफवाह से दूर रहने की जरूरत है.

ips garima malik
जनसभा के दौरान एसएसपी

घटनाओं में हुई कमी
एसएसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें. 'मॉब लिंचिंग' की घटनाओं में तो कतई भागीदार न बने. अन्यथा पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी होगी. जिस वजह से आपको जेल भी जाना पड़ सकता है. एसएसपी ने बताया कि दानापुर, मनेर, बिहटा, नौबतपुर और फुलवारी शरीफ जैसे ग्रामीण इलाकों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पुलिस के इस अभियान से पिछले दो दिनों में ऐसी घटनाओं में काफी कमी आई है.

पटना
अफवाहों से रहें दूर- SSP गरिमा मलिक

40 को हो चुकी है जेल
एसएसपी ने लोगों से कहा कि पुलिस अभी तक ऐसे मामलों में 40 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में लोगों को भी जागरूक होना होगा. उन्हें ये समझना होगा कि अफवाहों के कारण सिर्फ नुकसान होता है. इसलिए अफवाहों पर कतई ध्यान ना दें.

पुलिस पब्लिक मीट में पटना एसएसपी के अलावा सिटी एसपी वेस्ट अभिनव कुमार, दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा के साथ ही अनुमंडल के तमाम जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. इस दौरान सभी ने अपने स्तर पर मॉब लिंचिंग को लेकर लोगों को जागरूक किया.

Intro:पिछले कुछ दिनों में पटना जिले के विभिन्न इलाकों में मॉब लिनचिंग की घटनाओं में लगातार हुए इजाफे को देखते हुए अब पटना पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। पटना पुलिस के वरीय अधिकारी खुद लोगो को जागरूक करने के लिए सड़क पर उतर गए है। जहां एक तरफ डीजीपी मीडिया के माध्यम से मॉब लिनचिंग से दूर रहने की अपील कर रहे है वहीं पटना एसएसपी गरिमा मालिक अपनी पूरी टीम के साथ सड़को पर आमसभा और नुक्कड़ सभा लगाकर लोगो को अफवाह से दूर रहने की अपील कर रही है।


Body:हांथ में माइक पकड़ लोगो को बच्चा चोर अफवाह और उसके बाद होने वाले मॉब लिनचिंग की सच्चाई बताती पटना एसएसपी गरिमा मालिक कहती है भीड़ में अच्छे लोग ज्यादा होते है बनिष्पत बुरे लोगो के इसलिए अपने मन की सुने अफवाहों पर ध्यान न दे। ये अपील उन्होंने दानापुर की जनता से किया जहां ऑटो स्टैंड पर दानापुर पुलिस द्वारा मॉब लिनचिंग पर जागरूकता फैलाने के लिए एक आमसभा का आयोजन किया गया था । इस पुलिस पब्लिक मीट में पटना एसएसपी के अलावा सिटी एसपी वेस्ट अभिनव कुमार और दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा के साथ साथ अनुमंडल के तमाम जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। इस दौरान सभी ने अपने अपने स्तर से मॉब लिनचिंग को लेकर लोगो को जागरूक किया। जब एसएसपी गरिमा मालिक की बारी आई तो उन्होंने सबसे पहले लोगो से ये सवाल किया कि क्या पटना और उसके आसपास के इलाकों में बच्चा चोरी की एक भी घटना हुई है यदि नही तो फिर ये अफवाह क्यों । एसएसपी के इस सवाल का किसी के पास जवाब नही था। एसएसपी गरिमा मालिक ने सभी से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न दे और मॉब लिनचिंग की घटनाओं में तो कतई भागीदार न बने अन्यथा पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी होगी। बेवजह आपको जेल जाना पड़ सकता है इसलिए अफवाहों से दूर रहे और किसी भी तरह की अप्रिय घटना लगे तो तत्काल पुलिस की मदद ले ,पुलिस सदैव आपके साथ है।


Conclusion:इस दौरान दानापुर ऑटो स्टैंड पर जमा भीड़ ने भी एसएसपी गरिमा मालिक की बातों को गौर से सुना और अपनी तरफ से उन्हें पूरा भरोसा दिलाया कि वो ऐसे किसी अफवाह में पड़कर कानून को अपने हाँथ में नही लेंगे जो सामाजिक स्तर पर या कानून के लिहाज से गलत होगा। इस मौके पर पटना एसएसपी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में पटना के ग्रामीण इलाकों में बच्चा चोर अफवाह के चलते मारपीट की काफी घटनाएं हुई है जिसमे कई लोग घायल हुए है तो दो लोगो की जान भी चली गई है। पटना पुलिस ने अपनी तरफ से सख्त कार्रवाई करते हुए इन मामलों में 40 से ज्यादा लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है और आगे भी कार्रवाई करेगी। पर ऐसे मामलों में लोगो को भी जागरूक होना होगा और उन्हें ये समझना होगा कि अफवाह सिर्फ नुकसान करता है। एसएसपी ने बताया कि मॉब लिनचिंग के खिलाफ पटना पुलिस हर स्तर पर जागरूकता अभियान चला रही है फिर चाहे वो थाना स्तर पर हो या वरीय अधिकारियों के स्तर पर ,हर तरह से लोगो को जागरूक किया जा रहा है ताकि ऐसी घटनाओं को पुनरावृति न हो सके। एसएसपी ने मुताबिक ग्रामीण इलाकों में जैसे दानापुर, मनेर,बिहटा ,नौबतपुर और फुलवारीशरीफ जैसे इलाको में ज्यादा से ज्यादा लोगो को अवेयर किया जा रहा है । पटना पुलिस के ऐसे अभियान से पिछले दो दिनों में ऐसी घटनाओं में कमी आई है। पटना पुलिस युद्धस्तर पर इस अभियान को चला रही है जिसमें अब आम जनता भी पुलिस का साथ दे रही है।
बाइट - गरिमा मालिक - एसएसपी - पटना

कुणाल सिंह...ईटीवी भारत...दानापुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.