पटना: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह (Minister RCP Singh) ने मेडिकल कॉलेज प्रवेश परीक्षा NEET में एमबीबीएस (MBBS) एवं पीजी की सीटों में ओबीसी हेतु 27% एवं आर्थिक रूप से कमजोर तबके के अभ्यर्थियों के लिए 10% आरक्षण व्यवस्था लागू करने के निर्णय को ऐतिहासिक बताया. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को अपनी और पूरी पार्टी की ओर से धन्यवाद दिया तथा आभार जताया.
ये भी पढ़ें: 31 जुलाई को दिल्ली में होगी जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, कई विषयों पर होगी चर्चा
आरसीपी सिंह ने कहा कि इस ऐतिहासिक फैसले से वंचित एवं उपेक्षित समाज के छात्र-छात्राओं को मौका मिलेगा. वे अपने सपनों को साकार करने में सफल होंगे. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के इस निर्णय से लाखों अभ्यर्थियों के सपनों को नई उड़ान मिलेगी. प्रधानमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के अपने सूत्र वाक्य को सचमुच चरितार्थ किया है.
गौरतलब है कि आरसीपी सिंह ने बुधवार को ही साथी सांसदों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर इसके बाबत ज्ञापन दिया था. आज केन्द्र सरकार ने इस पर फैसला ले लिया. आरसीपी सिंह ने इस बात के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेष रूप से आभार जताया.
ये भी पढ़ें: नए अध्यक्ष को लेकर बोले उपेंद्र कुशवाहा- 'JDU में नहीं है अभी कोई वैकेंसी'