पटना: बिहार में 'लालटेन की रोशनी पर सियासत' गरमा गई है. पहले जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने आरजेडी कार्यालय में लालटेन (Lantern in RJD Office) के अनावरण के बाद तंज कसते हुए कहा था कि नीतीश की बिजली से लालू की लालटेन रोशन हो रही है. अब आरजेडी ने उनको जवाब देते हुए पूछा है कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और खुद ललन सिंह बिना लालटेन की रोशनी के ही पढ़े-बढ़े हैं.
ये भी पढ़ें: 'बिहार में बिजली भकाभक जल रही है, और बड़ा लालटेन बना लें लालू यादव कोई फायदा नहीं'
दरअसल आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में जिस विशालकाय लालटेन का अनावरण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने कुछ दिन पहले किया था, उस लालटेन में रोशनी बिजली से हो रही है और इस को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने ट्वीट किया है. इस ट्वीट में लालटेन की रोशनी पर कटाक्ष किया गया है.
-
आदरणीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के सुशासन की चकाचौंध बिजली में जंगलराज के लालटेन की धीमी लौ भी बुझ ही चुकी है। श्री नीतीश कुमार जी के बिजली का प्लग लगाये बिना अब बनावटी लालटेन भी जलना नामुमकिन है।#सुशासन_के_15_साल - बेमिसाल pic.twitter.com/3ysaHkowGK
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh) (@LalanSingh_1) November 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आदरणीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के सुशासन की चकाचौंध बिजली में जंगलराज के लालटेन की धीमी लौ भी बुझ ही चुकी है। श्री नीतीश कुमार जी के बिजली का प्लग लगाये बिना अब बनावटी लालटेन भी जलना नामुमकिन है।#सुशासन_के_15_साल - बेमिसाल pic.twitter.com/3ysaHkowGK
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh) (@LalanSingh_1) November 27, 2021आदरणीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के सुशासन की चकाचौंध बिजली में जंगलराज के लालटेन की धीमी लौ भी बुझ ही चुकी है। श्री नीतीश कुमार जी के बिजली का प्लग लगाये बिना अब बनावटी लालटेन भी जलना नामुमकिन है।#सुशासन_के_15_साल - बेमिसाल pic.twitter.com/3ysaHkowGK
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh) (@LalanSingh_1) November 27, 2021
ललन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 'आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के सुशासन की चकाचौंध बिजली में जंगलराज के लालटेन की धीमी लौ भी बुझ ही चुकी है. नीतीश कुमार जी के बिजली का प्लग लगाये बिना अब बनावटी लालटेन भी जलना नामुमकिन है.'
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने जेडीयू अध्यक्ष के इस ट्वीट पर पलटवार किया है. उन्होंने पूछा है कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह बिना लालटेन की रोशनी के ही पले-बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि क्या राजीव रंजन सिंह बिहार में बिजली सस्ती कर सकते हैं, क्योंकि बिजली होने के बावजूद यह गरीबों की पहुंच से बाहर है.
"लालटेन की रोशनी के जरिए हम नफरत के बीज बोने वालों को अमन और शांति का पाठ पढ़ा रहे हैं. लालटेन और बिजली, दोनों का एक ही काम है रोशनी फैलाना लेकिन बिहार सरकार को यह तय करना होगा कि बिहार में सस्ती बिजली गरीबों को उपलब्ध हो, ताकि वह इसका उपयोग कर सकें"- एजाज अहमद, प्रदेश प्रवक्ता, आरजेडी
ये भी पढ़ें: लालू ने RJD कार्यालय में 11 फीट ऊंची लालटेन का किया अनावरण
आपको बता दें कि करीब 6.5 टन वजनी और करीब 11 फुट ऊंची लालटेन की प्रतिमा का अनावरण लालू यादव ने 24 नवंबर को किया था. लालटेन में रोशनी के लिए एक बड़े बल्व का इस्तेमाल किया जा रहा है और यही वजह है कि जेडीयू इस पर सवाल खड़ा कर रहा है कि लालटेन की लौ बिजली से रोशन हो रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP