ETV Bharat / city

पटना में 9 मार्च को रोजगार अधिकार महासम्मेलन, हजारों की तादाद में जुटेंगे विभिन्न बहालियों के अभ्यर्थी - भाकपा माले विधायक संदीप सौरव

विभिन्न बहालियों के अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर 9 मार्च को भारतीय नृत्य कला मंदिर के मुक्ताकाश मंच पर रोजगार अधिकार महासम्मेलन का आयोजन किया गया है. आयोजकों का दावा है कि यह किसी राजनीतिक दल का सम्मेलन नहीं है बल्कि प्रदेश के युवाओं का है. युवाओं की मांगों को लोकतांत्रिक तरीके से सरकार के सामने रखा जायेगा. पढ़ें पूरी खबर.

भाकपा माले विधायक संदीप सौरव
भाकपा माले विधायक संदीप सौरव
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 12:43 PM IST

पटना: बिहार में रोजगार के मुद्दे पर विभिन्न बहालियों के अभ्यर्थियों को अलग-अलग अपनी मांगों को लेकर आंदोलन नहीं (Movement for Employment in Bihar) करना होगा. सभी अभ्यर्थी एक बैनर तले आंदोलन करेंगे. बिहार में आए दिन बीएसएससी 2014 के अभ्यर्थी, एसटीईटी 2011-12, एसटीईटी 2019, अमीन बहाली, पंचायत सचिव संघ समेत विभिन्न वैकेंसी के हजारों अभ्यर्थी अपनी-अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते नजर आते हैं. कई बार इन अभ्यर्थियों पर पुलिसिया कार्रवाई भी होती है. लाठीचार्ज और आंसू गैस छोड़े जाने की घटनाएं भी घटती हैं. ऐसे में प्रदेश के युवाओं में रोजगार के मुद्दे को देखते हुए भाकपा माले विधायक संदीप सौरव (CPI-ML MLA Sandeep Saurav) के नेतृत्व में रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा का गठन किया गया है. इससे विभिन्न बहालियों के अभ्यर्थी जुड़े हैं.

भाकपा माले विधायक आवास में रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा के बैनर तले विधायक संदीप सौरभ ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उनके साथ विधायक मनोज मंजिल और विभिन्न बहालियों से जुड़े संगठन के अभ्यर्थी मौजूद रहे. विधायक संदीप सौरव ने कहा कि प्रदेश में आए दिन अलग-अलग बहाली के आलोक में अभ्यर्थी प्रदर्शन करते हैं. वे पुलिसिया बर्बरता के शिकार होते हैं. लोगों को लगता है कि किसी एक बहाली के अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन स्थिति यह है कि बिहार की सभी बहाली बदहाल है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: Sitamarhi: फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर अभ्यर्थी शिक्षकों का हंगामा, DM आवास का किया घेराव

एक वैकेंसी पूरा होने में कई साल का समय लग जा रहा है. वैकेंसी पूरा होने के बाद मामला कोर्ट में लंबित हो जा रहा है और अभ्यर्थी सरकारी सिस्टम के शिकार बन रहे हैं. ऐसे में सभी अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर आगामी 9 मार्च को भारतीय नृत्य कला मंदिर के मुक्ताकाश मंच पर रोजगार अधिकार महासम्मेलन (Rojgar Adhikar Mahasammelan in Patna) का आयोजन किया गया है. इसमें हजारों की तादाद में विभिन्न बहाली के अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसमें एसटीइटी नॉन मेरिट के अभ्यर्थी, पारा मेडिकल बहाली के अभ्यर्थी, विशेष सर्वेक्षण अमीन बहाली के अभ्यर्थी, अनियोजित कार्यपालक सहायक के अभ्यर्थी समेत कई बहालियों के अभ्यर्थी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों ने सिविल सर्जन का किया घेराव, ज्वाइनिंग के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं बनने से हैं परेशान

