पटना: तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) के लिए भले ही वोट डाले जा चुके हैं, लेकिन दावों का दौर जारी है. इस बीच आरजेडी (BJP) ने जहां सत्ता पक्ष पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग (Misuse of government machiner) का आरोप लगाया है, वहीं बीजेपी (BJP) ने पलटवार करते हुए आरोपों को निराधार बताया है. पार्टी का दावा है कि दोनों सीटों पर एनडीए (NDA) की जीत होगी. अपनी हार देखकर विपक्ष बौखला गया है.
ये भी पढ़ें: चिराग का दावा- कुशेश्वरस्थान-तारापुर में JDU हारेगी, फिर नीतीश सरकार गिरेगी और मध्यावधि चुनाव होंगे
राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता शक्ति यादव ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के दौरान धनबल, शराब और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) गांधी के सिद्धांतों पर चलने की बात तो कहते हैं, लेकिन उनकी कथनी और करनी में काफी फर्क है.
"दोनों सीटों पर हमारी जीत हो रही है. जदयू के लोगों ने जमकर धनबल का प्रयोग किया. सरकारी मशीनरी का भी दुरुपयोग किया गया. नीतीश कुमार जी गांधी के सिद्धांतों पर चलने की बात कहते हैं लेकिन उनके कथनी और करनी में बहुत अंतर है"- शक्ति यादव, प्रवक्ता, आरजेडी
ये भी पढ़ें: ..तो क्या उपचुनाव के नतीजों के बाद किंगमेकर की भूमिका में होंगे मांझी और सहनी!
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने आरजेडी के आरोपों का झूठा बताया है. उन्होंने कहा कि दोनों सीटों पर हार देखकर आरजेडी के नेता बौखलाहट में अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. चुनाव आयोग ने निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराए हैं. इसलिए इस तरह की बातों का कोई मतलब नहीं है.
"दोनों सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे. राजद नेता बौखलाहट में अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. राजद नेताओं के आरोप बिल्कुल निराधार हैं. चुनाव आयोग ने निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराए हैं"- विनोद शर्मा, प्रवक्ता, बीजेपी
ये भी पढ़ें: 'सरकार गिराने की बात कहने से नहीं होगा कुछ, 16 सालों से चल रही नीतीश सरकार आगे भी चलेगी'
आपको बताएं कि बिहार की दो विधानसभा सीट (तारापुर और कुशेश्वरस्थान) पर हुए उपचुनाव (Bihar By Election) का मतदान शनिवार को संपन्न हुआ. मतदाताओं में उत्साह तो दिखा, लेकिन विधानसभा चुनाव 2020 के मुकाबले 5% कम मतदान हुआ. 318 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी. कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में 49.59 प्रतिशत मतदान हुआ. मतगणना 2 नवंबर को होगी