पटना: कोरोना संक्रमण का दूसरा लहर देश भर में तेजी से फैल रहा है. हर दिन हजारों की संख्या में मरीज मिल रहे हैं. बिहार की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 865 से अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं. संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ते देख अब राज्य में हड़कंप मचा हुआ है. राजधानी पटना की बात करें तो यहां लगभग 360 से अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद अब शहर में लोग डरे और सहमे हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें...कैसे होगा कोरोना से बचाव? भीड़ में हैं हजारों, मास्क किसी के पास नहीं !
शहर को सैनीटाइज करने में जु़टा जिला प्रशासन
बढ़ते संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा सड़क पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. तो दूसरी ओर लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की गाड़ी लगातार प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है. जिला प्रशासन के आदेश पर पटना नगर निगम एक बार फिर से शहर को सैनीटाइज करने में जु़टा हुआ है.
ये भी पढ़ें... देशभर में कोरोना के बढ़ रहे हैं मामले, बाजारों में लोग बरत रहे लापरवाही
घर को भी किया जा रहा सैनिटाइज
निगम प्रशासन के कर्मी बड़ी गाड़ियों और हैंड मशीन के माध्यम से शहर के विभिन्न इलाकों में घूम कर सैनिटाइज करने में लगे हुए हैं. चाहे वह गर्दनीबाग, बुद्धा कॉलोनी, बोरिंग रोड, कंकड़बाग, कदमकुआं का इलाका हो या फिर राजबंशी नगर का इलाका, हर जगह निगम के कर्मी घूम-घूम कर घरों को सैनीटाइज करने में जुटे हुए हैं.
जिन इलाकों में कोरोना संक्रमित के मरीज मिल रहे हैं, उन इलाकों में निगम प्रशासन के कर्मी पूरी व्यवस्था के साथ जाकर घर को भी सैनिटाइज कर रहे हैं.
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में राजधानी पटना में 360 से अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें 60 से अधिक बच्चे हैं. जिनकी उम्र 14 वर्ष से कम है.
ज्यादातर संक्रमित मरीज शहरी इलाकों में ही मिले हैं. जिसके बाद लोगों में हड़कंप मची हुई है. सबसे अधिक मरीज कंकड़बाग, पत्रकार नगर, कदमकुंआ, शास्त्रीनगर, गर्दनीबाग, फुलवारीशरीफ, बोरिंग रोड का इलाके में हैं.