ETV Bharat / city

शीतकालीन सत्र से राबड़ी देवी के अनुपस्थित रहने को लेकर बयानबाजी तेज, कांग्रेस ने किया बचाव

author img

By

Published : Nov 28, 2019, 8:46 PM IST

कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने राबड़ी देवी का बचाव करते हुए कहा कि विपक्ष ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है. उन्होंने इस बात पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि पहले तो सरकार को जवाब देना चाहिए कि मुख्यमंत्री कितने दिन सदन में आए हैं.

patna
बयानबाजी

पटना: 28 नवंबर को बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र का समापन हो गया. हालांकि विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी पूरे सत्र में एक भी दिन नजर नहीं आई. राजद नेताओं का कहना है कि उनकी तबीयत खराब है. वहीं, इसको लेकर सत्ता पक्ष के नेताओं ने सवाल उठाए हैं.

बीजेपी का हमला
शीतकालीन सत्र में राबड़ी देवी की अनुपस्थिति को लेकर बीजेपी ने राजद पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी नेता संजय मयूख ने कहा कि अगर जनता के मुद्दों को लेकर विपक्ष थोड़ा भी गंभीर होता, तो नेता प्रतिपक्ष सदन जरूर आती.

पेश है रिपोर्ट

कांग्रेस का बचाव
वहीं, इस मामले पर कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने राबड़ी देवी का बचाव करते हुए कहा कि विपक्ष ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है. उन्होंने इस बात पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि पहले तो सरकार को जवाब देना चाहिए कि मुख्यमंत्री कितने दिन सदन में आए हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि विधान परिषद में विपक्ष के सदस्यों की संख्या कम रहने के बावजूद भी उन लोगों ने पूरी मजबूती के साथ जनता से जुड़े सवाल उठाए हैं.

ये भी पढ़ें- 'जनता की गाढ़ी कमाई विपक्ष ने किया बर्बाद, सरकार सवालों के जवाब देने को तैयार'

पटना: 28 नवंबर को बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र का समापन हो गया. हालांकि विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी पूरे सत्र में एक भी दिन नजर नहीं आई. राजद नेताओं का कहना है कि उनकी तबीयत खराब है. वहीं, इसको लेकर सत्ता पक्ष के नेताओं ने सवाल उठाए हैं.

बीजेपी का हमला
शीतकालीन सत्र में राबड़ी देवी की अनुपस्थिति को लेकर बीजेपी ने राजद पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी नेता संजय मयूख ने कहा कि अगर जनता के मुद्दों को लेकर विपक्ष थोड़ा भी गंभीर होता, तो नेता प्रतिपक्ष सदन जरूर आती.

पेश है रिपोर्ट

कांग्रेस का बचाव
वहीं, इस मामले पर कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने राबड़ी देवी का बचाव करते हुए कहा कि विपक्ष ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है. उन्होंने इस बात पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि पहले तो सरकार को जवाब देना चाहिए कि मुख्यमंत्री कितने दिन सदन में आए हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि विधान परिषद में विपक्ष के सदस्यों की संख्या कम रहने के बावजूद भी उन लोगों ने पूरी मजबूती के साथ जनता से जुड़े सवाल उठाए हैं.

ये भी पढ़ें- 'जनता की गाढ़ी कमाई विपक्ष ने किया बर्बाद, सरकार सवालों के जवाब देने को तैयार'

Intro:बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी पूरे सत्र के दौरान एक भी दिन सदन में नहीं नजर आई जानकारी के मुताबिक़ उनकी तबीयत नासाज है। राबड़ी देवी की गैर हाजिरी से विपक्ष जहां एक तरफ बैकफुट पर दिखा वहीं सत्ता पक्ष हावी रहा। पेश है एक रिपोर्ट


Body:28 नवंबर को बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का समापन हो गया। इस सत्र में विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी एक भी दिन सदन में नजर नहीं आई। राजद नेताओं का कहना है कि उनकी तबीयत खराब है इसलिए वे सत्र में भाग नहीं ले सकीं। लेकिन इसे लेकर सत्तापक्ष ने सवाल उठाए हैं। बीजेपी नेता संजय मयूख ने कहा कि अगर जनता के मुद्दों को लेकर विपक्ष थोड़ा भी गंभीर होता तो नेता प्रतिपक्ष सदन जरूर आती। वहीं कांग्रेस ने राबड़ी देवी का बचाव करते हुए कहा है कि विपक्ष ने अपनी भूमिका पूरी तरह से अदा की है हमने किसी भी स्तर से अपने जिम्मेदारी से पीछे हटने का काम नहीं किया, बल्कि पूरी ईमानदारी और पूरी गंभीरता से जनता के मुद्दों को सरकार के सामने लाकर उनसे सवाल किया है। प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि पहले तो सरकार को जवाब देना चाहिए कि आखिर मुख्यमंत्री कितने दिन सदन में आए। उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी सदन में क्यों नहीं आई, इसका जवाब तो बेहतर भी दे सकती हैं लेकिन हमने एक भी दिन उनकी कमी महसूस नहीं होने दी। कांग्रेस नेता ने कहा कि विधान परिषद में विपक्ष के सदस्यों की संख्या भले ही कम है लेकिन हमने पूरी मजबूती के साथ जनता से जुड़े सवाल उठाए हैं।


Conclusion:प्रेमचंद्र मिश्रा कांग्रेस नेता
संजय मयूख बीजेपी नेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.