ETV Bharat / city

JDU के नवनिर्वाचित MLC राधाचरण शाह ने कहा- 'पंचायतों में महिलाओं को दिए गए आरक्षण का मिला लाभ' - बिहार न्यूज

बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर हुए एमएलसी चुनाव (Bihar Legislative Council Election) में भोजपुर बक्सर से राधाचरण शाह लगातार दूसरी बार चुनाव जीते हैं. उन्होंने पार्टी के प्रदर्शन पर संतोष जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को महिलाओं के दिए गए आरक्षण का एमएलसी चुनाव में फायदा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

JDU के नवनिर्वाचित MLC राधाचरण शाह
JDU के नवनिर्वाचित MLC राधाचरण शाह
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 5:15 PM IST

पटना: बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के हुए चुनाव में, 24 सीटों में से पांच पर जदयू को जीत मिली है. भोजपुर बक्सर से चुनाव जीतने वाले जदयू के राधाचरण शाह (Radhacharan Shah Won MLC Election from Bhojpur) आज पार्टी कार्यालय पहुंचे और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. इस मौके पर राधाचरण शाह ने कहा कि जदयू को 11 में से 5 सीट पर जीत मिली है. आरजेडी 23 सीट पर चुनाव लड़ी थी, केवल 6 सीटों पर जीत मिली है. उस हिसाब से जदयू का प्रदर्शन खराब नहीं है.

ये भी पढ़ें- बोले शक्ति यादव- उनके प्रत्याशियों को जबरदस्ती हराया गया, पार्टी में भीतरघात नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

'नीतीश कुमार ने पंचायतों में जो 50% महिलाओं को आरक्षण दिया, उसका बहुत लाभ हम लोगों को मिला है. पार्टी जो उम्मीद लगाई थी, उस हिसाब से रिजल्ट नहीं आया है. चुनाव में कभी उम्मीद से ज्यादा भी मिल जाता है, और कभी कम भी मिलता है. लेकिन हम लोग रिजल्ट से संतुष्ट हैं' - राधाचरण शाह, नवविर्वाचित एमएलसी. बता दें कि भोजपुर बक्सर से राधाचरण शाह लगातार दूसरी बार चुनाव जीते हैं.


MLC चुनाव में JDU को 5 सीट: गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों का रिजल्ट (Result of 24 seats of Bihar Legislative Council) एनडीए के लिए एक तरह से झटका है. बीजेपी ने 12 सीटों पर, जेडीयू ने 11 सीटों पर और एक सीट पर पशुपति पारस के लोजपा ने चुनाव लड़ा था. 21 सीटिंग सीट एनडीए की थी, लेकिन आरजेडी ने सीटिंग सीट में सेंधमारी की है. बीजेपी ने 7, जेडीयू ने 5, आरजेडी ने 6, कांग्रेस और रालोजपा(पारस) ने 1-1 सीट पर जीत हासिल की है. वहीं 4 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.

ये भी पढ़ें- MLC Election Result: पटना से RJD के कार्तिकेय कुमार जीते, कार्यकर्ताओं ने जमकर फोड़े पटाखे

ये भी पढ़ें- 'लालटेन' ने कटने से बचा लिया संजय सिंह का 'हाथ'.. मुंगेर में MLC सीट पर RJD के अजय सिंह जीते

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के हुए चुनाव में, 24 सीटों में से पांच पर जदयू को जीत मिली है. भोजपुर बक्सर से चुनाव जीतने वाले जदयू के राधाचरण शाह (Radhacharan Shah Won MLC Election from Bhojpur) आज पार्टी कार्यालय पहुंचे और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. इस मौके पर राधाचरण शाह ने कहा कि जदयू को 11 में से 5 सीट पर जीत मिली है. आरजेडी 23 सीट पर चुनाव लड़ी थी, केवल 6 सीटों पर जीत मिली है. उस हिसाब से जदयू का प्रदर्शन खराब नहीं है.

ये भी पढ़ें- बोले शक्ति यादव- उनके प्रत्याशियों को जबरदस्ती हराया गया, पार्टी में भीतरघात नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

'नीतीश कुमार ने पंचायतों में जो 50% महिलाओं को आरक्षण दिया, उसका बहुत लाभ हम लोगों को मिला है. पार्टी जो उम्मीद लगाई थी, उस हिसाब से रिजल्ट नहीं आया है. चुनाव में कभी उम्मीद से ज्यादा भी मिल जाता है, और कभी कम भी मिलता है. लेकिन हम लोग रिजल्ट से संतुष्ट हैं' - राधाचरण शाह, नवविर्वाचित एमएलसी. बता दें कि भोजपुर बक्सर से राधाचरण शाह लगातार दूसरी बार चुनाव जीते हैं.


MLC चुनाव में JDU को 5 सीट: गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों का रिजल्ट (Result of 24 seats of Bihar Legislative Council) एनडीए के लिए एक तरह से झटका है. बीजेपी ने 12 सीटों पर, जेडीयू ने 11 सीटों पर और एक सीट पर पशुपति पारस के लोजपा ने चुनाव लड़ा था. 21 सीटिंग सीट एनडीए की थी, लेकिन आरजेडी ने सीटिंग सीट में सेंधमारी की है. बीजेपी ने 7, जेडीयू ने 5, आरजेडी ने 6, कांग्रेस और रालोजपा(पारस) ने 1-1 सीट पर जीत हासिल की है. वहीं 4 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.

ये भी पढ़ें- MLC Election Result: पटना से RJD के कार्तिकेय कुमार जीते, कार्यकर्ताओं ने जमकर फोड़े पटाखे

ये भी पढ़ें- 'लालटेन' ने कटने से बचा लिया संजय सिंह का 'हाथ'.. मुंगेर में MLC सीट पर RJD के अजय सिंह जीते

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.