ETV Bharat / city

RJD के संगठन चुनाव कार्यक्रम में फेरबदल, अब दिसंबर में होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव - National President

पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव कमर आलम ने बताया कि राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चुनाव 27 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच होंगे. राष्ट्रीय परिषद की बैठक और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 12 दिसंबर को होगा.

RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 12 दिसंबर को
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 6:31 PM IST

पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने अपने पूर्व घोषित संगठन चुनाव के कार्यक्रम में फेरबदल किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव अब अप्रैल के बजाए दिसंबर में ही हो जाएगा. हालांकि सदस्यता अभियान पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा. पार्टी ने अगले साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन चुनाव के कार्यक्रम में बदलाव किया है.

12 दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव
पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव कमर आलम ने बताया कि पार्टी की सदस्यता अभियान 9 अगस्त से 10 अक्टूबर तक चलेगा. सदस्यों के लिस्ट 5 नवंबर को और राज्य परिषद के सदस्यों की लिस्ट 25 नवंबर को जारी की जाएगी. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष और राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चुनाव 27 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच होंगे. राष्ट्रीय परिषद की बैठक और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 12 दिसंबर को होगा.

RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 12 दिसंबर को

विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए मिलेगा वक्त
एस एम कमर आलम ने यह साफ किया एक बार फिर लालू यादव ही राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे. इससे पहले शनिवार को आलम ने रांची में लालू से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद पार्टी के संगठन चुनाव के कार्यक्रम में फेरबदल की जानकारी दी गई है. उन्होंने यह भी कहा पार्टी को विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए ज्यादा से ज्यादा वक्त मिले, इसलिए संगठन चुनाव दिसंबर में ही पूरे कर लिए जाएंगे.

एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य
कमर आलम ने कहा कि वर्तमान में राजद के 60 लाख सदस्य हैं. इस बार एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य है. इस बार बूथ स्तर पर प्राथमिक इकाइयों का गठन किया जाएगा. पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 6 जुलाई को हुई थी और उसी वक्त संगठन चुनाव के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम तैयार किया गया था. इसमें बाद में संशोधन किया गया है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेता जगदानंद को पार्टी का राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी और चितरंजन गगन को सहायक और राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है.

पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने अपने पूर्व घोषित संगठन चुनाव के कार्यक्रम में फेरबदल किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव अब अप्रैल के बजाए दिसंबर में ही हो जाएगा. हालांकि सदस्यता अभियान पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा. पार्टी ने अगले साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन चुनाव के कार्यक्रम में बदलाव किया है.

12 दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव
पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव कमर आलम ने बताया कि पार्टी की सदस्यता अभियान 9 अगस्त से 10 अक्टूबर तक चलेगा. सदस्यों के लिस्ट 5 नवंबर को और राज्य परिषद के सदस्यों की लिस्ट 25 नवंबर को जारी की जाएगी. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष और राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चुनाव 27 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच होंगे. राष्ट्रीय परिषद की बैठक और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 12 दिसंबर को होगा.

RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 12 दिसंबर को

विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए मिलेगा वक्त
एस एम कमर आलम ने यह साफ किया एक बार फिर लालू यादव ही राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे. इससे पहले शनिवार को आलम ने रांची में लालू से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद पार्टी के संगठन चुनाव के कार्यक्रम में फेरबदल की जानकारी दी गई है. उन्होंने यह भी कहा पार्टी को विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए ज्यादा से ज्यादा वक्त मिले, इसलिए संगठन चुनाव दिसंबर में ही पूरे कर लिए जाएंगे.

एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य
कमर आलम ने कहा कि वर्तमान में राजद के 60 लाख सदस्य हैं. इस बार एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य है. इस बार बूथ स्तर पर प्राथमिक इकाइयों का गठन किया जाएगा. पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 6 जुलाई को हुई थी और उसी वक्त संगठन चुनाव के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम तैयार किया गया था. इसमें बाद में संशोधन किया गया है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेता जगदानंद को पार्टी का राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी और चितरंजन गगन को सहायक और राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है.

Intro:राष्ट्रीय जनता दल ने अपने पूर्व घोषित संगठन चुनाव के कार्यक्रम में फेरबदल किया है। पार्टी का सदस्यता अभियान तो पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव अब अप्रैल की बजाय दिसंबर में ही हो जाएगा।


Body:राष्ट्रीय जनता दल ने अगले साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन चुनाव के कार्यक्रम में बदलाव किया है। अब यह चुनाव की प्रक्रिया अप्रैल के बजाय दिसंबर में ही पूरी हो जाएगी। राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव कमर आलम ने बताया कि पार्टी का सदस्यता अभियान 9 अगस्त से शुरू होगा जो 10 अक्टूबर तक चलेगा। सदस्यों के सूची का प्रकाशन 5 नवंबर को होगा जबकि राज्य परिषद के सदस्यों की सूची का प्रकाशन 25 नवंबर तक होगा। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष और राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चुनाव 27 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच होगा। राष्ट्रीय परिषद की बैठक और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 12 दिसंबर को होगा. एस एम कमर आलम ने यह साफ किया एक बार फिर लालू यादव ही राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे। बता दें कि शनिवार को कमर आलम ने रांची में लालू यादव से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद पार्टी के संगठन चुनाव के कार्यक्रम में फेरबदल की जानकारी दी गई है। उन्होंने यह भी कहा पार्टी को चुनाव की तैयारी के लिए ज्यादा से ज्यादा वक्त मिले, इसलिए संगठन चुनाव दिसंबर में ही पूरे कर लिए जाएंगे। कमर आलम ने कहा कि वर्तमान में राजद के 60 लाख सदस्य हैं। इस बार एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इस बार बूथ स्तर पर प्राथमिक इकाइयों का गठन किया जाएगा। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 6 जुलाई को हुई थी और उसी वक्त संगठन चुनाव के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम तैयार किया गया था जिसमें बाद में संशोधन किया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद को पार्टी का राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी और चितरंजन गगन को सहायक व राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है।


Conclusion:एस एम कमर आलम राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, राजद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.