ETV Bharat / city

हरिभूषण ठाकुर की बर्खास्तगी की मांगः सदन में हंगामे के बाद विपक्षी नेताओं ने किया राजभवन मार्च - ईटीवी भारत बिहार न्यूज

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (BJP MLA Haribhushan Thakur Bachaul) के खिलाफ विपक्षी विधायकों ने मोर्चा खोल दिया है. विधानमंडल के बजट सत्र के दिन हंगामे के बाद विपक्षी विधायकों ने राजभवन मार्च किया और राज्यपाल को विधायक की बर्खास्तगी की मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा. पढ़ें पूरी खबर..

राजभवन मार्च
राजभवन मार्च
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 6:00 PM IST

पटनाः बिहार के भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के द्वारा मुस्लिमों को लेकर दिए गए बयान का मामला तूल पकड़ चुका है. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी विपक्षी सदस्यों ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया और विधायक की बर्खास्तगी की मांग (Demand for dismissal of Haribhushan Thakur) की. विधानमंडल के दोनों सदनों में हंगामा के बाद विपक्षी विधायक राजभवन पहुंचे और हरिभूषण ठाकुर को बर्खास्त करने संबंधी मांग (Rajbhawan March For dismissal of Haribhushan Thakur) का ज्ञापन सौंपा.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी MLA के बयान पर हंगामा है क्यों बरपा? हरिभूषण ठाकुर ने मुसलमानों को ऐसा क्या कह दिया..

बता दें कि बजट सत्र के दूसरे दिन सोमवार को डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री ने बजट पेश किया. हालांकि, बजट पेश होने के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर नंदकिशोर यादव को धन्यवाद ज्ञापन करना था. लेकिन, विपक्ष ने हंगामा कर दिया. सदन में हंगामे के बाद विपक्ष राजभवन मार्च पर निकला.

इसे भी पढ़ें-मुसलमानों की वोटिंग राइट खत्‍म करने की MLA बचौल की मांग पर विपक्ष हमलावर, BJP ने दी सफाई

पैदल मार्च करते हुए राजभवन पहुंचे विपक्षी विधायकों में से एक राजद विधायक आलोक मेहता ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष से उन्हें न्याय नहीं मिला है. लेकिन, अब वे अपने अभिभावक राज्यपाल से न्याय मांगने राजभवन पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी विधायक ने समाज को तोड़ने वाला बयान दिया है, निश्चित तौर पर उन पर कार्रवाई होगी.

दरअसल, बचौल ने बीते दिनों मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दे दिया था. उन्होंने कहा था कि मुसलमानों से वोटिंग का अधिकार छीन लेना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए. बीजेपी एमएलए ने कहा कि मुसलमानों को 1947 में दूसरा देश मिल गया है वो वहीं चले जाएं. मुसलमान यहां रहेंगे तो उन्हें दूसरे दर्जे के का नागरिक बनकर रहना होगा. बचौल ने मुसलमानों को मानवता का दुश्मन बताया है और कहा है कि वह पूरी दुनिया को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं. इस्लामिक स्टेट बनाने का उनका एजेंडा है.

इसे भी पढ़ें- राष्ट्रगान से नहीं राष्ट्रगीत से हमें तकलीफ.. हम पढ़ते हैं.. सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा: अख्तरुल इमान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटनाः बिहार के भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के द्वारा मुस्लिमों को लेकर दिए गए बयान का मामला तूल पकड़ चुका है. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी विपक्षी सदस्यों ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया और विधायक की बर्खास्तगी की मांग (Demand for dismissal of Haribhushan Thakur) की. विधानमंडल के दोनों सदनों में हंगामा के बाद विपक्षी विधायक राजभवन पहुंचे और हरिभूषण ठाकुर को बर्खास्त करने संबंधी मांग (Rajbhawan March For dismissal of Haribhushan Thakur) का ज्ञापन सौंपा.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी MLA के बयान पर हंगामा है क्यों बरपा? हरिभूषण ठाकुर ने मुसलमानों को ऐसा क्या कह दिया..

बता दें कि बजट सत्र के दूसरे दिन सोमवार को डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री ने बजट पेश किया. हालांकि, बजट पेश होने के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर नंदकिशोर यादव को धन्यवाद ज्ञापन करना था. लेकिन, विपक्ष ने हंगामा कर दिया. सदन में हंगामे के बाद विपक्ष राजभवन मार्च पर निकला.

इसे भी पढ़ें-मुसलमानों की वोटिंग राइट खत्‍म करने की MLA बचौल की मांग पर विपक्ष हमलावर, BJP ने दी सफाई

पैदल मार्च करते हुए राजभवन पहुंचे विपक्षी विधायकों में से एक राजद विधायक आलोक मेहता ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष से उन्हें न्याय नहीं मिला है. लेकिन, अब वे अपने अभिभावक राज्यपाल से न्याय मांगने राजभवन पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी विधायक ने समाज को तोड़ने वाला बयान दिया है, निश्चित तौर पर उन पर कार्रवाई होगी.

दरअसल, बचौल ने बीते दिनों मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दे दिया था. उन्होंने कहा था कि मुसलमानों से वोटिंग का अधिकार छीन लेना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए. बीजेपी एमएलए ने कहा कि मुसलमानों को 1947 में दूसरा देश मिल गया है वो वहीं चले जाएं. मुसलमान यहां रहेंगे तो उन्हें दूसरे दर्जे के का नागरिक बनकर रहना होगा. बचौल ने मुसलमानों को मानवता का दुश्मन बताया है और कहा है कि वह पूरी दुनिया को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं. इस्लामिक स्टेट बनाने का उनका एजेंडा है.

इसे भी पढ़ें- राष्ट्रगान से नहीं राष्ट्रगीत से हमें तकलीफ.. हम पढ़ते हैं.. सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा: अख्तरुल इमान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.