ETV Bharat / city

RCP Singh ने कहा- NDA कोई ट्रेड यूनियन नहीं, सहयोगियों का अपना मान-सम्मान है

केंद्रीय मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चाओं को लेकर जदयू के तेवर दिखने लगे हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने कहा है जदयू एनडीए (NDA) का हिस्सा है तो केंद्रीय मंत्रिमंडल में उसका होना स्वभाविक है.

patna
आरसीपी सिंह,राष्ट्रीय अध्यक्ष. जदयू
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 6:45 PM IST

Updated : Jun 13, 2021, 7:18 PM IST

पटनाः केंद्रीय मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चाओं के बीच बिहार में एनडीए (NDA) के सहयोगी पार्टियों ने हिस्सेदारी को लेकर आवाज उठाना शुरू कर दिया है. जदयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने केन्द्र में हिस्सेदारी मांगी है.

उन्होंने कहा कि जदयू संगठन का हिस्सा है तो स्वभाविक है कि वो केन्द्र की सरकार में होगी. वहीं, संख्या बल के मुद्दे पर उन्होंने इशारों में बीजेपी को चेता दिया कि एनडीए कोई ट्रेड यूनियन नहीं है, बल्कि गठबंधन है. इसके हर घटक दल काे सम्मान मिलना चाहिए.

इसे भी पढ़ेंः सियासी अखाड़े में लालू का नया दांव, 'तेज रफ्तार' बना पाएगी सरकार?

पत्रकारों से बात करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू सहयोगी दल है तो केंद्र सरकार में शामिल होगी, यह स्पष्ट विचार है. उन्होंने कहा कि हम लोग सहयोगी दल हैं और सहयोग समझदारी होती है. उन्होंने कहा कि सबका अपना मान-सम्मान होता है कोई बारगेनिंग नहीं होती है.

"एक अंडरस्टेंडिंग होती है. कोई ट्रेड यूनियन है ये? एक हमारा गठबंधन है, सब लोग सबका ख्याल रखते हैं, सबका मान सम्मान करते हैं, एक अंडरस्टेंडिंग है. इसी भावना के तहत एनडीए काम कर रही है. इस लिए यहां ये सीट वो सीट जैसा कुछ नहीं है." आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

देखें वीडियो

लोजपा पर साध ली चुप्पी
केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू के शामिल करने की बात को जहां आरसीपी सिंह ने एक स्वभाविक विचार बताया तो वहीं लोजपा की ओर से चिराग पासवान को केंद्र सरकार में हिस्सा मिलने के सवाल पर वे चुप्पी साध गए.

उन्होने कहा कि मैं इसके बारे में नहीं बता सकता, एनडीए और जदयू के बारे में बता सकता हूं.

एनडीए में सब ठीक
बिहार एनडीए में हाल की जारी गहमागहमी और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी का नराजगी को लेकर कहा कि एनडीए में सब ठाक है. बिहार में सरकार पांच साल तक चलेगी. उन्होंने कहा कि घर में वाद-विवाद चलते रहता है. बिहार की जनता ने राज्य को विकसीत करने के लिए वोट दिया है और सब लोग इसके लिए काम कर रहे हैं. सरकार चलती रहेगी.

इसे भी पढ़ेंः कैबिनेट बर्थ की चाहत में तेज हुई सियासत, नीतीश की मुखालफत के कारण क्या पूरी होगी चिराग की हसरत?

राजद पर जमकर बरसे
राजद की ओर से एनडीए में जारी उठपटक को लेकर की जा रही बयानबाजी और बिहार में खेला होने की बात को लेकर जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जमकर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि एनडीए में सबकुछ ठीक है, गड़बड़ी है तो वो राजद में है.

उन्होंने कहा कि राजद के एमएलए परेशान हैं कि पार्टी कब तक बालू फंकवाएगी. अपने लोगों के ठीक रखने के लिए ही वो इस तरह की बयानबाजी करते हैं.

"आरजेडी की परेशानी क्या है, 15 साल से बालू फांक रहे हैं, आगे भी बालू फांकना है. उनके एमएल के पेट में तो दर्द होता रहता होगा कि कब तक बालू फंकवाते रहेगा. उन्हें अपने फ्लॉक को ठीक रखना है इसलिए वे कहते हैं कि एनडीए में ये हो रहा है, वो हो रहा है." आरसीपी सिंह,राष्ट्रीय अध्यक्ष. जदयू

क्या बीजेपी मानेगी बात ?
आपको बताते चलें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चा जोरों पर है. पिछली बार जदयू को 1 सीट का ऑफर मिला था, लेकिन उसे नीतीश कुमार ने अस्वीकार कर दिया था.

