पटना: बिहार के पटना जंक्शन (Patna Junction) पर 15 अगस्त (Independence Day) को लेकर आरपीएफ (RPF) और जीआरपी (GRP) की टीम ने दोपहर में सघन जांच अभियान (Intensive Investigation Campaign) चलाया. स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के सभी स्टेशनों को अलर्ट पर रखा गया है. पटना जंक्शन पर जांच अभियान चलाया गया.
ये भी पढें- पटना जंक्शन पर RPF का 'ऑपरेशन बॉक्स-2' अभियान, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर
15 अगस्त को लेकर देश रविवार को जश्न मनाएगा. जश्न में असामाजिक तत्व किसी प्रकार से खलल ना डाल पायें, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. हालांकि, दरभंगा पार्सल बम ब्लास्ट के बाद से ही रेलवे स्टेशनों को अलर्ट पर रखा गया है.
दानापुर मंडल के पटना जंक्शन, पाटलिपुत्र, दानापुर, राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर जांच अभियान चलाया गया. रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ पोस्ट 24 घंटे सतर्क है. आने-जाने वाले यात्रियों से लेकर प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों के बैग, थैले, सर्कुलेटिंग एरिया, टिकट काउंटर सहित वेटिंग हॉल में बैठे यात्रियों की जांच की गयी.
ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने बिहार समेत कई राज्यों को किया अलर्ट
आरपीएफ के द्वारा लाउडस्पीकर से मास्क पहनने को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जीआरपी के द्वारा डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीम द्वारा यात्रियों के सामानों की भी सघन जांच कराई जा रही है. प्लेटफार्म पर अनावश्यक बैठे लोगों को स्टेशन से बाहर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर सघन चेकिंग अभियान, दो टिकट दलाल गिरफ्तार
'यह रूटीन चेकिंग है लेकिन 15 अगस्त को ध्यान में रखकर के विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही आपको बताते चलें कि आरपीएफ के जवान और जीआरपी के जवान सिविल ड्रेस में भी स्टेशन परिसर से लेकर प्लेटफॉर्म टिकट काउंटर के पास में नजर बनाए हुए हैं. अनाधिकृत रूप से प्लेटफार्म पर पहुंचने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है.' : विनोद कुमार सिंह, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी, पटना जंक्शन
'सभी लोग स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इसमें किसी प्रकार का कोई विघ्न उत्पन्न ना हो इसको लेकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. यात्रियों के जान-माल की सुरक्षा करनी है. इसके मद्देनजर ही यह जांच अभियान चलाया जा रहा है. खास करके गहन जांच करने के पीछे मकसद है कि असामाजिक तत्व के अंदर खौफ का वातावरण बना रहे ताकि स्टेशन परिसर में सुरक्षा की व्यवस्था और मजबूत हो सके.' : रंजीत कुमार, जीआरपी थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी के बावजूद लगातार पकड़े जा रहे तस्कर, भारी मात्रा में शराब के साथ 5 गिरफ्तार
पटना जंक्शन (Patna Junction) पर स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और चाक-चौबंद की गई है. सुबह और शाम की गश्ती बढ़ा दी गई है. सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ (RPF) के द्वारा ऑपरेशन बॉक्स-2 और नंबर प्लेट अभियान चलाया जा रहा है. रेलवे बोर्ड के आदेश पर ये ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- अब पटना जंक्शन की सुरक्षा में मदद करेंगे 'RPF मित्र'
ये भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर कोरोना जांच में बरती जा रही लापरवाही, नहीं हो रहा गाइडलाइन का पालन