ETV Bharat / city

'गठबंधन नहीं हुआ तो मणिपुर विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेगी JDU'

author img

By

Published : Oct 8, 2021, 6:47 PM IST

जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन के अनुसार पार्टी मणिपुर में होने वाले विधानसभा में चुनाव जरूर लड़ेगी. पार्टी ने हाल ही में नॉर्थ-ईस्ट के लिए नॉर्थ ईस्ट एग्जीक्यूटिव काउंसिल (NEEC) का गठन किया है.

मणिपुर विधान सभा चुनाव लड़ेगी JDU
मणिपुर विधान सभा चुनाव लड़ेगी JDU

पटना: जनता दल यूनाइटेड (JDU) की नजर छोटे राज्यों पर भी है. जेडीयू नॉर्थ-ईस्ट राज्य मणिपुर (North-East State of Manipur) विधानसभा चुनाव को लेकर भी जोर-शोर से तैयारी कर रही है. जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन (JDU National Secretary Rajeev Ranjan) के अनुसार पार्टी 2022 में मणिपुर विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेगी. तैयारी को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) मणिपुर के पार्टी के प्रभारी और पार्टी के वरिष्ठ नेता दौरे पर गए हैं. वहां की स्थिति का जायजा लेंगे फिर संगठन को मजबूत करने की आगे की रणनीति भी तैयार होगी.

ये भी पढ़ें- मांझी-कुशवाहा और सहनी के बाद कांग्रेस ने भी छोड़ा साथ, क्या महागठबंधन को संभाल नहीं पा रहे तेजस्वी?

राजीव रंजन के अनुसार जेडीयू मणिपुर में चुनाव जरूर लड़ेगी. पार्टी ने हाल ही में नॉर्थ-ईस्ट के लिए नॉर्थ ईस्ट एग्जीक्यूटिव काउंसिल (NEEC) का गठन किया है जिसमें अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, मेघालय और मणिपुर राज्य शामिल हैं.

देखें वीडियो

13 सदस्य काउंसिल की टीम बनाई गई है. सेवन सिस्टर वाले राज्यों में अरुणाचल के बाद मणिपुर में जेडीयू का पहले से ही मजबूत संगठन है और उसे धारदार बनाने की कोशिश हो रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का दौरा आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दौरे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चर्चा भी करेंगे.

ये भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव: LJP (R) ने जारी की 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, चिराग ने कहा-'दर्ज करेंगे बड़ी जीत'

कश्मीर के बाद जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष का पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर का यह दौरा अति महत्वपूर्ण है. देश के अलग-अलग राज्यों में जेडीयू का संगठन जमीनी स्तर तक है. संगठन को और आयामों के साथ मजबूत करने के सभी प्रयास राष्ट्रीय अध्यक्ष की प्राथमिकता है. मणिपुर में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव है और पार्टी विधानसभा का चुनाव लड़ेगी.

राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में जेडीयू के प्रतिनिधमंडल का मणिपुर दौरे का उद्देश्य फिलहाल संगठन की मजबूती और पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के कार्यों और वैचारिक पथ से सबको जोड़ना है.

ये भी पढ़ें- JDU के तारापुर उम्मीदवार पर आर्म्स एक्ट से लेकर हत्या के प्रयास का केस

आपको बता दें कि साल 2022 में देश के 7 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिनमें सबसे प्रमुख है देश का सबसे बड़ा सूबा उत्तर प्रदेश. जिस पर सभी सियासी दलों की नज़र है. यूपी के साथ अगले साल के शुरुआत में मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा में भी विधानसभा चुनाव होने हैं जबकि 2022 के अंत में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने हैं.

वहीं, जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मणिपुर विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मणिपुर में भी गठबंधन की कोशिश हो रही है, अगर बात नहीं बनी तो अकेले ही चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- जनसुनवाई के बाद बोलीं परिवहन मंत्री- 'ज्यादा किराया लेने वाले प्राइवेट बस संचालकों पर होगी कार्रवाई'

ये भी पढ़ें- उपचुनाव में लालू के प्रचार करने पर बोले नीतीश, 'जेल से भी तो काम करते ही रहते थे वो'

पटना: जनता दल यूनाइटेड (JDU) की नजर छोटे राज्यों पर भी है. जेडीयू नॉर्थ-ईस्ट राज्य मणिपुर (North-East State of Manipur) विधानसभा चुनाव को लेकर भी जोर-शोर से तैयारी कर रही है. जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन (JDU National Secretary Rajeev Ranjan) के अनुसार पार्टी 2022 में मणिपुर विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेगी. तैयारी को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) मणिपुर के पार्टी के प्रभारी और पार्टी के वरिष्ठ नेता दौरे पर गए हैं. वहां की स्थिति का जायजा लेंगे फिर संगठन को मजबूत करने की आगे की रणनीति भी तैयार होगी.

ये भी पढ़ें- मांझी-कुशवाहा और सहनी के बाद कांग्रेस ने भी छोड़ा साथ, क्या महागठबंधन को संभाल नहीं पा रहे तेजस्वी?

राजीव रंजन के अनुसार जेडीयू मणिपुर में चुनाव जरूर लड़ेगी. पार्टी ने हाल ही में नॉर्थ-ईस्ट के लिए नॉर्थ ईस्ट एग्जीक्यूटिव काउंसिल (NEEC) का गठन किया है जिसमें अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, मेघालय और मणिपुर राज्य शामिल हैं.

देखें वीडियो

13 सदस्य काउंसिल की टीम बनाई गई है. सेवन सिस्टर वाले राज्यों में अरुणाचल के बाद मणिपुर में जेडीयू का पहले से ही मजबूत संगठन है और उसे धारदार बनाने की कोशिश हो रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का दौरा आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दौरे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चर्चा भी करेंगे.

ये भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव: LJP (R) ने जारी की 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, चिराग ने कहा-'दर्ज करेंगे बड़ी जीत'

कश्मीर के बाद जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष का पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर का यह दौरा अति महत्वपूर्ण है. देश के अलग-अलग राज्यों में जेडीयू का संगठन जमीनी स्तर तक है. संगठन को और आयामों के साथ मजबूत करने के सभी प्रयास राष्ट्रीय अध्यक्ष की प्राथमिकता है. मणिपुर में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव है और पार्टी विधानसभा का चुनाव लड़ेगी.

राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में जेडीयू के प्रतिनिधमंडल का मणिपुर दौरे का उद्देश्य फिलहाल संगठन की मजबूती और पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के कार्यों और वैचारिक पथ से सबको जोड़ना है.

ये भी पढ़ें- JDU के तारापुर उम्मीदवार पर आर्म्स एक्ट से लेकर हत्या के प्रयास का केस

आपको बता दें कि साल 2022 में देश के 7 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिनमें सबसे प्रमुख है देश का सबसे बड़ा सूबा उत्तर प्रदेश. जिस पर सभी सियासी दलों की नज़र है. यूपी के साथ अगले साल के शुरुआत में मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा में भी विधानसभा चुनाव होने हैं जबकि 2022 के अंत में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने हैं.

वहीं, जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मणिपुर विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मणिपुर में भी गठबंधन की कोशिश हो रही है, अगर बात नहीं बनी तो अकेले ही चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- जनसुनवाई के बाद बोलीं परिवहन मंत्री- 'ज्यादा किराया लेने वाले प्राइवेट बस संचालकों पर होगी कार्रवाई'

ये भी पढ़ें- उपचुनाव में लालू के प्रचार करने पर बोले नीतीश, 'जेल से भी तो काम करते ही रहते थे वो'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.