पटना: राजधानी पटना में शनिवार की सुबह कदमकुआं (Kadamkuan Police Station) के लोहा सिंह गली का इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था. स्कूटी से जा रहे एक जिम ट्रेनर पर को पांच गोलियां (Firing in Patna) मारी गयी. हालांकि जिम ट्रेनर विक्रम गंभीर हालत में पीएमसीएच में भर्ती है. पटना के मशहूर फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर की पत्नी से अवैध संबंध के कारण ये खूनी खेल को अंजाम दिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर की पत्नी और जिम ट्रेनर के बीच अवैध संबंध था. दोनों के बीच एक हजार से ज्यादा कॉल हुए हैं. ज्यादातर देर रात बातचीत होती थी.
इसे भी पढ़ें : पटना: अवैध संबंध में जिम ट्रेनर को मारी 5 गोली, हिरासत में लिए गए आरोपी डॉक्टर दंपति
वहीं, घटना के महज चंद घंटों के बाद पुलिस ने पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र से डॉ. राजीव और उनकी पत्नी खुशबू को हिरासत में ले लिया है. शनिवार की देर दोनों से पूछताछ की गई. पूछताछ में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डॉक्टर की पत्नी और जिम ट्रेनर के बीच बातचीत के हजारों कॉल के रिकॉर्ड पुलिस को मिले हैं.
घटना के कुछ घंटों के अंदर ही हिरासत में लिए गए डॉक्टर दंपति से लगातार एक-एक कर पुलिस पदाधिकारियों ने पूछताछ शुरू किया तो फिर उसको शुरुआती जांच में यह सबूत हाथ लगे कि 18 अप्रैल को पहली बार डॉक्टर राजीव ने सीधी तौर पर विक्रम से अपने मोबाइल के जरिए बात की थी. जनवरी से लेकर अब तक खुशबू और विक्रम के बीच हजारों बार हुए बातचीत के रिकॉर्ड भी पुलिस को मिले हैं.
वहीं बिक्रम और खुशबू के बातचीत के लिए अधिकांश कॉल 30 से 40 मिनट के बताए जा रहे हैं. हालांकि देर रात तक पटना के पाटलिपुत्र थाने में डॉक्टर दंपतिय से पूछताछ जारी है. मिली जानकारी के अनुसार हर बार यह डॉक्टर दंपति अपने बयान को खुद ही बदल रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक फिजियोथेरेपिस्ट की पत्नी खुशबू सिंह और जिम ट्रेनर के बीच बहुत अच्छी जान पहचान थी. इस बात की जानकारी जब राजीव सिंह को हुई तो उन्होंने विक्रम को धमकी देना शुरू कर दिया. जिसके बाद विक्रम ने खुशबू से दूरी बनानी शुरू कर दी थी.
यह भी पढ़ें- पहले पत्नी पर चाकू से किया वार फिर खुद जहर खाकर दे दी जान, जानिए आखिर क्यों?
बता दें कि घायल विक्रम सिंह राजपूत की उम्र 30 साल बताई गई है. कई वर्षों से इनका पूरा परिवार पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर इलाके के गोरैया स्थान के पास रहा करता है. विक्रम सिंह का छोटा भाई भी एक जिम का ट्रेनर है. खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार क्रिटिकल अवस्था में पटना के पीएमसीएच में घायल जिम ट्रेनर विक्रम का इलाज जारी है.
दरअसल, शनिवार की सुबह पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के बुद्ध मूर्ति के नजदीक स्थित लोहा सिंह गली के मोड़ पर ही जिम ट्रेनर विक्रम सिंह को अपराधियों ने 5 गोलियां मार दी. घटना के बाद अपराधी भाग निकले और इस दौरान गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी विक्रम खुद से स्कूटी चला कर पहले पटना के राजेंद्र नगर इलाके के एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करवाने पहुंच गये. वहीं जब निजी अस्पताल ले उनके शरीर में गोलियां लगी देखी तो उन्हें एडमिट नहीं किया और उसके बाद विक्रम खुद स्कूटी चला कर पटना के पीएमसीएच पहुंचा. जहां उसका इलाज चल रहा है.
वहीं पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर इलाके के गौरैया स्थान के पास किराए के मकान में रहने वाली विक्रम की मां और उसकी पत्नी बताती है कि उनका परिवार बांका के हरपुर गांव का मूल रूप से रहने वाला है. पिछले कई दशकों से रोजी रोटी के कारण उनका परिवार पटना में रह रहा है.
विक्रम की मां ने बताया कि शनिवार की सुबह बेटे के घर से निकलने के कुछ देर बाद उन्होंने दना दन गोली चलने की आवाज सुनी और कुछ देर बाद अस्पताल से किसी परिचित महिला ने फोन कर उन्हें जानकारी दी. जिसके बाद पता चला कि विक्रम को गोली लगी है जो कि पटना के पीएमसीएच में भर्ती है.
बिक्रम की मां मुन्नी देवी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से उनका बेटा खुशबू नाम की एक महिला से परेशान चल रहा था बराबर खुशबू उसके बेटे को ढूंढने उसके घर भी आ जाया करती थी. जबरन उसके बेटे विक्रम पर खुशबू शादी का दबाव बना रही थी. जिसका विक्रम विरोध कर रहा था. कुछ काम के सिलसिले में विक्रम ने खुशबू से 50 , 60 हजार रुपए ले रखा था. जिसे उनके दामाद ने चुका दिया था.
नोट- किसी भी सहायता के लिए इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं- POLICE : 100, 18603456999