नयी दिल्ली: बिहार के उद्योग मंत्री एवं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क यानी वैट कम करने का निर्णय लिया है. इसके बाद बीजेपी शासित राज्यों ने भी अपने वैट में कटौती की है. पेट्रोल एवं डीजल के दाम (Petrol and Diesel Prices) कम हुए हैं. जनता को इससे राहत मिली है. लेकिन कांग्रेस शासित राज्यों ने अपने यहां वैट नहीं घटाया है. इससे लोगों में नाराजगी है.
ये भी पढ़ें: बिहार में लगेंगी 17 एथेनॉल फैक्ट्रियां, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार- शाहनवाज हुसैन
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में जनता को राहत नहीं दी जा रही है. यह दुखद है. कांग्रेस शासित राज्यों को वैट कम करना चाहिए. जब पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हुए थे तो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi), कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे थे. अब केंद्र सरकार ने दाम में कटौती कर दी. पूरा देश खुश है लेकिन कांग्रेस शासित राज्यों में यह निर्णय नहीं लागू किया गया है. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं. कांग्रेस शासित राज्यों में वहां की सरकार जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा कर रही हैं. क्या कांग्रेस के मुख्यमंत्री राहुल और प्रियंका की बात नहीं सुनते?
ये भी पढ़ें: बिना वेतन तंगहाली में गुजरी प्रारंभिक शिक्षकों की दिवाली, अब छठ से पहले सैलरी का इंतजार
बता दें पेट्रोलियम उत्पादों के बेतहाशा बढ़ते दाम से देश की बड़ी आबादी में फैले असंतोष को देखते हुए केंद्र सरकार ने बीते बुधवार को उत्पाद शुल्क में कटौती की घोषणा की थी. इस फैसले के बाद पेट्रोल पर लागू उत्पाद शुल्क में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई. इसके बाद भाजपा एवं एनडीए शासित राज्यों ने स्थानीय वैट की दरों में कटौती की. देश के 22 प्रदेशों में पेट्रोल एवं डीजल के दाम में अलग-अलग स्तर की कटौती देखी गई है.
वहीं, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश समेत 14 ऐसे राज्य हैं, जहां पर बीजेपी की सरकार नहीं है. इन राज्यों ने अपने यहां तेल की कीमतों को लेकर वैट कम नहीं किया है. इस कारण से बीजेपी द्वारा कांग्रेस सरकारों पर एवं विपक्षी दल की सरकारों पर जमकर निशाना साधा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बिहार में जहरीली शराब से मौत का मामला: 72 घंटे में 39 की मौत, 3 गिरफ्तारी