ETV Bharat / city

रूबरू मिस्टर इंडिया 2022 में दिखेगा सहरसा के नील आर्यन का जलवा, देश के 34 फाइनलिस्टों में एक - ईटीवी बिहार

फेमस मॉडलिंग शो रूबरू मिस्टर इंडिया 2022 (Modeling Show Rubaru Mr India) में बिहार के उभरते मॉडल नील आर्यन दिखेंगे. इटली से बैचलर ऑफ प्रोडक्ट डिजाइनिंग का कोर्स किया है और वहां लाखों के पैकेज पर जॉब कर रहे थे. इसके उन्होंने मॉडलिंग के लिए जॉब छोड़ कर अपना पूरा फोकस मॉडलिंग पर कंसंट्रेट कर दिया है. सहरसा के रहने वाले नील के पिताजी अरुण कुमार ठाकुर कटिहार में डीडीसी के पद पर कार्यरत हैं और मां भारती ठाकुर गृहिणी है.

नील आर्यन
नील आर्यन
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 10:37 PM IST

पटनाः यूं तो पुरानी अवधारणा रही है की फैशन का क्षेत्र सिर्फ लड़कियों के लिए है लेकिन बिहार में अब लड़के भी फैशन के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ रहे हैं. फेमस मॉडलिंग शो रूबरू मिस्टर इंडिया 2022 में इस बार बिहारी प्रतिभा का भी जलवा देखने को मिलेगा. अक्टूबर में होने वाले रूबरू मिस्टर इंडिया पीजेंट 2022 के 34 फाइनलिस्ट में बिहार के सहरसा के रहने वाले नील आर्यन (Sarhasa Youth Neil Aryan)का सिलेक्शन हुआ है. मिस्टर इंडिया पीजेंट के लिए नील इन दिनों पटना में रहकर ही तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए वह बॉडी ग्रुमिंग क्लासेस कर रहे हैं साथ ही साथ मिस्टर इंडिया (पीजेंट शो )में एक्स्ट्रा टैलेंट शो करने के लिए म्यूजिक के अपने टैलेंट को और धार दे रहे हैं.

पढ़ें-मॉडलिंग की दुनिया का नया 'सितारा': नवादा की सानिया पटेल ने जीता 'मिस बेस्ट वॉक' का खिताब


"मॉडलिंग सोच के बाद वह आगे भविष्य में बिहार में पर्सनालिटी डेवलपमेंट केक क्लासेस शुरू करना चाहते हैं क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन बिहार के लोगों में झिझक काफी रहती है जिसे दूर करना जरूरी है."-नील आर्यन


12वीं कक्षा से मॉडलिंग की तरफ रुझानः नील आर्यन ने बताया कि वह जब 12वीं कक्षा में थे उस वक्त उनका ध्यान मिस्टर इंडिया पीजेंट्री के तरफ गया और उसके बाद से वह लगातार फैशन पीजेंट्री को फॉलो कर रहे हैं. लोकल लेवल पर कई मॉडलिंग शो और रैंप शो किए हुए हैं. मॉडलिंग और फैशन शो के बाद वह अपना फ्यूचर एक एक्टर के तौर पर देखना चाहते हैं इसलिए वह कई नाटकों में काम कर चुके हैं. हरिशंकर परसाई और मोहन राकेश के कई प्ले में भी उन्होंने रोल किया है. मॉडलिंग के क्षेत्र में उन्होंने डिजाइनर काफी काम किया है और हाल ही में उन्होंने डिजाइनर सोनाली जैन के साथ काम किया है.

रूबरू मिस्टर इंडिया से कई इंटरनेशनल मॉडलिंग शो में मिलता है मौकाः बताते चलें कि रूबरू मिस्टर इंडिया पीजेंट (तमाशा) के माध्यम से मिस्टर मॉडल इंटरनेशनल, ग्लोबल मिस्टर मॉडल, वर्ल्ड वाइड मिस्टर ग्रैंड इंटरनेशनल, मिस्टर यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स के लिए प्रतिभागी भेजे जाते हैं. नील के पिताजी अरुण कुमार ठाकुर कटिहार में डीडीसी के पद पर कार्यरत हैं और मां भारती ठाकुर गृहिणी है. नील ने इटली से बैचलर ऑफ प्रोडक्ट डिजाइनिंग का कोर्स किया है. लाखों के पैकेज के जॉब को छोड़ नील ने अपना पूरा फोकस मॉडलिंग पर कंसंट्रेट कर रहे हैं.

