पटना: देश की अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस (Congress) पार्टी ने कई सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार (Modi Government) पर जमकर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने आर्थिक ग्रोथ को गैस, पेट्रोल और डीजल की ग्रोथ करार दिया है. उनके आरोपों पर बीजेपी (BJP) ने भी पलटवार किया है.
ये भी पढे़ं- ईंधन की कीमतों में उछाल पर राहुल भड़के, कहा- लोगों को सीधी चोट
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी हमेशा नकारात्मक राजनीति करते हैं, उन्होंने कभी भी केंद्र सरकार की तारीफ नहीं की. जनता हर बार उनका हिसाब कर देती है. चुनाव में उन्हें घाटा ही होता है. 2024 के चुनाव में भी देश की जनता नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को फिर से समर्थन देगी.
''राहुल गांधी अपना हिसाब देते नहीं है, जनता उनसे हिसाब चुनाव में ले लेती है और हर बार हिसाब में उनको घाटा ही हुआ है. जितनी बार वो हिसाब मांगेगे. उतनी बार देश की जनता उनका हिसाब कर देगी. उन्होंने कभी भी केंद्र के काम की प्रशंसा नहीं की. विपक्ष में रहने का मतलब केवल आलोचना करना नहीं होता है.''- शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
ये भी पढे़ं- अफगान संकट पर शाहनवाज ने जताई चिंता, कहा- भारतीयों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी
बता दें कि ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि रसोई गैस की कीमतों में 116 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार ने 23 लाख करोड़ रुपये जीडीपी यानी गैस, डीजल, पेट्रोल से कमाए हैं. ये 23 लाख करोड़ रुपये कहां गए. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों का सीधा असर अर्थव्यवस्था पर पड़ता है. पिछले सात सालों में हमने एक नई आर्थिक पैरडाइम एक तरफ नोटबंदी और दूसरी तरफ मोनेटाइजेशन को देखा है.