पटना: 28 नवंबर को बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र का समापन हो गया. हालांकि विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी पूरे सत्र में एक भी दिन नजर नहीं आई. राजद नेताओं का कहना है कि उनकी तबीयत खराब है. वहीं, इसको लेकर सत्ता पक्ष के नेताओं ने सवाल उठाए हैं.
बीजेपी का हमला
शीतकालीन सत्र में राबड़ी देवी की अनुपस्थिति को लेकर बीजेपी ने राजद पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी नेता संजय मयूख ने कहा कि अगर जनता के मुद्दों को लेकर विपक्ष थोड़ा भी गंभीर होता, तो नेता प्रतिपक्ष सदन जरूर आती.
कांग्रेस का बचाव
वहीं, इस मामले पर कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने राबड़ी देवी का बचाव करते हुए कहा कि विपक्ष ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है. उन्होंने इस बात पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि पहले तो सरकार को जवाब देना चाहिए कि मुख्यमंत्री कितने दिन सदन में आए हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि विधान परिषद में विपक्ष के सदस्यों की संख्या कम रहने के बावजूद भी उन लोगों ने पूरी मजबूती के साथ जनता से जुड़े सवाल उठाए हैं.
ये भी पढ़ें- 'जनता की गाढ़ी कमाई विपक्ष ने किया बर्बाद, सरकार सवालों के जवाब देने को तैयार'