पटनाः साउथ सिनेस्टार अल्लु अर्जुन और रश्मिका मंदाना की सुपरहिट फिल्म पुष्पा (Allu Arjun Rashmika Mandanna Pushpa Movie) की खुमार अभी लोगों से उतरा भी नहीं कि अब इसका भोजपुरी वर्जन (pushpa bhojpuri version) जलवा दिखा रहा है. यह वर्जन होली के भोजपुरिया बयार के लिए लाया गया है. इसमें ना तो अल्लु अर्जुन हैं और ना ही रश्मिका मंदाना लेकिन पुष्पा और श्रीवल्ली दोनों का भोजपुरिया अवतार जरुर दिख रहा है.
इसे भी पढ़ें- खेसारी-प्रियंका के 'भतीजवा के होली..' गाने ने रंगारंग किया माहौल, देखें जबरदस्त केमिस्ट्री
जी हां, होली के नजदीक आते ही माहौल अभी से ही रंगारंग हो चुका है. होली को लेकर रोज नए-नए गाने लांच हो रहे हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री इसमें काफी आगे है. हम बात पुष्पा और श्रीवल्ली के भोजपुरी वर्जन की कर रहे हैं, जिसमें पुष्पा के रुप में गायक और एक्टर नीलकमल सिंह नजर आ रहे हैं, वहीं एक्ट्रेस सृष्टि उत्तराखंडी भोजपुरिया श्रीवल्ली (Nilkamal Singh Srishti Uttarakhandi) के रूप में कमाल लग रही हैं.
ये भी देखें- 'नाभि के तोहर नथिया' ने उड़ाया गर्दा, निरहुआ-आम्रपाली का रोमांस देख छूट जाएगा पसीना
नीलकमल सिंह ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड इस गाने को 48 घंटे के भीतर करीब 15 लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो के व्यूज दनादन भाग रहे हैं. इस गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. "होली में मोर काम कैसे चली...गली में आबs में ए श्रीवल्ली. हम तोहर पुष्पा तु हमर कली..गली में आबs में ए श्रीवल्ली"
ये भी देखें- समर सिंह और श्वेता महारा के बीच रंग डालने को लेकर नोंक-झोंक, फगुआ बयार में देखें एक्ट्रेस का हॉट अवतार
इस गाने में पुष्पा मूवी के एक्टर और एक्टर के नाम ही केवल कॉपी नहीं किए गए हैं बल्कि स्टाइल और स्टेप्स भी हूबहू उतारे गए हैं. खासकर श्रीवल्ली के रूप में सृष्टि उत्तराखंडी पियोर साउथ की लड़की लग रही हैं. वहीं वेशभूषा..वहीं चाल ढाल. नीलकमल सिंह का भी इस गाने में शानदार प्रदर्शन हैं. दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
ये भी देखें- MMS के बाद त्रिशाकर मधु का नया वीडियो वायरल, 'कच्चा बादाम' पर हिलती कमर देख फैंस बेकाबू
बता दें कि पुष्पा का हिंदी वर्जन बॉलीवुड में दिसंबर के महीने से ही लाइमलाइट में छाया हुआ है. सोशल मीडिया पर भी पुष्पा का क्रेज खूब देखने को मिला है. गाने हों या डायलॉग मीम्स हो या फिर रिमिक्स हर जगह पुष्पा का ही चार्म देखने को मिला है. पुष्पा से जुड़े डायलॉग और गाने इतने पॉपुलर हुए कि उसके रिमिक्स और रीमेक बनते जा रहे हैं. नीकमल और सृष्टि का यह रीमेक भी इसी का उदाहरण है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP