पटनाः हिंदुस्तान में मे रहकर पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने वालों को लेकर बीजेपी जहां हमलावर है तो वही अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने उनका बचाव किया है. शिवानंद तिवारी ने कहा कि वे लोग प्रोटेस्ट में बोलते हैं. ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान चले जाएंगे. शिवानंद तिवारी हाल ही में आरजेडी राज्य परिषद की बैठक में भी नीतीश कुमार को आश्रम चलने की सलाह दी थी. तेजस्वी यादव को 2025 में मुख्यमंत्री बनाने की बात कही थी उसको लेकर भी काफी विवाद हुआ था. अब नया विवादास्पद बयान दिया है (Ruckus over Shivanand Tiwari statement).
इसे भी पढ़ेंः जदयू मंत्री ने कहा-'शिवानंद तिवारी पर उम्र का असर, बोलना कुछ चाह रहे होंगे, बाेला गया कुछ'
शिवानंद तिवारी के बयान पर बीजेपी निशाना साध रही है तो वहीं जदयू मुख्य प्रवक्ता ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहते हैं कि देश में कौन क्या बोल रहा है मुझे नहीं पता. लेकिन देश में संविधान है और हमारे पुरखों ने आजादी की लड़ाई लड़ी है. देश सबका है और देश के हर नागरिक को इसका आभास है. झंडा देश के सम्मान का प्रतीक है. इसलिए हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारतवर्ष जिंदाबाद, आर्यावर्त जिंदाबाद. पाकिस्तान को किस कॉन्टेस्ट में कौन क्या बोलता है मुझे नहीं पता. लेकिन इस देश का हर नागरिक हिंदुस्तान जिंदाबाद बोलता है. शिवानंद तिवारी के बयान को लेकर कुछ भी बोलने से नीरज कुमार बचते दिखे.
क्या कहा था शिवानंद तिवारी ने?: शिवानंद तिवारी ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को राजनीति का आश्रम खोलें और उसमें नेताओं को प्रशिक्षण दें, लेकिन उससे पहले 2025 में तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना दें. शिवानंद तिवारी के इस बयान जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश जी अभी आश्रम खोलने वाले नहीं हैं. राजद कार्यालय में आयोजित पार्टी की मीटिंग में शिवानंद तिवारी ने ये बयान दिया था.