पटना : सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. मानसिन रूप से कमजोर एक युवक ने नीतीश कुमार को मुक्का मारा. ये हमला बख्तियारपुर में हुआ. सीएम अपने निजी कार्यक्रम के तहत बख्तियारपुर गए थे, जहां उनपर ये हमला हुआ. सीएम नीतीश कुमार पर हमले की घटना के बाद हड़कंप मच गया. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात जवानों ने फौरन उस सिरफिरे शख्स को पकड़ लिया. सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी युवक को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें - बख्तियारपुर में CM नीतीश कुमार पर हमला, सिरफिरे युवक ने मारा मुक्का
नीतीश कुमार पर हमला को लेकर उठते सवाल : सवाल उठता है कि नीतीश कुमार की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई. कहने के लिए तो सीएम नीतीश को Z+ सिक्यूरिटी मिली है. पर रविवार की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सवाल यह कि युवक नीतीश कुमार के नजदीक कैसे पहुंचा? उससे भी बड़ा सवाल यह है कि अगर सिरफिरे युवक के पास कोई हथियार होता तो? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि अगर उस युवक के पास हथियार होता तो बड़ा हादसा जरूर हो जाता.
पहले भी हुए हैं नीतीश कुमार पर हमले : ये पहला वाक्या नहीं है जब सीएम नीतीश कुमार पर हमला हुआ हो. आए दिन जब भी वह जनसभाओं को संबोधित करते हैं तो हो-हल्ला और काला कपड़ा दिखाने के मामला सामने आते रहता है. 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी सीएम नीतीश पर हमला हुआ था. नीतीश कुमार मधुबनी के हरलाखी में रैली को संबोधित कर रहे थे तभी उनके ऊपर प्याज और पत्थर का टुकड़ा फेंका गया था.
ये भ पढ़ें - भारी सुरक्षा के बावजूद नीतीश कुमार पर हमला, जानिए कौन है हमलावर?
कौन है नीतीश पर हमला करने वाला युवक : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर बख्तियारपुर में उसवक्त हमला हुआ जिस वक्त वो स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्रायाजी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर रहे थे. एक युवक मंच पर चढ़ा और सीएम के कंधे के दाहिने तरफ वार किया. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया. हमला करने वाले युवक की पहचान 32 वर्षीय शंकर उर्फ छोटू के रूप में हुई है. वह बख्तियारपुर के अबू महमदपुर का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है. परिजनों ने भी स्वीकार किया है कि वह मानसिक तौर पर अस्वस्थ है. उसकी सोना-चांदी की दुकान है. पुलिस के मुताबिक उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है. कुछ साल पहले वह दो मंजिला छत से कूद गया था और एक बार फांसी लगाकर खुदकुशी की भी कोशिश की थी. उसकी पत्नी छोड़कर चली गई है और वह अपने बच्चों के साथ अलग रहती है.
नीतीश कुमार ने दिखाई दरियादिली : जिस वक्त सीएम नीतीश कुमार पर हमला वो सहम गए. उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया. हालांकि पलक झपकते ही सुरक्षावलों ने आरोपी युवक को धर दबोचा. उसे पीटने लगे. नीतीश कुमार इस दौरान युवक को मारने से मना करते दिखे. यही नहीं नीतीश कुमार ने यह भी निर्देश दिया है कि आरोपी युवक पर कोई दंडात्मक कार्रवाई ना हो. साथ ही कहा है कि उससे बतचीत कर उचित इलाज मुहैया करायी जाए.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP