ETV Bharat / city

विधान परिषद में हंगामे की संभावना, सरकार को घेरने की तैयारी में RJD और कांग्रेस

कांग्रेस और राजद बिहार विधान परिषद में आज एक बार फिर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. कांग्रेस जहां कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार से सवाल करेगी. वहीं, राजद शराबबंदी को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव देने की तैयारी में है.

बिहार विधान परिषद
बिहार विधान परिषद
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 11:28 AM IST

पटनाः बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के आज फिर हंगामेदार रहने की उम्मीद है. सदन में विपक्षी दल अलग-अगल मसलों पर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. राजद की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Bring Adjournment Motion on Prohibition) शराबबंदी को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं. वहीं, कांग्रेस नेता राज्य में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए तैयारी कर चुके हैं.

इन्हें भी पढ़ें- LPG Price Hike: कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये हुआ महंगा

ज्ञात हो कि बिहार विधानसभा परिसर में मंगलवार को शराब की खाली बोतलें मिलने के बाद से बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा है कि वे खुद 15 दिसंबर के बाद बिहार में जागरुकता यात्रा पर निकलेंगे. लोगों को शराबबंदी के लिए जागरूक करेंगे.

इन्हें भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, बिहार विधानसभा के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन

वहीं, सदन की कार्यवाही में आज सीएजी की वर्ष 2019-20 रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएगी. बिहार लोकायुक्त के वित्तीय वर्ष 2016-17, 17-18 और 18-19 के वार्षिक प्रतिवेदन की प्रति भी सदन में रखी जाएगी. इनके अलावा बिहार तकनीकी सेवा आयोग संशोधन विधेयक और बिहार निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक भी आज विधान परिषद में पेश किया जायेगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के आज फिर हंगामेदार रहने की उम्मीद है. सदन में विपक्षी दल अलग-अगल मसलों पर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. राजद की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Bring Adjournment Motion on Prohibition) शराबबंदी को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं. वहीं, कांग्रेस नेता राज्य में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए तैयारी कर चुके हैं.

इन्हें भी पढ़ें- LPG Price Hike: कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये हुआ महंगा

ज्ञात हो कि बिहार विधानसभा परिसर में मंगलवार को शराब की खाली बोतलें मिलने के बाद से बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा है कि वे खुद 15 दिसंबर के बाद बिहार में जागरुकता यात्रा पर निकलेंगे. लोगों को शराबबंदी के लिए जागरूक करेंगे.

इन्हें भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, बिहार विधानसभा के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन

वहीं, सदन की कार्यवाही में आज सीएजी की वर्ष 2019-20 रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएगी. बिहार लोकायुक्त के वित्तीय वर्ष 2016-17, 17-18 और 18-19 के वार्षिक प्रतिवेदन की प्रति भी सदन में रखी जाएगी. इनके अलावा बिहार तकनीकी सेवा आयोग संशोधन विधेयक और बिहार निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक भी आज विधान परिषद में पेश किया जायेगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.