गिरिडीह/पटना : जेल में बंद बाहुबली आनंद मोहन के बेटे आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कई आरोप लगाए हैं. चेतन ने नीतीश को दगाबाज कहा है. उन्होंने कहा कि नीतीश पीठ पर खंजर घोंपने वाले नेता हैं. जिस आनंद मोहन ने अपने कांधे पर बैठाकर नीतीश को मुख्यमंत्री बनाया उसी आनंद मोहन के साथ सीएम ने दगाबाजी की. उन्होंने कहा कि सिर्फ आनंद मोहन ही नहीं प्रभुनाथ सिंह, जॉर्ज फर्नांडिस, शरद यादव, विजय कृष्ण जैसे नेता को धोखा दिया गया. उक्त बातें चेतन आनंद ने गिरिडीह में आयोजित क्षत्रिय मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा. इस कार्यक्रम में चेतन ने नीतीश को राजपूत विरोधी भी बताया.
ये भी पढ़ें- आनंद मोहन की रिहाई की मांग को लेकर 29 जनवरी को शक्ति प्रदर्शन करेंगे समर्थक
बदले की राजनीति करते हैं नीतीश: चेतन ने कहा कि पूर्व में राजनीतिज्ञ निजी अदावत को साधने के लिए राजनीति नहीं करते थे लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे नेता राजनीति को भी निजी लेते हैं. आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने कहा कि नीतीश के खिलाफ बोलने वालों को जेल भेज दिया जाता है. उन्होंने कहा कि उनके पिता जिन्होंने नीतीश कुमार की हमेशा मदद की. आज 14 साल से जेल में बंद हैं. जबकि नीतीश कुमार ने भरी सभा में कहा था कि आनंद मोहन को जेल से निकलवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी के MLA चेतन आनंद की हुंकार, नीतीश कुमार की लंगड़ी सरकार कभी भी गिर जाएगी
लालू का गुणगान : इस दौरान चेतन ने राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का गुणगान किया. उन्होंने कहा कि उनके पिता आनंद मोहन और लालू प्रसाद यादव की विचारधारा अलग-अलग थी लेकिन लालू यादव ने कभी गलत नहीं किया. इस कार्यक्रम में चेतन ने समाज को एकजुट रहने का आह्वान किया. इस कार्यक्रम में संजय सिंह, संजीत सिंह, शिवाजी सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP