पटना: कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार गिरने के बाद बीजेपी पर हमले का दौर जारी है. कांग्रेस ने इसके पीछे बीजेपी का हाथ बताया तो सहयोगी पार्टी जेडीयू ने भी कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें अपने बारे में सोचना चाहिए कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्या किया था.
'सरकार बनाना आंकड़ों का खेल'
जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि जिसकी सरकार जाती है वह ऐसे ही बयान देते हैं. सरकार बनाना आंकड़ों का खेल होता है और जिनके पास आंकड़े नहीं होते उनकी सरकार गिरती ही है.
कांग्रेस पर निशाना
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं उन्हें अपने बारे में भी सोचना चाहिए कि उनके कार्यकाल में भी कई सरकारें ऐसी ही हालात से गुजरी हैं. इसलिए उन्हें इसकी आत्मचिंतन करनी चाहिए. वरिष्ठ नेता ने कहा कि जिनकी सरकार जाती है उनके मन में ऐसा ही ख्याल आता है. अब इसका कोई समाधान नहीं है. एक ही समाधान है कि दोबारा ऐसी नौबत ना आए. इसके लिए आगे कार्य करना चाहिए.
'BJP द्वारा गिराई गई है सरकार'
बता दें कि कर्नाटक में सरकार गिरने पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा है ये सरकार गिरी नहीं है. बीजेपी के द्वारा गिराई गई है, जो की लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है. पूरे देश की जनता सब देख रही है. इसका जवाब वो जरूर देगी.