ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला: शाहनवाज हुसैन ने किया बिहार दिवस समारोह का शुभारंभ - International Trade Fair

नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में चल रहे 40वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (International Trade Fair) में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने बिहार दिवस समारोह का शुभारंभ किया है. बिहार पवेलियन में कुल 41 स्टाल लगाए गए हैं, जिसमें कि 21 हैंडीक्राफ्ट और 20 स्टाल हथकरघा से जुड़े हैं.

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 4:41 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने आज अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (International Trade Fair) में बिहार दिवस (Bihar Day) का शुभारंभ किया और बिहार मंडप का उद्घाटन भी किया. इस दौरान उन्होंने वहां लगे विभिन्न स्टॉलों का जायजा लिया. इस मेले में प्रवेश के लिए अलग-अलग गेटों से सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच ही एंट्री दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: नीतीश का 16 साल वाला बिहार: योजनाओं में अटकी विकास की गाथा, क्रेडिट लेने की होड़ में फोड़ रहे माथा

बिहार पवेलियन में कुल 41 स्टाल लगाए गए हैं, जिसमें कि 21 हैंडीक्राफ्ट और 20 स्टाल हथकरघा से जुड़े हैं. पद्मश्री सम्मान से सम्मानित दुलारी देवी की मिथिला पेंटिंग की प्रदर्शनी और उनके द्वारा सीता के जीवन पर बनाई गई डेढ़ लाख की कीमत की मिथिला पेंटिंग लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र है. लीची जूस, भागलपुर सिल्क की साड़ियां, ठेकुआ आकर्षण का केंद्र बिहार पवेलियन में बना हुआ है.

देखें रिपोर्ट

बिहार पवेलियन में जूट कला, नालंदा का बाबन बूटी, पटना की टिकुली कला ने लोगों का दिल जीत लिया है. जूट की गुड़िया, ज्वेलरी, लॉकेट, बैग इत्यादि की खरीदारी लोग काफी कर रहे हैं. इनकी कीमत 100 से 300 रुपया तक है.

ये भी पढ़ें: RJD दफ्तर में विशाल लालटेन को दिया जा रहा फिनिशिंग टच, लालू यादव करेंगे उद्घाटन

रोहतास के गिलोय युक्त गुड़ के लड्डू, मशरूम के आचार की काफी बिक्री हो रही है. समस्तीपुर की पूसा मधु की भी लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. सिक्की कला में राज्य पुरस्कार विजेता नाजदा खातून, मंजूषा कला में राज्य पुरस्कार विजेता मनोज पंडित और टेराकोटा में राज्य पुरस्कार विजेता जगदीश पंडित जीवंत प्रदर्शन कर रहे हैं.

बिहार मंडप के प्रवेश द्वार के एक भाग के दीवार पर मिथिला पेंटिंग में सीता स्वयंवर का दृश्य दिखाया गया है. इसके लिए राज्य सरकार पुरस्कार से सम्मानित बिहार मिथिला पेंटिंग कलाकार ममता झा और सरोज झा के नेतृत्व में बिहार से 10 कलाकार बुलाए गए हैं. फूड कोर्ट में बिहार के लिट्टी चोखा सहित अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगाए गए हैं. आज बिहार दिवस का आयोजन के दौरान शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें बिहार के जाने-माने कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी.

नोट- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/पटना: बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने आज अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (International Trade Fair) में बिहार दिवस (Bihar Day) का शुभारंभ किया और बिहार मंडप का उद्घाटन भी किया. इस दौरान उन्होंने वहां लगे विभिन्न स्टॉलों का जायजा लिया. इस मेले में प्रवेश के लिए अलग-अलग गेटों से सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच ही एंट्री दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: नीतीश का 16 साल वाला बिहार: योजनाओं में अटकी विकास की गाथा, क्रेडिट लेने की होड़ में फोड़ रहे माथा

बिहार पवेलियन में कुल 41 स्टाल लगाए गए हैं, जिसमें कि 21 हैंडीक्राफ्ट और 20 स्टाल हथकरघा से जुड़े हैं. पद्मश्री सम्मान से सम्मानित दुलारी देवी की मिथिला पेंटिंग की प्रदर्शनी और उनके द्वारा सीता के जीवन पर बनाई गई डेढ़ लाख की कीमत की मिथिला पेंटिंग लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र है. लीची जूस, भागलपुर सिल्क की साड़ियां, ठेकुआ आकर्षण का केंद्र बिहार पवेलियन में बना हुआ है.

देखें रिपोर्ट

बिहार पवेलियन में जूट कला, नालंदा का बाबन बूटी, पटना की टिकुली कला ने लोगों का दिल जीत लिया है. जूट की गुड़िया, ज्वेलरी, लॉकेट, बैग इत्यादि की खरीदारी लोग काफी कर रहे हैं. इनकी कीमत 100 से 300 रुपया तक है.

ये भी पढ़ें: RJD दफ्तर में विशाल लालटेन को दिया जा रहा फिनिशिंग टच, लालू यादव करेंगे उद्घाटन

रोहतास के गिलोय युक्त गुड़ के लड्डू, मशरूम के आचार की काफी बिक्री हो रही है. समस्तीपुर की पूसा मधु की भी लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. सिक्की कला में राज्य पुरस्कार विजेता नाजदा खातून, मंजूषा कला में राज्य पुरस्कार विजेता मनोज पंडित और टेराकोटा में राज्य पुरस्कार विजेता जगदीश पंडित जीवंत प्रदर्शन कर रहे हैं.

बिहार मंडप के प्रवेश द्वार के एक भाग के दीवार पर मिथिला पेंटिंग में सीता स्वयंवर का दृश्य दिखाया गया है. इसके लिए राज्य सरकार पुरस्कार से सम्मानित बिहार मिथिला पेंटिंग कलाकार ममता झा और सरोज झा के नेतृत्व में बिहार से 10 कलाकार बुलाए गए हैं. फूड कोर्ट में बिहार के लिट्टी चोखा सहित अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगाए गए हैं. आज बिहार दिवस का आयोजन के दौरान शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें बिहार के जाने-माने कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी.

नोट- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.