पटना: राजधानी पटना में बढ़ते कोरोना के संक्रमण से गुरुपर्व (Guru Gobind Singh Prakash Parv) को लेकर कई दिशा निर्देश पटना के जिलाधिकारी ने दिए हैं. कार्यक्रम में भी कई बदलाव किए गए हैं. अब 7 घंटे का नगर कीर्तन मात्र तीन घंटे में पूरा होगा. पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ पटना साहिब गुरुद्वारा (Patna Sahib Gurdwara) में बैठक की गई और आवश्यक निर्णय लिए गए.
ये भी पढ़ें- पहले दिन ही बच्चों के वैक्सीनेशन में गड़बड़ी: नालंदा में दो भाइयों को Covaxin की जगह दे दी Covishield
कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया कि बाहर से आने वाले लोगों का 72 घंटे के भीतर का आरटी पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट जरूरी (RT PCR report necessary for people coming to Patna Sahib) है. जिनके पास आरटी पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी, उनका अनिवार्य रूप से एंटीजन टेस्ट किया जाएगा. अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो उन्हें आइसोलेट कर आरटी पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा. कोविड संक्रमण के प्रसार को देखते हुए नगर कीर्तन इस बार छोटे पैमाने पर करने का निर्णय लिया गया है.
इस कार्यक्रम में बच्चे शामिल नहीं होंगे. पहले यह कार्यक्रम 7 घंटे का हुआ करता था, जिसे अब 3 घंटे का ही रखा गया है. लंगर भी छोटे पैमाने पर किए जाएंगे. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए, संगत की संख्या भी घटती जा रही है. पहले 12,500 संगत द्वारा प्रकाश पर्व में शामिल होने हेतु निबंधन कराए गए थे, जिसकी संख्या अब 5000 हो गई है.
ये भी पढ़ें- पटना में प्रकाशपर्व की भव्यता पर लगा कोरोना का ग्रहण! 23 पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट
बहरहाल, प्रकाश पर्व के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारी लगातार जारी है. इसके तहत भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था कंट्रोल रूम, पेयजल, शौचालय, साफ सफाई, सैनिटाइजेशन सहित कई अन्य सुविधा प्रदान करने के लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है. गुरुद्वारा और उसके आसपास प्रतिदिन साफ सफाई और सैनिटाइजेशन की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
भीड़ प्रबंधन के लिए ड्रॉप गेट, बैरिकेडिंग और नियंत्रण कक्ष की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रकाश पर्व में शामिल होने वाले लोगों की सुविधा के लिए पेयजल, प्रकाश, शौचालय और नदी के किनारे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ टीम की तैनाती और उसकी पेट्रोलिंग सहित कई अन्य व्यवस्थाएं की गई है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP