पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) जेल से छूटने के लंबे अंतराल के बाद बिहार लौट रहे हैं. लालू प्रसाद अपनी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के साथ आज शाम को पटना पहुंचने वाले हैं. उनके आगमन को लेकर प्रदेश आरजेडी कार्यालय (RJD Office) में तैयारियां भी चल रही हैं.
इसे भी पढ़ें- सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं नीतीश कुमार, उपचुनाव में जनता देगी जवाबः चिराग पासवान
खबर है कि लालू आज शाम एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या A1 415 से 6 बजकर 20 मिनट पर पटना लैंड करेंगे. पटना पहुंचने के बाद लालू यादव सोमवार को आरजेडी दफ्तर पहुंचेंगे. पार्टी ऑफिस पहुंचकर वे एक लालटेन लगाएंगे. लालू के आगमन को लेकर राजद कार्यालय में अभी से चहल पहल देखी जा रही है. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अपने नेता के स्वागत के लिए पार्टी ऑफिस से लेकर एयरपोर्ट तक पहुंचने लगे हैं.
इसे लेकर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि लालू यादव आए भी नहीं हैं, लेकिन उससे पहले ही सत्ता में बैठे हुए लोगों में घबराहट शुरू हो गई. यही कारण है कि सत्ता में बैठे हुए लोग अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव जब बिहार आएंगे निश्चित तौर पर बड़ा खेला हो सकता है. इसी अंदेशा में सत्ता पक्ष के लोग घबराए हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- बिहार में 'खेला होबे' की हकीकत क्या? तेजस्वी के दावे में कितना दम, समझिए इस रिपोर्ट में..
राजद प्रवक्ता ने लालू यादव को गरीबों का मसीहा बताते हुए कहा कि उनके आने से बिहार में बड़ा राजनीतिक उथल-पुथल होने की संभावना है. बिहार में 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि ये तो तय है कि जीत आरजेडी के उम्मीदवारों की ही होगी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की सभाओं में बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं.
मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा कि लोगों का भी मानना है कि कि जो गरीब विरोधी मौजूदा सरकार है, उसे हटाया जाना चाहिए. लालू यादव के आगमन का बड़ा असर उपचुनाव में पड़ सकता है.
इसे भी पढ़ें- तेजस्वी पर कन्हैया का तंज- 'चुनावी उतार-चढ़ाव में भाई-भाई अलग हो रहे हैं, मैं क्या कह सकता हूं'
बता दें कि बिहार की तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. तारापुर से आरजेडी ने अरुण साह तो वहीं कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को उम्मीदवार बनाया है. इन सीटों पर मुकाबला काफी कठिन है. आरजेडी के लिए कांग्रेस बड़ी मुश्किलें पैदा करने वाली है क्योंकि कांग्रेस ने भी दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. आरजेडी का मुकाबला न केवल जेडीयू से है बल्कि कांग्रेस ने भी राह मुश्किल कर दी है. इस स्थिति में भी लालू के आगमन को कहीं न कहीं बाजी पलट देने वाला माना जा रहा है.