ETV Bharat / city

हनुमान चालीसा पढ़ने की नहीं मिल रही जगह तो हमसे करें संपर्क: RJD

झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने की जगह देने के बाद बिहार में भी सियासत शुरू हो गई है. भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर ने भी बिहार विधानसभा में हनुमान चालिसा पढ़ने की जगह की मांग कर दी है. इस पर राजद नेता ने करारा जवाब दिया है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 4:15 PM IST

पटना: 'झारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly) में नमाज पढ़ने के लिए जगह देकर हेमंत सरकार ने समाज में गलत मैसेज दिया है.' एनडीए नेताओं के इस आरोप को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने बड़ा पलटवार किया है. कहा है कि जिन लोगों को हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पढ़ने के लिए जगह नहीं मिल रही है, उन्हें हम जगह उपलब्ध कराएंगे, हमसे संपर्क करें.

यह भी पढ़ें- बिहार की सियासत में बजरंगबली की एंट्री, BJP विधायक बोले- 'हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए विधानसभा में दिया जाए रूम'

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भाजपा और जदयू नेताओं पर पलटवार किया है. राजद नेता ने कहा कि ये लोग महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर चुप्पी साधे बैठे हैं. ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं, जिनका बिहार से कहीं से कोई लेना देना नहीं है.

देखें वीडियो

'जिन लोगों को बिहार में हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए जगह नहीं मिल रही, उन्हें हम जगह देंगे. हम से संपर्क करें. इन लोगों को महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा नजर नहीं आता है. उन मुद्दों को उठाते हैं, जिनका बिहार से कोई लेना-देना नहीं है.' -मृत्युंजय तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल

बता दें कि झारखंड विधान सभा में हेमंत सरकार ने एक कमरा नमाज पढ़ने के लिए अलॉट किया है. जिसके बाद ना सिर्फ झारखंड बल्कि बिहार की सियासत में भी झारखंड सरकार के इस फैसले को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसे तुष्टिकरण बताते हुए एनडीए नेताओं ने हेमंत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

झारखंड सरकार में राष्ट्रीय जनता दल भी शामिल है. ऐसे में राजद को लेकर बिहार एनडीए नेता भी सवाल खड़े कर रहे हैं. एनडीए नेताओं के सवाल के जवाब में मंगलवार को मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार किया है. कहा है कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. महंगाई और बेरोजगारी जैसे बड़े मुद्दे छोड़कर जिन मुद्दों को भाजपा और जदयू के नेता उठा रहे हैं, वह कहीं से उचित नहीं है. उन्हें पहले बिहार के बड़े मुद्दों को लेकर जनता के सामने जवाब देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कभी हनुमान जी तो कभी गौ माता को मुद्दा बना कर राजनीत करनेवाले ही ऐसी बात करते हैं. हनुमान चालिसा का पाठ करने के लिए विधानसभा और लाल किला चाहिए? यह तो आस्था और धर्म का विषय है. ये नकली हनुमान और राम भक्त बनने वाले, इनको नफरत की राजनीति करनी है. धर्म के नाम पर लोगों को वे बांटते हैं.

आरजेडी नेता ने बीजेपी विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि राजनीति की रोटी न सेकें. बेरोजगारी, भुखमरी, बाढ़ की बदहाली पर कब बात करेंगे? यह असली मुद्दा है. कभी राम, तो कभी हनुमान, तो कभी गौ माता के नाम पर बात करते हैं. भाजपा नेता हरि भूषण ठाकुर ने जो बेतुका बयान दिया है, उन्हीं को मुबारक हो.

दरअसल, भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा है कि बिहार विधानसभा में भी हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए जगह मिलनी चाहिए. इस पर राजद नेता ने कहा है कि सभी धर्मों के लिए हमारा पूरा सम्मान है. जिन लोगों को बिहार में हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए जगह नहीं मिल रही है, उन्हें जगह हम उपलब्ध कराएंगे.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में याद आया मनीष कश्यप का विधानसभा वाला घोषणा पत्र, जिसमें कहा था- '...जेल भेज देना'

पटना: 'झारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly) में नमाज पढ़ने के लिए जगह देकर हेमंत सरकार ने समाज में गलत मैसेज दिया है.' एनडीए नेताओं के इस आरोप को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने बड़ा पलटवार किया है. कहा है कि जिन लोगों को हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पढ़ने के लिए जगह नहीं मिल रही है, उन्हें हम जगह उपलब्ध कराएंगे, हमसे संपर्क करें.

यह भी पढ़ें- बिहार की सियासत में बजरंगबली की एंट्री, BJP विधायक बोले- 'हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए विधानसभा में दिया जाए रूम'

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भाजपा और जदयू नेताओं पर पलटवार किया है. राजद नेता ने कहा कि ये लोग महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर चुप्पी साधे बैठे हैं. ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं, जिनका बिहार से कहीं से कोई लेना देना नहीं है.

देखें वीडियो

'जिन लोगों को बिहार में हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए जगह नहीं मिल रही, उन्हें हम जगह देंगे. हम से संपर्क करें. इन लोगों को महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा नजर नहीं आता है. उन मुद्दों को उठाते हैं, जिनका बिहार से कोई लेना-देना नहीं है.' -मृत्युंजय तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल

बता दें कि झारखंड विधान सभा में हेमंत सरकार ने एक कमरा नमाज पढ़ने के लिए अलॉट किया है. जिसके बाद ना सिर्फ झारखंड बल्कि बिहार की सियासत में भी झारखंड सरकार के इस फैसले को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसे तुष्टिकरण बताते हुए एनडीए नेताओं ने हेमंत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

झारखंड सरकार में राष्ट्रीय जनता दल भी शामिल है. ऐसे में राजद को लेकर बिहार एनडीए नेता भी सवाल खड़े कर रहे हैं. एनडीए नेताओं के सवाल के जवाब में मंगलवार को मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार किया है. कहा है कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. महंगाई और बेरोजगारी जैसे बड़े मुद्दे छोड़कर जिन मुद्दों को भाजपा और जदयू के नेता उठा रहे हैं, वह कहीं से उचित नहीं है. उन्हें पहले बिहार के बड़े मुद्दों को लेकर जनता के सामने जवाब देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कभी हनुमान जी तो कभी गौ माता को मुद्दा बना कर राजनीत करनेवाले ही ऐसी बात करते हैं. हनुमान चालिसा का पाठ करने के लिए विधानसभा और लाल किला चाहिए? यह तो आस्था और धर्म का विषय है. ये नकली हनुमान और राम भक्त बनने वाले, इनको नफरत की राजनीति करनी है. धर्म के नाम पर लोगों को वे बांटते हैं.

आरजेडी नेता ने बीजेपी विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि राजनीति की रोटी न सेकें. बेरोजगारी, भुखमरी, बाढ़ की बदहाली पर कब बात करेंगे? यह असली मुद्दा है. कभी राम, तो कभी हनुमान, तो कभी गौ माता के नाम पर बात करते हैं. भाजपा नेता हरि भूषण ठाकुर ने जो बेतुका बयान दिया है, उन्हीं को मुबारक हो.

दरअसल, भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा है कि बिहार विधानसभा में भी हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए जगह मिलनी चाहिए. इस पर राजद नेता ने कहा है कि सभी धर्मों के लिए हमारा पूरा सम्मान है. जिन लोगों को बिहार में हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए जगह नहीं मिल रही है, उन्हें जगह हम उपलब्ध कराएंगे.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में याद आया मनीष कश्यप का विधानसभा वाला घोषणा पत्र, जिसमें कहा था- '...जेल भेज देना'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.