पटना: पटना जिले के पालीगंज में एसबीआई ग्राहक सेवा कर्मी से 2 लाख 81 हजार की लूट (Loot from SBI customer service worker in Paliganj) मामले का पुलिस ने 72 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. घटना का मास्टरमाइंड एसबीआई एटीएम के गार्ड का दोस्त निकला. पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, पटना से सटे पालीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर नगवा गांव के पास तीन दिन पहले हुए एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र गौसगंज के कर्मी से लूट मामले का पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज ने खुलासा किया है. घटना में उपयोग किए गए हथियार, बाइक को जब्त कर 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- SBI ग्राहक सेवा केंद्र का ताला काटकर चोर उड़ा ले गए नकदी और लैपटॉप
पुलिस ने किया लूटकांड का खुलासा: मामले का खुलासा करते हुए पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में एसबीआई पालीगंज के एटीएम गार्ड के साथी रिपु कुमार का प्लान था. साथ ही उन्होंने बताया कि इस घटना में उपयोग की गई पल्सर बाइक, एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली, बैग में रखे एटीएम कार्ड, एसबीआई बैंक के पासबुक, चेक बुक और ₹2,81,000 लूट के रुपए में पुलिस ने ₹97,400 बरामद किया है. वहीं इसके अलावा पुलिस ने चार मोबाइल भी बरामद किया है, जो लूट की घटना में उपयोग की गई थी. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान गोलू कुमार, बिट्टू कुमार, राहुल कुमार, रीपू कुमार और विकास कुमार के रूप में हुई है.
''बीते 29 अप्रैल को पालीगंज एसबीआई मुख्य शाखा से खीरीमोड स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी के द्वारा चेक के जरिए ₹2,81,000 निकाले गए थे. जिसके बाद ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी अपने बाइक से पालीगंज थानाक्षेत्र के रामपुर नगवा मार्ग होते हुए खिरीमोर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार बदमाश हथियार के बल पर बैग को छीनकर फरार हो गए थे. बैग के अंदर रुपए और बैंक के कागजात थे. इस लूटकांड का मास्टरमाइंड पालीगंज एसबीआई मुख्य शाखा का एटीएम गार्ड विकास कुमार का साथी रीपू कुमार था.''- अवधेश सरोज, एएसपी, पालीगंज
पुलिस गिरफ्त में 5 बदमाश: पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज ने बताया कि एटीएम गार्ड विकास कुमार काफी दिनों से बैंक में गार्ड का काम करते हुए रेकी का भी काम करता था और बैंक में जो भी लोग काफी ज्यादा मात्रा में पैसा निकालने पहुंचते थे, उस पर नजर बनाए रखता था और अपने साथी रीपू कुमार को जानकारी दिया करता था. फिलहाल, सभी गिरफ्तार पांच बदमाश अंतर जिला लुटेरा गिरोह का भी काम करते हैं. सड़कों पर ट्रक ड्राइवर और अन्य वाहनों से भी लूट को अंजाम दिया करते थे. वहीं, गिरफ्तार पांच बदमाशों में से तीन बदमाश के ऊपर कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. हालांकि, लूटे हुए अन्य रुपए की बरामदगी में पुलिस जुटी हुई है.
72 घंटे के अंदर किया पर्दाफाश: बता दें कि पालीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर नगवा गांव मार्ग में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र गौसगंज खिरीमोर के कर्मी से 2,81,000 लूटकर फरार हो गए थे. जिसके बाद खीरीमोड़ गांव स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा के संचालक निरंजन कुमार ने पालीगंज थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया था. इधर, मामला दर्ज होने के बाद पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज के नेतृत्व में पालीगंज थाना में अनुमंडल स्तर पर पुलिस टीम का गठन हुआ और पूरे क्षेत्र में छापेमारी की गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को सफलता मिली.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP