पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने अपने पूर्व घोषित संगठन चुनाव के कार्यक्रम में फेरबदल किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव अब अप्रैल के बजाए दिसंबर में ही हो जाएगा. हालांकि सदस्यता अभियान पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा. पार्टी ने अगले साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन चुनाव के कार्यक्रम में बदलाव किया है.
12 दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव
पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव कमर आलम ने बताया कि पार्टी की सदस्यता अभियान 9 अगस्त से 10 अक्टूबर तक चलेगा. सदस्यों के लिस्ट 5 नवंबर को और राज्य परिषद के सदस्यों की लिस्ट 25 नवंबर को जारी की जाएगी. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष और राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चुनाव 27 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच होंगे. राष्ट्रीय परिषद की बैठक और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 12 दिसंबर को होगा.
विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए मिलेगा वक्त
एस एम कमर आलम ने यह साफ किया एक बार फिर लालू यादव ही राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे. इससे पहले शनिवार को आलम ने रांची में लालू से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद पार्टी के संगठन चुनाव के कार्यक्रम में फेरबदल की जानकारी दी गई है. उन्होंने यह भी कहा पार्टी को विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए ज्यादा से ज्यादा वक्त मिले, इसलिए संगठन चुनाव दिसंबर में ही पूरे कर लिए जाएंगे.
एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य
कमर आलम ने कहा कि वर्तमान में राजद के 60 लाख सदस्य हैं. इस बार एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य है. इस बार बूथ स्तर पर प्राथमिक इकाइयों का गठन किया जाएगा. पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 6 जुलाई को हुई थी और उसी वक्त संगठन चुनाव के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम तैयार किया गया था. इसमें बाद में संशोधन किया गया है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेता जगदानंद को पार्टी का राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी और चितरंजन गगन को सहायक और राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है.