पटना: राजद ने रोजगार को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना (RJD Targeted Central Government) साधा है. केंद्र सरकार ने डेढ़ साल में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही है. इसको लेकर बिहार में सियासत जारी है. बिहार के प्रमुख पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता सह पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि मोदी सरकार अभी भी जुमलेबाजी कर रही है. मोदी सरकार ने पहले वादा किया था, कि साल में दो करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे, उसका क्या हुआ.
ये भी पढ़ें- लालू यादव ने ट्वीट कर समर्थकों को कहा-"उठकर लड़ने का अब समय आ गया है"
'साल में दो करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे, उसका क्या हुआ, इसका भी जवाब मोदी सरकार को देना होगा. दरअसर कई राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, यही कारण है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया है, जो कि एक जुमलेबाजी है. बिहार में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनाव के समय में बिहार में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा किए थे, और उसके देखा-देखी एनडीए सरकार ने 19 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा कर दी, लेकिन बिहार में अभी तक रोजगार को लेकर कोई काम नहीं किया गया है.' - शिवचंद्र राम, राजद नेता
राजद ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना: राजद नेता शिवचंद्र राम ने कहा कि सरकार बता नहीं पा रही है कि आखिर युवाओं को रोजगार देने में वह विफल क्यों साबित हो रही है. निश्चित तौर पर ऐसे सरकार को युवा समय आने पर जवाब देगी. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार सिर्फ और सिर्फ घोषणा करती है. जबकि सच्चाई यह है कि जो पहले की भी नौकरी थी, उसे भी धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है.
'केंद्र में जुमलेबाज सरकार है': इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि कई सेक्टर को प्राइवेट कर दिया गया है. निश्चित तौर पर उसमें आरक्षण भी लागू नहीं किया गया है तो यह सरकार नौकरी देने वाली नहीं है, बल्कि सरकारी नौकरी खत्म करने वाली सरकार है. फिलहाल जो वादा इन्होंने किया है, वह एक जुमलेबाजी है. देश की जनता इस जुमलेबाज सरकार को ठीक ढंग से समझ गई है. और समय आने पर वर्ष 2024 में नरेंद्र मोदी के सरकार को सत्ता से बाहर करने का मन देश की जनता ने बना लिया है.
ये भी पढ़ें- हम लड़ते रहेंगे और जीतते रहेंगे, किसी के आगे नहीं झुकेंगे: तेजस्वी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP