ETV Bharat / city

IAS हरजोत कौर से 'भिड़ने' वाली रिया : सालभर सैनिटरी पैड मुहैया कराएगी ये कंपनी, पढ़ाई का खर्च भी उठाएगी - हरजोत कौर का कंडोम वाला बयान

बिहार की जिस छात्रा को IAS ने सैनिटरी नैपकिन मांगने के लिए डांटा था, अब उस छात्रा को दिल्ली की एक कंपनी एक साल तक सैनिटरी पैड देगी (Sanitary Pad Maker Offer To Bihar Girl). साथ ही ग्रेजुएशन तक उसकी पढ़ाई का खर्चा उठाएगी. पिछले दिनों आईएएस अधिकारी ने एक वर्कशॉप में सस्ती सैनिटरी नैपकीन मांगने पर एक स्कूली छात्रा का सार्वजनिक तौर पर मजाक उड़ाया था. पढ़ें

Riya Kumari Etv Bharat
Riya Kumari Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 5:26 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 7:18 PM IST

पटना: बिहार में एक कॉलेज की छात्रा रिया कुमारी (Student Riya Kumari) द्वारा सैनिटरी पैड की दरों पर सब्सिडी देने के सवाल पर एक आईएएस अधिकारी हरजोर कौर (IAS Harjot Kaur) द्वारा अपमानित किए जाने के बाद, दिल्ली की एक कंपनी ने उसे एक साल के लिए मुफ्त सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने का फैसला (Company Provide Sanitary Pad to Riya Kumari) किया है, साथ ही स्नातक होने तक उसकी शिक्षा का खर्च वहन करने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें - 'कल को कंडोम भी' वाले बयान पर बुरी फंसी IAS हरजोत कौर, जानें बवाल से लेकर SORRY तक की पूरी कहानी

रिया को सालभर सैनिटरी पैड मुहैया कराएगी कंपनी : दिल्ली स्थित सैनिटरी पैड निर्माण कंपनी पैन हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ चिराग पान ने कहा, मासिक धर्म एक वर्जित विषय माना गया है. इसे बदलना होगा. हमें आगे आने के लिए कई और लड़कियों की जरूरत है. हम पीरियड ब्लीडिंग के बारे में खुलकर चर्चा की मांग करते हैं.

''हम विश्वास के साथ सार्वजनिक मंच पर इस विषय पर बोलने के लिए रिया के साहस को सलाम करते हैं. हम एक साल तक छात्रा को सैनिटरी पैड मुफ्त में देंगे. यही नहीं उसकी पढ़ाई का खर्चा भी वहन करेंगे.'' - चिराग पान, CEO, सैनिटरी पैड निर्माण कंपनी

''कंपनी की तरफ से फोन आया था. उन्होंने जो बातें मुझसे कही है, यह मेरे लिए सुखद है. मुझे आगे पढ़ाई करने में इससे मदद मिलेगी.''- रिया कुमारी, छात्रा

IAS हरजोत कौर से 'भिड़ने' वाली रिया : 20 वर्षीय छात्रा रिया कुमारी ने कहा, मेरा सवाल गलत नहीं था. मैं सैनिटरी नैपकिन की लागत पर सवाल उठा सकती हूं. कई गरीब लड़कियां हैं जो इसे नहीं खरीद सकती हैं. ऐसा लगता है कि मैडम (आईएएस हरजोत कौर बम्हरा) ने इसे दूसरे तरीके से लिया. हो सकता है कि वह हमें आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रही हो, ताकि हम सरकार पर निर्भर न रहे.

क्या था मामला? : बुधवार को 'सशक्त बेटी समृद्ध बिहार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में छात्रा ने महिला विकास निगम की महाप्रबंधक हरजोत कौर बम्हरा से सवाल पूछा कि जब सरकार छात्रों को स्कूल ड्रेस, छात्रवृत्ति, साइकिल और कई अन्य सुविधाएं प्रदान कर रही है, तो क्या वह छात्राओं को 20 से 30 रुपये में सैनिटरी पैड नहीं दे सकती. यह सवाल सुनकर अन्य छात्र-छात्राओं ने तालियां बजायी.

हरजोत कौर का कंडोम वाला बयान : लेकिन आईएएस अधिकारी ने सवाल पर निशाना साधा और कहा कि लोग सवाल पर ताली बजा रहे हैं, लेकिन ये कभी न खत्म होने वाली मांगें हैं. आज सरकार आपको 20 और 30 रुपये का सैनिटरी पैड भी दे सकती हैं, कल को जींस-पैंट भी दे सकती हैं, परसों को सुंदर जूते और अंत में परिवार नियोजन की बात आएगी तो निरोध भी मुफ्त (IAS Harjot Kaur Condom Statement) में ही देना पड़ेगा, है ना, सब कुछ मुफ्त में लेने की आदत क्यों है.'

रिया का सवाल, IAS का गुस्सा: आईएएस अधिकारी के जवाब पर छात्रा ने कहा कि सरकार उनके पास वोट मांगने आती है. जिस पर हरजोत कौर बम्हरा ने गुस्से में जवाब दिया कि यह मूर्खता है. आप वोट मत करो और पाकिस्तान जाओ. आप सरकार को पैसा और सुविधाएं लेने के लिए वोट दे रहे हैं.

नीतीश की कार्रवाई, IAS की मांफी : घटना के बाद, आईएएस हरजोत कौर बम्हरा को भारी आलोचना का सामना करना पड़ा और आखिर में उन्होंने लड़की से माफी मांगी. जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा कि वह आईएएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

क्या कहा था तेजस्वी यादव ने? : इससे पहले, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था, बिहार सरकार 'कन्या उत्थान' कार्यक्रम के तहत हर लड़की को 300 रुपये प्रदान कर रही है. बहादुर लड़की ने 20 से 30 रुपये के हिसाब से सैनिटरी पैड की मांग की, जबकि सरकार 25 रुपये प्रति माह प्रदान कर रही है. हो सकता है कि लड़की और अधिकारी को इसकी जानकारी न हो.

पटना: बिहार में एक कॉलेज की छात्रा रिया कुमारी (Student Riya Kumari) द्वारा सैनिटरी पैड की दरों पर सब्सिडी देने के सवाल पर एक आईएएस अधिकारी हरजोर कौर (IAS Harjot Kaur) द्वारा अपमानित किए जाने के बाद, दिल्ली की एक कंपनी ने उसे एक साल के लिए मुफ्त सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने का फैसला (Company Provide Sanitary Pad to Riya Kumari) किया है, साथ ही स्नातक होने तक उसकी शिक्षा का खर्च वहन करने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें - 'कल को कंडोम भी' वाले बयान पर बुरी फंसी IAS हरजोत कौर, जानें बवाल से लेकर SORRY तक की पूरी कहानी

रिया को सालभर सैनिटरी पैड मुहैया कराएगी कंपनी : दिल्ली स्थित सैनिटरी पैड निर्माण कंपनी पैन हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ चिराग पान ने कहा, मासिक धर्म एक वर्जित विषय माना गया है. इसे बदलना होगा. हमें आगे आने के लिए कई और लड़कियों की जरूरत है. हम पीरियड ब्लीडिंग के बारे में खुलकर चर्चा की मांग करते हैं.

''हम विश्वास के साथ सार्वजनिक मंच पर इस विषय पर बोलने के लिए रिया के साहस को सलाम करते हैं. हम एक साल तक छात्रा को सैनिटरी पैड मुफ्त में देंगे. यही नहीं उसकी पढ़ाई का खर्चा भी वहन करेंगे.'' - चिराग पान, CEO, सैनिटरी पैड निर्माण कंपनी

''कंपनी की तरफ से फोन आया था. उन्होंने जो बातें मुझसे कही है, यह मेरे लिए सुखद है. मुझे आगे पढ़ाई करने में इससे मदद मिलेगी.''- रिया कुमारी, छात्रा

IAS हरजोत कौर से 'भिड़ने' वाली रिया : 20 वर्षीय छात्रा रिया कुमारी ने कहा, मेरा सवाल गलत नहीं था. मैं सैनिटरी नैपकिन की लागत पर सवाल उठा सकती हूं. कई गरीब लड़कियां हैं जो इसे नहीं खरीद सकती हैं. ऐसा लगता है कि मैडम (आईएएस हरजोत कौर बम्हरा) ने इसे दूसरे तरीके से लिया. हो सकता है कि वह हमें आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रही हो, ताकि हम सरकार पर निर्भर न रहे.

क्या था मामला? : बुधवार को 'सशक्त बेटी समृद्ध बिहार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में छात्रा ने महिला विकास निगम की महाप्रबंधक हरजोत कौर बम्हरा से सवाल पूछा कि जब सरकार छात्रों को स्कूल ड्रेस, छात्रवृत्ति, साइकिल और कई अन्य सुविधाएं प्रदान कर रही है, तो क्या वह छात्राओं को 20 से 30 रुपये में सैनिटरी पैड नहीं दे सकती. यह सवाल सुनकर अन्य छात्र-छात्राओं ने तालियां बजायी.

हरजोत कौर का कंडोम वाला बयान : लेकिन आईएएस अधिकारी ने सवाल पर निशाना साधा और कहा कि लोग सवाल पर ताली बजा रहे हैं, लेकिन ये कभी न खत्म होने वाली मांगें हैं. आज सरकार आपको 20 और 30 रुपये का सैनिटरी पैड भी दे सकती हैं, कल को जींस-पैंट भी दे सकती हैं, परसों को सुंदर जूते और अंत में परिवार नियोजन की बात आएगी तो निरोध भी मुफ्त (IAS Harjot Kaur Condom Statement) में ही देना पड़ेगा, है ना, सब कुछ मुफ्त में लेने की आदत क्यों है.'

रिया का सवाल, IAS का गुस्सा: आईएएस अधिकारी के जवाब पर छात्रा ने कहा कि सरकार उनके पास वोट मांगने आती है. जिस पर हरजोत कौर बम्हरा ने गुस्से में जवाब दिया कि यह मूर्खता है. आप वोट मत करो और पाकिस्तान जाओ. आप सरकार को पैसा और सुविधाएं लेने के लिए वोट दे रहे हैं.

नीतीश की कार्रवाई, IAS की मांफी : घटना के बाद, आईएएस हरजोत कौर बम्हरा को भारी आलोचना का सामना करना पड़ा और आखिर में उन्होंने लड़की से माफी मांगी. जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा कि वह आईएएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

क्या कहा था तेजस्वी यादव ने? : इससे पहले, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था, बिहार सरकार 'कन्या उत्थान' कार्यक्रम के तहत हर लड़की को 300 रुपये प्रदान कर रही है. बहादुर लड़की ने 20 से 30 रुपये के हिसाब से सैनिटरी पैड की मांग की, जबकि सरकार 25 रुपये प्रति माह प्रदान कर रही है. हो सकता है कि लड़की और अधिकारी को इसकी जानकारी न हो.

Last Updated : Oct 1, 2022, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.