1. पटना: छात्रा को बोलेरो में खींचकर ले भागे अपराधी, ग्रामीणों ने बेहोशी की हालत में दानापुर से किया बरामद
बच्ची स्कूल जा रही थी. इसी दौरान बोलेरो सवार अपराधियों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया और बेहोश कर अपने साथ लेकर भागने लगे. बच्ची को कहीं दूसरे राज्य में बेचने की योजना थी लेकिन उससे पहले ही ग्रामीणों ने सूझबूझ से छात्रा को बचा लिया. मामला राजधानी पटना (Crime In Patna) का है.
2. CM नीतीश अगले महीने जाएंगे नागालैंड, विपक्षी एकता को करेंगे एकजुट
सीएम नीतीश मिशन 2024 (CM Nitish Mission 2024) के लिए सियासी बिसात बिछा रहे हैं. विपक्षी एकता को एकजुट करने की कोशिश में जदयू लगी है. सीएम नीतीश 2023 नागालैंड चुनाव के लिए अपना पहला तीर छोड़ चुके हैं. विपक्षी ताकत को एकजुट करने के लिए 11 अक्टूबर को सीएम नागालैंड जाएंगे. पढ़ें.
3. चिराग पासवान बोले- 'मुझे मंत्री बनने का शौक नहीं, बिहार को आगे ले जाना मेरी प्राथमिकता'
जमुई सांसद चिराग पासवान (Jamui MP Chirag Paswan) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि किसी सरकार में मंत्री बनना मेरी प्राथमिकता नहीं है. बल्कि बिहार को आगे ले जाने की चाहत रखता हूं. इसके साथ ही राज्य में महागठबंधन की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में डबल जंगलराज आ गया है. पढ़ें पूरी खबर...
4. हद हो गयी..! अब तो बिहार में बकरियों की भी लूट हो रही है, देख लीजिए VIDEO
अरवल में ग्रामीणों ने बकरी व बकरे से लदे ट्रक को लूट लिया. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने तीन सौ से भी अधिक बकरियों को लूट लिया है. इस घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...
5. वैशाली में महिला से गैंगरेप: वीडियो बनाकर पति को भेजा, SP के पास पहुंची पीड़िता
वैशाली में दो युवकों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape With Woman In Vaishali) की घटना का अंजाम दिया. हद तो तब हो गयी, जब आरोपी युवकों ने इस करतूत का वीडियो भी बना लिया और महिला के पति को भेज दिया. इससे भी उनका मन नहीं भरा तो दुष्कर्म का वीडियो पूरे गांव में बांट दी. पढ़ें पूरी खबर...
6. नालांद में चार दिन से लापता मासूम का शव मिला, आवारा कुत्ते खा रहे थे लाश
नालंदा में लापता बच्ची का शव मिला (Nalanda Crime News) है. शव को आवारा कुत्ते नोंच-नोंचकर खा रहे थे. मृत बच्ची गांव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के दौरान गायब हो गयी थी.
7. निकाय चुनाव 2022: नालंदा में पुलिस ने उप मुख्य पार्षद का नामांकन कराने आए प्रत्याशी को किया गिरफ्तार
बिहार के नालंदा के परबलपुर प्रखंड नगर पंचायत में उप मुख्य पार्षद का नामांकन कराने आए प्रत्याशी अक्षय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
8. RJD राज्य परिषद की बैठक में बोले लालू- 'ना झुका हूं, ना झुकूंगा, 2024 में BJP को उखाड़ फेकूंगा'
पटना में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) की उपस्थिति राष्ट्रीय जनता दल की बैठक हो रही है. मीटिंग में लालू प्रसाद यादव, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, शिवानंद तिवारी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जयप्रकाश नारायण यादव, देवेंद्र प्रसाद यादव, रामचंद्र पूर्वे के अलावा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. इस दौरान लालू यादव ने हुंकार भरते हुए कहा कि 2024 में केन्द्र से बीजेपी को उखाड़ फेकेंगे. पढ़ें पूरी खबर...
9. OMG! रातों रात करोड़पति बन गया आरा का सौरभ, Dream 11 पर जीते 1 करोड़
भोजपुर के एक युवक ने ड्रीम 11 पर टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीत लिया. युवक के द्वारा रुपए जीतने की खबर इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.
10. पटना पाइरेट्स के कप्तान और कोच बोले- 'जीत की है पूरी तैयारी, चौथी बार टीम बनेगी चैंपियन'
प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 (Pro Kabaddi League Season 9) की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. सात अक्टूबर से टूर्नामेंट की शुरूआत हो जाएगी. सभी टीम तैयारी में जुटी हुई है. ईटीवी भारत की टीम ने पटना पाइरेट्स के कप्तान और कोच से मैच को लेकर बातचीत की. पढ़ें पूरी खबर.