पटना: बिहार विधानमंडल में दो नेताओं की मुलाकात खास चर्चा में है. यह चर्चा इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि दोनों धुर विरोधी पार्टियों के नेता हैं. एक बीजेपी के नेता संजय मयूख हैं तो दूसरे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हैं.
तेज प्रताप और संजय मयूख की मुलाकात
ईटीवी भारत से बातचीत में बीजेपी नेता संजय मयूख ने कहा कि तेज प्रताप यादव से लगातार उनकी मुलाकात हो रही है. दोनों के बीच अच्छी बातें भी होती हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि वे खुद शिव के भक्त हैं और तेज प्रताप यादव भी अक्सर पूजा पाठ में रमे रहते हैं. इसलिए दोनों के बीच अच्छी बनती है.
पूजा पाठ से जुड़ी बातों पर होती है चर्चा
बीजेपी नेता संजय मयूख ने कहा कि उन दोनों की मुलाकात में अक्सर पूजा पाठ से जुड़ी बातें ही होती हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी में तेजप्रताप के साथ कई पारिवारिक और राजनीतिक समस्याएं हैं, लेकिन वह इसमें हस्तक्षेप नहीं करते.
आरजेडी में नेता को लेकर चल रहे संघर्ष पर संजय मयूख ने कहा कि यह उनका अंदरूनी मामला है. इस पर पार्टी आपस में विचार करेगी, किसी और का बोलना सही नहीं है.