माले विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार आज सबसे बड़ा और प्रमुख मुद्दा है. उनकी पार्टी सदन में इस मामले को प्रमुखता से उठा रही है. इस सत्र के दौरान भी युवाओं के रोजगार से जुड़े सवालों को पार्टी की तरफ से उठाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार अगर कोई बहाली निकालती है तो परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र वायरल हो जाता है. जब रिजल्ट आता है तो मामला कोर्ट में चला जाता है. ऐसे में वह सभी अभ्यर्थियों से अपील करेंगे कि 9 मार्च को नृत्य कला मंदिर में आयोजित रोजगार अधिकार महासम्मेलन में भाग लें. यह सम्मेलन किसी पार्टी का नहीं है बल्कि प्रदेश के युवाओं का है. युवाओं की मांगों को लोकतांत्रिक तरीके से सरकार के सामने रखने का काम करेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में रोजगार के मुद्दे पर विभिन्न बहालियों के अभ्यर्थियों को अलग-अलग अपनी मांगों को लेकर आंदोलन नहीं (Movement for Employment in Bihar) करना होगा. सभी अभ्यर्थी एक बैनर तले आंदोलन करेंगे. बिहार में आए दिन बीएसएससी 2014 के अभ्यर्थी, एसटीईटी 2011-12, एसटीईटी 2019, अमीन बहाली, पंचायत सचिव संघ समेत विभिन्न वैकेंसी के हजारों अभ्यर्थी अपनी-अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते नजर आते हैं. कई बार इन अभ्यर्थियों पर पुलिसिया कार्रवाई भी होती है. लाठीचार्ज और आंसू गैस छोड़े जाने की घटनाएं भी घटती हैं. ऐसे में प्रदेश के युवाओं में रोजगार के मुद्दे को देखते हुए भाकपा माले विधायक संदीप सौरव (CPI-ML MLA Sandeep Saurav) के नेतृत्व में रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा का गठन किया गया है. इससे विभिन्न बहालियों के अभ्यर्थी जुड़े हैं.

भाकपा माले विधायक आवास में रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा के बैनर तले विधायक संदीप सौरभ ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उनके साथ विधायक मनोज मंजिल और विभिन्न बहालियों से जुड़े संगठन के अभ्यर्थी मौजूद रहे. विधायक संदीप सौरव ने कहा कि प्रदेश में आए दिन अलग-अलग बहाली के आलोक में अभ्यर्थी प्रदर्शन करते हैं. वे पुलिसिया बर्बरता के शिकार होते हैं. लोगों को लगता है कि किसी एक बहाली के अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन स्थिति यह है कि बिहार की सभी बहाली बदहाल है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: Sitamarhi: फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर अभ्यर्थी शिक्षकों का हंगामा, DM आवास का किया घेराव

एक वैकेंसी पूरा होने में कई साल का समय लग जा रहा है. वैकेंसी पूरा होने के बाद मामला कोर्ट में लंबित हो जा रहा है और अभ्यर्थी सरकारी सिस्टम के शिकार बन रहे हैं. ऐसे में सभी अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर आगामी 9 मार्च को भारतीय नृत्य कला मंदिर के मुक्ताकाश मंच पर रोजगार अधिकार महासम्मेलन (Rojgar Adhikar Mahasammelan in Patna) का आयोजन किया गया है. इसमें हजारों की तादाद में विभिन्न बहाली के अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसमें एसटीइटी नॉन मेरिट के अभ्यर्थी, पारा मेडिकल बहाली के अभ्यर्थी, विशेष सर्वेक्षण अमीन बहाली के अभ्यर्थी, अनियोजित कार्यपालक सहायक के अभ्यर्थी समेत कई बहालियों के अभ्यर्थी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों ने सिविल सर्जन का किया घेराव, ज्वाइनिंग के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं बनने से हैं परेशान

माले विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार आज सबसे बड़ा और प्रमुख मुद्दा है. उनकी पार्टी सदन में इस मामले को प्रमुखता से उठा रही है. इस सत्र के दौरान भी युवाओं के रोजगार से जुड़े सवालों को पार्टी की तरफ से उठाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार अगर कोई बहाली निकालती है तो परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र वायरल हो जाता है. जब रिजल्ट आता है तो मामला कोर्ट में चला जाता है. ऐसे में वह सभी अभ्यर्थियों से अपील करेंगे कि 9 मार्च को नृत्य कला मंदिर में आयोजित रोजगार अधिकार महासम्मेलन में भाग लें. यह सम्मेलन किसी पार्टी का नहीं है बल्कि प्रदेश के युवाओं का है. युवाओं की मांगों को लोकतांत्रिक तरीके से सरकार के सामने रखने का काम करेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.