पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी (Tejashwi Yadav Marriage) को लेकर बीजेपी कोटे के मंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. जिससे बिहार की राजनीति गरमा गई है. उन्होंने कहा था कि तेजस्वी यादव ने जाति के बंधन को तोड़कर शादी की है, इसलिए जातीय जनगणना की मांग करने का उन्हें हक नहीं है. सम्राट चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी के मंत्री जिस तरह का बयान दे रहे हैं, वो गलत है.
ये भी पढ़ें- सम्राट चौधरी ने तेजस्वी से पूछा- रेचल से आपने शादी कर ली, अब जातीय जनगणना की मांग क्यों?
''नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जिस तरह से दूसरे धर्म में शादी करके नजीर पेश की है, पूरे देश में इस शादी को लेकर चर्चा है और सभी लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं. बीजेपी सिर्फ जाति धर्म को लेकर राजनीति करना जानती है, इसलिए उनका नजरिया भी वैसा है. समाज तोड़कर राजनीति करने वालों की सोच इसी तरह की होती है.''-मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी के ही सुशील मोदी और शाहनवाज हुसैन से उनके मंत्री को इस बात को लेकर चर्चा करना चाहिए कि उन्होंने किस जाति और धर्म में शादी की है, यह सब बातें नहीं होनी चाहिए. जहां तक जातीय जनगणना की बात है, जब यह मामला आया था तो बीजेपी ने भी साथ दिया था और विधानमंडल दल की बैठक में भी बीजेपी के नेता और केंद्र सरकार से मुलाकात करने में भी प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी के सदस्य गए थे, तो फिर किस मुंह से जाति जनगणना के मुद्दे को लेकर बीजेपी के नेता इस तरह का बात कर रहे हैं, ये बात उन्हें बताना चाहिए.
ये भी पढ़ें- 'जातीय जनगणना को लेकर केंद्र का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को NDA से अलग होने चाहिए'
''सम्राट चौधरी ने बहुत हल्की बात कर दी है. बीजेपी में उनके नेता राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी हो या फिर मंत्री शाहनवाज हुसैन हो, समाज के बंधन को तोड़ते हुए उन्होंने शादी अदर कास्ट में की है. उसी तरह से जेडीयू में कई नेता है अशोक चौधरी भी उन्हीं में से एक हैं जिन्होंने दूसरी जाति में शादी की है.''- चंदन सिंह, प्रवक्ता, लोजपा रामविलास
लोजपा रामविलास प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना (Caste Census in Bihar) को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का मानना है कि समाज के जो सबसे निचले पायदान पर खड़े हैं दलित हो या फिर पिछड़ा हो राज्य सरकार और केंद्र सरकार को यह पता होना चाहिए कि उनकी संख्या कितनी है. उसी आलोक में वो धनराशि का आवंटन करें, जिसका लाभ गरीबों को मिले. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान की यात्रा कर रहे हैं, जो मात्र समाज को बरगलाना साबित हो रही है. नीतीश कुमार को जातीय जनगणना से कुछ लेना देना नहीं है.
दरअसल, मंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव की शादी को जातीय जनगणना की मांग से जोड़ दिया है उनका साफ कहने है कि आरजेडी इसकी मांग ना करें, क्योंकि तेजस्वी यादव ने जाति का बंधन तोड़ दिया है और जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं, जो कि गलत है. बीजेपी नेता ने कहा कि बिहार में जिस पार्टी के लोग जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं, वही जाति का बंधन तोड़कर दूसरे धर्म में शादी कर रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP