ETV Bharat / city

राज्यपाल ने गांधी मैदान में फहराया तिरंगा, कहा- संकल्प लेना है हम बिहार को आगे ले जाएंगे - message through tableau

देशभर में गणतंत्र दिवस की धूम है. हर जगह शान से तिरंगा लहरा रहा है. हम आपको बिहार में गणतंत्र दिवस को लेकर हर अपडेट यहां पढ़ें...

Republic Day
Republic Day
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 8:09 AM IST

Updated : Jan 26, 2021, 4:39 PM IST

पटना: देश आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. पटना के गांधी मैदान में राजकीय सम्मान के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया. राज्यपाल फागू चौहान ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. राज्यवासियों को गणतंत्र की बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह संकल्प लेना है कि हम बिहार को आगे ले जाएंगे.

अब तक का UDATE:-

  • राज्यपाल फागू चौहान गांधी मैदान पहुंचे.
  • झंडोतोलन कर सलामी ली.
    झंडोतोलन करते राज्यपाल.

राज्यपाल फागू चौहान का संबोधन:-

  • बिहार के लोगों को 72 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई- फागू चौहान आज के दिन ही भारत का संविधान लागू किया गया
  • आज के दिन ही भारत ने अपने कानून के साथ काम करना शुरू किया
  • मैं बिहार के सभी लोगों को इस दिन की बधाई देता हूं
  • कोविड महामारी ने बिहार के लोगों को परेशान किया
  • बिहार सरकार इस बीमारी को लेकर सजग रही है
  • केन्द्र सरकार के निर्देश पर पूर्ण लाक डाउन लागू किया गया
  • केन्द्र सरकार से कोविड की लड़ाई में सहयोग मिला है
  • कोविड की जांच की जा रही है, प्रतिदिन यह संख्या एक लाख की है
  • बिहार में कोरोना की रिकवरी रेट 98 प्रतिशत से ज्यादा है
    सलामी लेते राज्यपाल.
  • पूरे देश में बिहार का रिकवारी रेट सबसे ज्यादा है
  • बिहार में कोरोना को हर मामले को नियंत्रित रखने का कार्य सरकार कर रही है
  • बिहार में कोरोना से बचाने के लिए फ्री में कोरोना का टीकाकरण करवाया जाएगा
  • बिहार में कानून का राज स्थापित रहे इसके लिए कार्य किया जा रहा है
  • अपराध पर अंकुश के लिए कार्य किया जा रहा है
  • संगठित अपराध गिरोह को खत्म किया जाएगा
  • लोक शिकायत निवारण कानून को लागू किया गया है
  • बिहार में शराब बंदी ने बिहार को आर्थिक प्रगति दी है
  • शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य किया जा रहा है
    गांधी मैदान में इस तरह किया गया परेड.
  • शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है
  • बिहार की 76 फीसदी आबादी कृषि पर आधारति है
  • सरकार ने कृषि रोड मैप को बनाकर कार्य किया जा रहा है
  • सरकार की नीति के कारण खेती को और आमदनी के लायक बनाया गया है
  • बिहार के हर घर में बिजली पहुंचा दी गयी है
  • बिहार में अभी 5932 मेगावाट बिजली की सप्लाई हो रही है
  • अल्प संख्यक महिलाओं को विकास देने के लिए कार्य किया जा रहा है
  • जीविका ने गांव की महिलाओं को रोजगार दे रही है
  • 1 करोड़ से ज्यादा महिलाएं जीविका से जुड़ी हैं
  • अस्पतालों में भोजन देने का कार्य भी जीविका दीदी के द्वार किया जाएगा
  • राज्य सरकार बिहार में उद्याोग विकास के लिए कार्य किया जा रहा है
  • औद्योगिक विकास निति 2020 बिहारा के विकास में कार्य करेगा
  • युवा रोजगार के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है
  • बिहार से बाहर रह रहे लोगों को भी रोजगार देने के लिए कार्य किया जा रहा है
  • सरकार चाहती है की समाज में सदभाव कायम रहे
  • बिहार से कोरोना को मिटाना है यह हमारी प्राथमिकता में रखना है
  • गणतंत्र दिवस पर यह संकल्प लेना है कि हम बिहार को आगे ले जाएंगे
  • सरकार महिला सशक्तिकरण पर काम कर रही है
  • पंचायत में आरक्षण से लेकर सरकारी सेवा में महिलाओं के लिए आरक्षण की विशेष व्यवस्था की है
  • कोरोना के इलाज को लेकर 10,000 करोड़ की राशि सरकार ने खर्च की है
  • कानून का राज स्थापित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता में है
  • जीरो टॉलरेंस की नीति पर सरकार काम कर रही है
  • बिहार में सरकार समाज सुधार के भी कई कार्य कर रही है
  • शराबबंदी से लेकर दहेज प्रथा और बाल विवाह पर भी सरकार गंभीर है

गांधी मैदान में झांकियों का प्रदर्शन शुरू, इस बार 10 झांकियां का प्रदर्शन

  • पहली झाांकी कला संस्कृति एवं युवा विभाग की है, झाांकी का विषय कला संग्रहालय और सांस्कृतिक विरासत की प्रस्तुती है
  • दूसरी झांकी पर्यटन विभाग की है, झाांकी का विषय पुरातत्व के अवशेष और बिहार की धरोहर को संग्रहित करने की प्रस्तुती है
  • तीसरी झांकी भवन निर्माण विभाग की है
  • चौथी झांकी कृषि विभाग की है
  • पांचवी झाांकी उद्योग विभाग की है
  • छठी झाांकी शिक्षा परियोजना परिषद की है
  • सातवी झांकी स्वस्थ्य विभाग की है
  • आंठवी झांकी महिला विकास और जीविका की है
  • नौवी झांकी सूचना जन संपर्क पर्यावरण की है
  • दसवीं झाांकी जल संसाधन विभाग की है

राज्यपाल ने सेना और अर्धसैनिक बलों को किया सम्मानित

  • मेजर जनरल सुशील कुमार झा- विशिष्ठ सेवा मेडल
  • कर्नल ललित कुमार सिंह, विशिष्ठ सेवा मेडल
  • कर्नल अनु कुमार, विशिष्ठ सेवा मेडल
  • कर्नल पुष्पम कुमार, सेना मेडल
  • ले. कर्नल विवेक झा, सेना मेडल
  • मेजर प्रणव प्रभा, सेना मेडल
  • मेजर विक्रांत आजाद, सेना मेडल
  • मेजर अंकित पाठक, सेना मेडल गैलेन्ट्री
  • कैप्टन कीर्तिमान सिंह, सेना मेडल गैलेन्ट्री
  • लांस नायम शहीद जावेद की पत्नी फरजाना को किया गया सम्मानित
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान में मौजूद
  • बिहार एटीएस दस्ते ने दी सलामी
  • बीएमपी महिला दस्ते ने दी सलामी
  • बीएमपी 5 के जवान ले रहे हैं परेड में सलामी
  • बीएमपी 5 की महिला दस्ते ने दी सलामी
  • बिहार महिला पुलिस ने दी सलामी
  • एनसीसी के कैडेट्स ने दी सलामी
  • पटना के कमिश्नरी में कमिश्नर संजय कुमार अग्रवाल ने तिरंगे को सलामी दी. अधिकारी गण झंडे को सलामी देते नजर आए.
  • कारगील चौक पर कमिश्नर संजय अग्रवाल और जिलाधिकारी चन्द्रशेखर ने वीर सपूतों को नमन किया.
    कारगिल चौक पर वीरों को सलामी.

पटना एसएसपी कार्यालय के बाहर पटना एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर उसे सलामी दी इसके साथ ही मौके पर मौजूद जवानों की सलामी भी ली है.

पटना में जिलाधिकारी चन्द्रशेखर ने झंडोतोलन किया. हिंदी भवन में यह झंडोतोलन किया गया.

पटना डीएम ने किया झंडोतोलन.

पटना: देश आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. पटना के गांधी मैदान में राजकीय सम्मान के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया. राज्यपाल फागू चौहान ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. राज्यवासियों को गणतंत्र की बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह संकल्प लेना है कि हम बिहार को आगे ले जाएंगे.

अब तक का UDATE:-

  • राज्यपाल फागू चौहान गांधी मैदान पहुंचे.
  • झंडोतोलन कर सलामी ली.
    झंडोतोलन करते राज्यपाल.

राज्यपाल फागू चौहान का संबोधन:-

  • बिहार के लोगों को 72 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई- फागू चौहान आज के दिन ही भारत का संविधान लागू किया गया
  • आज के दिन ही भारत ने अपने कानून के साथ काम करना शुरू किया
  • मैं बिहार के सभी लोगों को इस दिन की बधाई देता हूं
  • कोविड महामारी ने बिहार के लोगों को परेशान किया
  • बिहार सरकार इस बीमारी को लेकर सजग रही है
  • केन्द्र सरकार के निर्देश पर पूर्ण लाक डाउन लागू किया गया
  • केन्द्र सरकार से कोविड की लड़ाई में सहयोग मिला है
  • कोविड की जांच की जा रही है, प्रतिदिन यह संख्या एक लाख की है
  • बिहार में कोरोना की रिकवरी रेट 98 प्रतिशत से ज्यादा है
    सलामी लेते राज्यपाल.
  • पूरे देश में बिहार का रिकवारी रेट सबसे ज्यादा है
  • बिहार में कोरोना को हर मामले को नियंत्रित रखने का कार्य सरकार कर रही है
  • बिहार में कोरोना से बचाने के लिए फ्री में कोरोना का टीकाकरण करवाया जाएगा
  • बिहार में कानून का राज स्थापित रहे इसके लिए कार्य किया जा रहा है
  • अपराध पर अंकुश के लिए कार्य किया जा रहा है
  • संगठित अपराध गिरोह को खत्म किया जाएगा
  • लोक शिकायत निवारण कानून को लागू किया गया है
  • बिहार में शराब बंदी ने बिहार को आर्थिक प्रगति दी है
  • शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य किया जा रहा है
    गांधी मैदान में इस तरह किया गया परेड.
  • शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है
  • बिहार की 76 फीसदी आबादी कृषि पर आधारति है
  • सरकार ने कृषि रोड मैप को बनाकर कार्य किया जा रहा है
  • सरकार की नीति के कारण खेती को और आमदनी के लायक बनाया गया है
  • बिहार के हर घर में बिजली पहुंचा दी गयी है
  • बिहार में अभी 5932 मेगावाट बिजली की सप्लाई हो रही है
  • अल्प संख्यक महिलाओं को विकास देने के लिए कार्य किया जा रहा है
  • जीविका ने गांव की महिलाओं को रोजगार दे रही है
  • 1 करोड़ से ज्यादा महिलाएं जीविका से जुड़ी हैं
  • अस्पतालों में भोजन देने का कार्य भी जीविका दीदी के द्वार किया जाएगा
  • राज्य सरकार बिहार में उद्याोग विकास के लिए कार्य किया जा रहा है
  • औद्योगिक विकास निति 2020 बिहारा के विकास में कार्य करेगा
  • युवा रोजगार के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है
  • बिहार से बाहर रह रहे लोगों को भी रोजगार देने के लिए कार्य किया जा रहा है
  • सरकार चाहती है की समाज में सदभाव कायम रहे
  • बिहार से कोरोना को मिटाना है यह हमारी प्राथमिकता में रखना है
  • गणतंत्र दिवस पर यह संकल्प लेना है कि हम बिहार को आगे ले जाएंगे
  • सरकार महिला सशक्तिकरण पर काम कर रही है
  • पंचायत में आरक्षण से लेकर सरकारी सेवा में महिलाओं के लिए आरक्षण की विशेष व्यवस्था की है
  • कोरोना के इलाज को लेकर 10,000 करोड़ की राशि सरकार ने खर्च की है
  • कानून का राज स्थापित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता में है
  • जीरो टॉलरेंस की नीति पर सरकार काम कर रही है
  • बिहार में सरकार समाज सुधार के भी कई कार्य कर रही है
  • शराबबंदी से लेकर दहेज प्रथा और बाल विवाह पर भी सरकार गंभीर है

गांधी मैदान में झांकियों का प्रदर्शन शुरू, इस बार 10 झांकियां का प्रदर्शन

  • पहली झाांकी कला संस्कृति एवं युवा विभाग की है, झाांकी का विषय कला संग्रहालय और सांस्कृतिक विरासत की प्रस्तुती है
  • दूसरी झांकी पर्यटन विभाग की है, झाांकी का विषय पुरातत्व के अवशेष और बिहार की धरोहर को संग्रहित करने की प्रस्तुती है
  • तीसरी झांकी भवन निर्माण विभाग की है
  • चौथी झांकी कृषि विभाग की है
  • पांचवी झाांकी उद्योग विभाग की है
  • छठी झाांकी शिक्षा परियोजना परिषद की है
  • सातवी झांकी स्वस्थ्य विभाग की है
  • आंठवी झांकी महिला विकास और जीविका की है
  • नौवी झांकी सूचना जन संपर्क पर्यावरण की है
  • दसवीं झाांकी जल संसाधन विभाग की है

राज्यपाल ने सेना और अर्धसैनिक बलों को किया सम्मानित

  • मेजर जनरल सुशील कुमार झा- विशिष्ठ सेवा मेडल
  • कर्नल ललित कुमार सिंह, विशिष्ठ सेवा मेडल
  • कर्नल अनु कुमार, विशिष्ठ सेवा मेडल
  • कर्नल पुष्पम कुमार, सेना मेडल
  • ले. कर्नल विवेक झा, सेना मेडल
  • मेजर प्रणव प्रभा, सेना मेडल
  • मेजर विक्रांत आजाद, सेना मेडल
  • मेजर अंकित पाठक, सेना मेडल गैलेन्ट्री
  • कैप्टन कीर्तिमान सिंह, सेना मेडल गैलेन्ट्री
  • लांस नायम शहीद जावेद की पत्नी फरजाना को किया गया सम्मानित
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान में मौजूद
  • बिहार एटीएस दस्ते ने दी सलामी
  • बीएमपी महिला दस्ते ने दी सलामी
  • बीएमपी 5 के जवान ले रहे हैं परेड में सलामी
  • बीएमपी 5 की महिला दस्ते ने दी सलामी
  • बिहार महिला पुलिस ने दी सलामी
  • एनसीसी के कैडेट्स ने दी सलामी
  • पटना के कमिश्नरी में कमिश्नर संजय कुमार अग्रवाल ने तिरंगे को सलामी दी. अधिकारी गण झंडे को सलामी देते नजर आए.
  • कारगील चौक पर कमिश्नर संजय अग्रवाल और जिलाधिकारी चन्द्रशेखर ने वीर सपूतों को नमन किया.
    कारगिल चौक पर वीरों को सलामी.

पटना एसएसपी कार्यालय के बाहर पटना एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर उसे सलामी दी इसके साथ ही मौके पर मौजूद जवानों की सलामी भी ली है.

पटना में जिलाधिकारी चन्द्रशेखर ने झंडोतोलन किया. हिंदी भवन में यह झंडोतोलन किया गया.

पटना डीएम ने किया झंडोतोलन.
Last Updated : Jan 26, 2021, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.