पटना: युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को राजधानी के इनकम टैक्स गोलंबर पर रेल किराए में बढ़ोत्तरी और रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर पीएम मोदी का पुतला फूंका.
इस दौरान कार्यकर्ता हाथों में सिलेंडर लेकर प्रदर्शन करते नजर आए. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जबतक बढ़े हुए दामों को वापस नहीं लिया जाएगा. तब तक वह इसका विरोध करते रहेंगे.
'नाकामयाबी छिपा रही सरकार'
राजद कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर मंहगाई बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश में मंहगाई बढ़ रही है. उससे ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार नया कानून लाना चाहती है. यह भी कहा कि सरकार कानून लाकर लोगों का ध्यान भटका रही है. जबकि मुद्दे की बात यह है कि वर्तमान में केंद्र सरकार ने जो वादे किए थे. उन सारे वादों पर सरकार विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपनी नाकामयाबी को छिपा रही है. हम लोग ऐसा नहीं होने देंगे.
'गरीबों की थाली से छीना जा रहा अनाज'
युवा राजद के नेता सतीश चंद्रवंशी ने कहा कि जिस तरह से गरीबों की थाली से अनाज छीना जा रहा है, महंगाई बढ़ रही है. निश्चित तौर पर गरीबों की स्थिति बद से बदत्तर होती चली जा रही है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी बढ़ रही है लेकिन इन सब मुद्दों को भटकाने के लिए केंद्र सरकार कुछ ना कुछ नया करती रहती है. हम लोगों के पास जाकर मुद्दों को बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर रेल के किराए में हुई वृद्धि और रसोई गैस के बढ़े दाम को वापस नहीं लिया गया, तो इसको लेकर पूरे राज्य में युवा राजद की ओर से आंदोलन चलाया जाएगा.