मिस्टर इंडिया काफी टफ प्रतियोगिता माना जाता हैः नील ने बताया कि मिस्टर इंडिया काफी टफ प्रतियोगिता है. इसके लिए तैयारी वह पटना में ही रह कर कर रहे हैं. सुबह उठकर जिम्नास्टिक करते हैं दोपहर में जिम करते हैं और रात में रनिंग के लिए जाते हैं. इसके बीच में डिक्शन और जो टैलेंट राउंड में वह म्यूजिक का परफॉर्मेंस करेंगे उसकी तैयारी करते हैं. पूरा दिन तैयारी में निकल जाता है. वह अटायर ने वहां पर खादी को शो करें गे और खादी में इंडो वेस्टर्न आउटफिट में अपनी परफॉर्मेंस देंगे. डिजाइनर निभा के साथ पटना में इस पर वह काम कर रहे हैं इसके अलावा टैलेंट राउंड में वह गिटार पर गाना बजा करके परफॉर्म करेंगे. उन्होंने बताया कि पटना में वह ट्रेनर सौरव कुमार के निर्देशन में बॉडी को सेप कर रहे हैं.

नील के मामा और मामी फिल्म इंडस्ट्री मेंः नील आर्यन की मां भारती ठाकुर ने बताया कि नील में फैशन के फील्ड में जाने को लेकर बचपन में ही उत्सुकता बढ़ गई थी और उन्हें भी इस बात से अच्छा लगा क्योंकि घर में डॉक्टर इंजीनियर काफी हैं कोई बच्चा दूसरे फील्ड में जाए वह यह चाहती थी लेकिन उन्होंने नील को यही सलाह दी कि पहले वह अपना पढ़ाई पूरा करें और उसके बाद जिस फिल्ड में जाना चाहते हैं वहां जाए. उन्होंने बताया कि उनके छोटे भाई और नील के मामा और मामी फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं. उन्होंने बताया कि नील के मामा नीरज भारद्वाज हैं जिन्होंने कई हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में काम किया है और मामी उपासना सिंह हैं जिन्होंने कपिल शर्मा शो में बुआ का किरदार निभाया है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि नील जिस फील्ड में जाना चाहता था उसी में काम कर रहा है और वह उसे पूरा सपोर्ट करती हैं.

पढ़ें-कटिहार के दंपति ने जीती ऑनलाइन मॉडलिंग प्रतियोगिता, 157 जोड़ियों में हासिल किया पहला स्थान

पटनाः यूं तो पुरानी अवधारणा रही है की फैशन का क्षेत्र सिर्फ लड़कियों के लिए है लेकिन बिहार में अब लड़के भी फैशन के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ रहे हैं. फेमस मॉडलिंग शो रूबरू मिस्टर इंडिया 2022 में इस बार बिहारी प्रतिभा का भी जलवा देखने को मिलेगा. अक्टूबर में होने वाले रूबरू मिस्टर इंडिया पीजेंट 2022 के 34 फाइनलिस्ट में बिहार के सहरसा के रहने वाले नील आर्यन (Sarhasa Youth Neil Aryan)का सिलेक्शन हुआ है. मिस्टर इंडिया पीजेंट के लिए नील इन दिनों पटना में रहकर ही तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए वह बॉडी ग्रुमिंग क्लासेस कर रहे हैं साथ ही साथ मिस्टर इंडिया (पीजेंट शो )में एक्स्ट्रा टैलेंट शो करने के लिए म्यूजिक के अपने टैलेंट को और धार दे रहे हैं.

पढ़ें-मॉडलिंग की दुनिया का नया 'सितारा': नवादा की सानिया पटेल ने जीता 'मिस बेस्ट वॉक' का खिताब


"मॉडलिंग सोच के बाद वह आगे भविष्य में बिहार में पर्सनालिटी डेवलपमेंट केक क्लासेस शुरू करना चाहते हैं क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन बिहार के लोगों में झिझक काफी रहती है जिसे दूर करना जरूरी है."-नील आर्यन


12वीं कक्षा से मॉडलिंग की तरफ रुझानः नील आर्यन ने बताया कि वह जब 12वीं कक्षा में थे उस वक्त उनका ध्यान मिस्टर इंडिया पीजेंट्री के तरफ गया और उसके बाद से वह लगातार फैशन पीजेंट्री को फॉलो कर रहे हैं. लोकल लेवल पर कई मॉडलिंग शो और रैंप शो किए हुए हैं. मॉडलिंग और फैशन शो के बाद वह अपना फ्यूचर एक एक्टर के तौर पर देखना चाहते हैं इसलिए वह कई नाटकों में काम कर चुके हैं. हरिशंकर परसाई और मोहन राकेश के कई प्ले में भी उन्होंने रोल किया है. मॉडलिंग के क्षेत्र में उन्होंने डिजाइनर काफी काम किया है और हाल ही में उन्होंने डिजाइनर सोनाली जैन के साथ काम किया है.

रूबरू मिस्टर इंडिया से कई इंटरनेशनल मॉडलिंग शो में मिलता है मौकाः बताते चलें कि रूबरू मिस्टर इंडिया पीजेंट (तमाशा) के माध्यम से मिस्टर मॉडल इंटरनेशनल, ग्लोबल मिस्टर मॉडल, वर्ल्ड वाइड मिस्टर ग्रैंड इंटरनेशनल, मिस्टर यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स के लिए प्रतिभागी भेजे जाते हैं. नील के पिताजी अरुण कुमार ठाकुर कटिहार में डीडीसी के पद पर कार्यरत हैं और मां भारती ठाकुर गृहिणी है. नील ने इटली से बैचलर ऑफ प्रोडक्ट डिजाइनिंग का कोर्स किया है. लाखों के पैकेज के जॉब को छोड़ नील ने अपना पूरा फोकस मॉडलिंग पर कंसंट्रेट कर रहे हैं.

मिस्टर इंडिया काफी टफ प्रतियोगिता माना जाता हैः नील ने बताया कि मिस्टर इंडिया काफी टफ प्रतियोगिता है. इसके लिए तैयारी वह पटना में ही रह कर कर रहे हैं. सुबह उठकर जिम्नास्टिक करते हैं दोपहर में जिम करते हैं और रात में रनिंग के लिए जाते हैं. इसके बीच में डिक्शन और जो टैलेंट राउंड में वह म्यूजिक का परफॉर्मेंस करेंगे उसकी तैयारी करते हैं. पूरा दिन तैयारी में निकल जाता है. वह अटायर ने वहां पर खादी को शो करें गे और खादी में इंडो वेस्टर्न आउटफिट में अपनी परफॉर्मेंस देंगे. डिजाइनर निभा के साथ पटना में इस पर वह काम कर रहे हैं इसके अलावा टैलेंट राउंड में वह गिटार पर गाना बजा करके परफॉर्म करेंगे. उन्होंने बताया कि पटना में वह ट्रेनर सौरव कुमार के निर्देशन में बॉडी को सेप कर रहे हैं.

नील के मामा और मामी फिल्म इंडस्ट्री मेंः नील आर्यन की मां भारती ठाकुर ने बताया कि नील में फैशन के फील्ड में जाने को लेकर बचपन में ही उत्सुकता बढ़ गई थी और उन्हें भी इस बात से अच्छा लगा क्योंकि घर में डॉक्टर इंजीनियर काफी हैं कोई बच्चा दूसरे फील्ड में जाए वह यह चाहती थी लेकिन उन्होंने नील को यही सलाह दी कि पहले वह अपना पढ़ाई पूरा करें और उसके बाद जिस फिल्ड में जाना चाहते हैं वहां जाए. उन्होंने बताया कि उनके छोटे भाई और नील के मामा और मामी फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं. उन्होंने बताया कि नील के मामा नीरज भारद्वाज हैं जिन्होंने कई हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में काम किया है और मामी उपासना सिंह हैं जिन्होंने कपिल शर्मा शो में बुआ का किरदार निभाया है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि नील जिस फील्ड में जाना चाहता था उसी में काम कर रहा है और वह उसे पूरा सपोर्ट करती हैं.

पढ़ें-कटिहार के दंपति ने जीती ऑनलाइन मॉडलिंग प्रतियोगिता, 157 जोड़ियों में हासिल किया पहला स्थान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.