पटना: पटना पुलिस 'मॉब लिंचिंग' को रोकने के लिए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चला रही है. मंगलवार को एसएसपी गरिमा मलिक ने जिले के वरीय अधिकारियों के साथ दानापुर क्षेत्र में 'मॉब लिंचिंग' के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की.
'अफवाहों से रहें दूर'
'मॉब लिंचिंग' की घटनाओं को रोकने के लिए पटना एसएसपी गरिमा मलिक अपनी पूरी टीम के साथ सड़कों पर आमसभा और नुक्कड़ सभा लगाकर लोगों को अफवाह से दूर रहने की अपील कर रही हैं. मंगलवार को एसएसपी ने दानापुर थानाक्षेत्र में जनसभा का आयोजन कर लोगों को 'मॉब लिंचिंग' के खिलाफ जागरूक किया. उनका कहना है कि पटना और आसपास के इलाकों में एक भी बच्चे की चोरी नहीं हुई. फिर भी इस अफवाह की वजह से कई लोगों की मौत हो गई. ऐसे में अफवाह से दूर रहने की जरूरत है.
घटनाओं में हुई कमी
एसएसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें. 'मॉब लिंचिंग' की घटनाओं में तो कतई भागीदार न बने. अन्यथा पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी होगी. जिस वजह से आपको जेल भी जाना पड़ सकता है. एसएसपी ने बताया कि दानापुर, मनेर, बिहटा, नौबतपुर और फुलवारी शरीफ जैसे ग्रामीण इलाकों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पुलिस के इस अभियान से पिछले दो दिनों में ऐसी घटनाओं में काफी कमी आई है.
40 को हो चुकी है जेल
एसएसपी ने लोगों से कहा कि पुलिस अभी तक ऐसे मामलों में 40 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में लोगों को भी जागरूक होना होगा. उन्हें ये समझना होगा कि अफवाहों के कारण सिर्फ नुकसान होता है. इसलिए अफवाहों पर कतई ध्यान ना दें.
पुलिस पब्लिक मीट में पटना एसएसपी के अलावा सिटी एसपी वेस्ट अभिनव कुमार, दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा के साथ ही अनुमंडल के तमाम जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. इस दौरान सभी ने अपने स्तर पर मॉब लिंचिंग को लेकर लोगों को जागरूक किया.