पटनाः लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनावों के बीच पटना के फतुहा से आरजेडी विधायक को नजरबंद कर दिया गया है. एसपी ग्रामीण ने मतदान खत्म होने तक आरजेडी विधायक रामानंद यादव को घर पर ही बैठने का आदेश दिया है.
नजरबंद किए जाने के बाद रामानंद यादव ने एसपी ग्रामीण पर साजिश का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि वे वोट देने जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में कुछ ग्रामीणों ने उनके साथ चाय पीने क लिए कहा. ग्रामीणों के निवेदन के बाद वे चाय पीने रूक गए.
ग्रामीण एसपी का आदेश
इसी दौरान वहां पहुंचे एसपी ने उन्हें देख कर नजरबंद का आदेश दे दिया. आरजेडी विधायक ने कहा कि उस वक्त ग्रामीणों ने भी एसपी ग्रामीण से निवेदन किया था. लेकिन एसपी नहीं माने. हालांकि आरजेडी नेता को वोट देने की छूट दी गई है.