पटना: आरजेडी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में जहानाबाद से आए पार्टी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. पार्टी के वर्तमान विधायक सुदय यादव के खिलाफ कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटा. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी को स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट देना चाहिए.
वर्तमान विधायक सुदय यादव के खिलाफ नाराजगी
पार्टी दफ्तर में आरजेडी का कोई बड़ा नेता मौजूद नहीं था. कार्यकर्ताओं ने काफी देर तक नारे लगाए. उनकी मांग थी कि सुदय यादव को दोबारा जहानाबाद से टिकट नहीं मिलना चाहिए. उन्होंने अपने कार्यकाल में कोई काम नहीं किया है. पार्टी को जब जरूरत थी और जहानाबाद के लोगों की मुसीबत की घड़ी में सुदय गायब रहे.
'ये कार्यकर्ताओं का अधिकार है'
वहीं कार्यकर्ताओं के इस प्रदर्शन पर प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा ये अच्छी बात है. लोकतंत्र में लोगों को अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए. अगर पार्टी के कार्यकर्ता यह डिमांड कर रहे हैं तो उनका अधिकार है. आरजेडी नेता ने कहा कि कार्यकर्ताओं को पार्टी नेतृत्व के सामने अपनी नाराजगी जताने का पूरा अधिकार है.