नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. घोषणा पत्र को बदलाव पत्र का नाम दिया गया है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने घोषणा पत्र की तारीफ की है. उन्होंने इस संदर्भ में बिहारवासियों के नाम पत्र भी लिखा है.
सोनिया गांधी ने अपने पत्र में लिखा कि ऋण और बिहार के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करने के लिए बदलाव पत्र निकाला है. उनकी मान्यता है कि बिहार की साख पूरे विश्व में न केवल शिक्षा, कला, संस्कृति एवं संस्कारों से है, बल्कि वहां के लोग खुद्दारी और अपने वचनों की प्रतिबद्धता के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि किसानों की कर्ज माफी, बिजली बिल हाफ, बेटियों को मुफ्त शिक्षा, भूमिहीनों को आवास ये तमाम वादे हमने बदलाव पत्र में किए हैं.
'राइट टू वाटर' और 'राइट टू हेल्थ' का अधिकार
'राइट टू वाटर' और 'राइट टू हेल्थ' का अधिकार भी बिहार की जनता को मिलेगा. बिहार में पंजाब की तरह अलग कृषि विधेयक भी लाने की बात कांग्रेस ने कही है. सोनिया गांधी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहार नई ऊंचाइयां छुएगा, तरक्की के पथ पर अग्रसर होगा.
पटना में आज जारी किया गया मैनिफेस्टो
पटना में आज बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल, प्रदेशाध्यक्ष मदन मोहन झा, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं सांसद अखिलेश सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला सहित अन्य पर नेताओं की मौजूदगी में अपना मैनिफेस्टो जारी किया है.