इस बार के तेवर देखने से साफ लगता है कि जदयू मंत्रिमंडल कम से कम तीन पदों से कम पर मानने वाली नहीं है. यही कारण है कि आरसीपी सिंह एनडीए में सहयोगियों के सम्मान की बात कर रहे हैं. अब देखना है कि संख्या बल के हिसाब से भागीदारी मांग रहे जेडीयू की बात को बीजेपी मानती है या नहीं.

पटनाः केंद्रीय मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चाओं के बीच बिहार में एनडीए (NDA) के सहयोगी पार्टियों ने हिस्सेदारी को लेकर आवाज उठाना शुरू कर दिया है. जदयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने केन्द्र में हिस्सेदारी मांगी है.

उन्होंने कहा कि जदयू संगठन का हिस्सा है तो स्वभाविक है कि वो केन्द्र की सरकार में होगी. वहीं, संख्या बल के मुद्दे पर उन्होंने इशारों में बीजेपी को चेता दिया कि एनडीए कोई ट्रेड यूनियन नहीं है, बल्कि गठबंधन है. इसके हर घटक दल काे सम्मान मिलना चाहिए.

इसे भी पढ़ेंः सियासी अखाड़े में लालू का नया दांव, 'तेज रफ्तार' बना पाएगी सरकार?

पत्रकारों से बात करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू सहयोगी दल है तो केंद्र सरकार में शामिल होगी, यह स्पष्ट विचार है. उन्होंने कहा कि हम लोग सहयोगी दल हैं और सहयोग समझदारी होती है. उन्होंने कहा कि सबका अपना मान-सम्मान होता है कोई बारगेनिंग नहीं होती है.

"एक अंडरस्टेंडिंग होती है. कोई ट्रेड यूनियन है ये? एक हमारा गठबंधन है, सब लोग सबका ख्याल रखते हैं, सबका मान सम्मान करते हैं, एक अंडरस्टेंडिंग है. इसी भावना के तहत एनडीए काम कर रही है. इस लिए यहां ये सीट वो सीट जैसा कुछ नहीं है." आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

देखें वीडियो

लोजपा पर साध ली चुप्पी
केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू के शामिल करने की बात को जहां आरसीपी सिंह ने एक स्वभाविक विचार बताया तो वहीं लोजपा की ओर से चिराग पासवान को केंद्र सरकार में हिस्सा मिलने के सवाल पर वे चुप्पी साध गए.

उन्होने कहा कि मैं इसके बारे में नहीं बता सकता, एनडीए और जदयू के बारे में बता सकता हूं.

एनडीए में सब ठीक
बिहार एनडीए में हाल की जारी गहमागहमी और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी का नराजगी को लेकर कहा कि एनडीए में सब ठाक है. बिहार में सरकार पांच साल तक चलेगी. उन्होंने कहा कि घर में वाद-विवाद चलते रहता है. बिहार की जनता ने राज्य को विकसीत करने के लिए वोट दिया है और सब लोग इसके लिए काम कर रहे हैं. सरकार चलती रहेगी.

इसे भी पढ़ेंः कैबिनेट बर्थ की चाहत में तेज हुई सियासत, नीतीश की मुखालफत के कारण क्या पूरी होगी चिराग की हसरत?

राजद पर जमकर बरसे
राजद की ओर से एनडीए में जारी उठपटक को लेकर की जा रही बयानबाजी और बिहार में खेला होने की बात को लेकर जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जमकर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि एनडीए में सबकुछ ठीक है, गड़बड़ी है तो वो राजद में है.

उन्होंने कहा कि राजद के एमएलए परेशान हैं कि पार्टी कब तक बालू फंकवाएगी. अपने लोगों के ठीक रखने के लिए ही वो इस तरह की बयानबाजी करते हैं.

"आरजेडी की परेशानी क्या है, 15 साल से बालू फांक रहे हैं, आगे भी बालू फांकना है. उनके एमएल के पेट में तो दर्द होता रहता होगा कि कब तक बालू फंकवाते रहेगा. उन्हें अपने फ्लॉक को ठीक रखना है इसलिए वे कहते हैं कि एनडीए में ये हो रहा है, वो हो रहा है." आरसीपी सिंह,राष्ट्रीय अध्यक्ष. जदयू

क्या बीजेपी मानेगी बात ?
आपको बताते चलें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चा जोरों पर है. पिछली बार जदयू को 1 सीट का ऑफर मिला था, लेकिन उसे नीतीश कुमार ने अस्वीकार कर दिया था.

इस बार के तेवर देखने से साफ लगता है कि जदयू मंत्रिमंडल कम से कम तीन पदों से कम पर मानने वाली नहीं है. यही कारण है कि आरसीपी सिंह एनडीए में सहयोगियों के सम्मान की बात कर रहे हैं. अब देखना है कि संख्या बल के हिसाब से भागीदारी मांग रहे जेडीयू की बात को बीजेपी मानती है या नहीं.

Last Updated : Jun 13, 2021, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.