पटनाः बिहार कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया गया है. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को अगले तीन सालों के लिए प्रतिनियुक्ति मिली है. वे बिहार में अपर पुलिस महानिदेशक सह नागरिक सुरक्षा आयुक्त के पद पर पदस्थापित रह चुके हैं. उन्हें बिहार सरकार ने विरमित कर दिया है. कुंदन कृष्णन 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
इसे भी पढ़ेंः सीबीआई के नए चीफ बने सुबोध जायसवाल
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में होंगे पदस्थापित
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थापित रहेंगे. इस संबंध में बिहार सरकार ने विरमित कर दिया है. इसको लेकर गृह विभाग की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव के सम. वे एडीजी हेडक्वार्टर के पद पर थे. लेकिन बिहार सरकार ने चुनावों के परिणाम आने के बाद उन्हें पद से हटा दिया था. जिसके बाद से वे नागरिक सुरक्षा परिषद के पद पर थे.
मनु महाराज भी जाएंगे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर
बताते चलें कि आईपीएस कुंदन कृष्णन के अलावा आईपीएस आर एस भट्ठी और आईपीएस मनु महाराज को भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा जाएगा. इसको लेकर बिहार सरकार ने सहमति दे दी है.
बता दें कि आईपीएस आर एस भट्ठी 1990 बैच और आईपीएस मनु महाराज 2005 बैच के अफसर हैं. बता दें कि आईपीएस मनु महाराज सारण रेंज डीआईजी के पद पर पदस्थापित हैं.